BSSTET Online form 2023 Answer key Download

Teacher Recruitment के लिये BSSTET online form 2023 भरने के लिए Notification जारी किया गया है ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना द्वारा 09-08-2023 को Bihar Board द्वारा वर्ष 2023 में होने वाले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(BSSTET) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए परीक्षा ली जाएगी ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में आप Bihar BSSTET 2023 online form से संबंधित सभी जाकारी को detail में बताया है । जैसे , Eligibility criteria , total Vacancy , Syllabus आदि को नीचे विस्तृत जानकारी दिया है ।

Bihar BSSTET Online form 2023 details in hindi

Application Begins02-12-2023
bihar stet online form Last date27-12-2023
Bihad stet Admit Card Available16-02-2024
bihar stet Exam date23-24 feb 2024
Download Answer key18 April 2024
bihar bsstet exam 2023

Bihar stet Exam form 2023 को भरने में कितना फॉर्म फी लगाने वाला है उसके बारे में जान लेते है ।

Application Form Fee

श्रेणीपेपर 1 अथवा पेपर 2
एक पेपर के लिए
पेपर 1और पेपर 2
दोनों पेपर के लिए
UR/EWS/OBC960/-1440/-
SC/ST/HP760/-1140/-

Bihar BSStet online form 2023 eligibility criteria

  • बिहार का निवासी होना अनिवार्य है ।
  • पेपर 1 के लिये 50% अंक के साथ स्नातक उतीर्ण होना चाहिए ।
  • बीएड की डिग्री दोनो पेपर के लिये होना अनिवार्य होना चाहिए ।

Bihar BSStet Age limit 2023

  • Minimum : 21 years
  • Maximum Age
    • UR/EWS :- 37 years (Male Candidate
    • Female For UR/EWS :- 40 YEARS
    • OBC /EBC :- 40 Years ( Male /female )
    • SC/ST :- 42 Years (Male /Female )

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की विधि

BIHAR STET 2023 Online form तीन Step में पूरा होगा ।

  • पंजीकरण ( Registration )
  • परीक्षा शुल्क जाम करना
  • फॉर्म भरना

#Step 1 पंजीकरण (Registration ) :- रेजिस्ट्रेशन काटने के लिए इस लेख के नीचे जाने पर क्लिक मिल जाएगा जहाँ से आप रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जायेंगे । मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे । आपके मोबाइल और आवेदन अपनी संबंधी सूचनाओं भरने एवं सम्मिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करने के आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर यूजर आईडी ऑन पासवर्ड भेजा जाएगा ।

Bihar STET Online form 2023

#Step 2 : प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से login करने के बाद फॉर्म भरने से पहले Payment करना है ।

#Step 3 : payment करने के बाद फिर से लोगिन करना है । उसके बाद आपका फॉर्म खुल जायेगा । जहाँ आपको दस्तावेज अपलोड करने और शैक्षणिक विवरण भरना है ।

फ़ोटो और हस्ताक्षर : फ़ोटो का साइज 20 kb से 50 kb के बीच , बैकग्राउंड सफेद और हस्ताक्षर का साइज 10kb से 30kb तक होना चाहिए ।

क्या क्या Document अपलोड करना है

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • B.Ed का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता यदि हो तो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र

Note :- सभी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए ।

Bihar BSstet 2023 total seat

बिहार Stet नोटिफिकेशन में सीट की संख्या के बारे में कोई जानकरी अभी तक नही दिया गया है । मीडिया रिपोर्ट की माने तो लगभग 2 लाख के आस पास रहने वाली है ।

Bihar BSSTET Online form 2023 Direct link

Download AnswerkeyClick Here
BSSTET Admit Card Download Click here
Dummy Admit CardClick here
UNPAID CANDIDATE LISTClick here
Bihar BSSTET Apply onlineClick here
Notification DownloadClick here
Bihar BSStet SyllabusClick here
Join Telegram Group Click here
Join WhatsApp Group Click here

Bihar BSSTET 2023 Online Form से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

BSSTET Exam date 2024
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment