Bihar b.Ed Previous year question paper in hindi & english

यहा Bihar B.Ed Previous Year question paper in hindi या English में Pdf को Free में Download कर सकते है ।

अगर आप बिहार के सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज से बीएड करना चाहते है तो आपको Bihar B.ed Entrance exam उतीर्ण होना अनिवार्य है । अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांक के आधार पर कॉलेज दिया जाता है । किसी भी एग्जाम में अच्छा अंक लाने में उसका सिलेबस और पिछले सालों के प्रश्न पत्र अहम भूमिका निभाता है । इसलिए बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल जरूर करें।

EducationCareZone.Com के इस लेख में आपको Bihar Bed entrance exam question paper के अलावा इसके Exam Pattern और Selection Process के बारे में विस्तार से समझाया है । अतः इस लेख को पूरा अवाश्य पढ़े । आइये बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण

bihar b.ed entrance exam question paper details in hindi

Exam NameBihar CET-B.Ed examination
Organisation NameLALIT NARAYAN MITHILA UNIVERSITY
Exam ModeOffline
Application Modeonline
Negative MarkingNo
Exam levelstate level

Bihar CET B.ed examination question paper के पीडीएफ डाऊनलोड लिंक नीचे दिया गया है । अब आपको इस परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने वाले है उसके बाद क्वेश्चन पेपर के पैटर्न के बारे में जानेंगे ।

Bihar B.ed Exam Pattern

  • Bihar B.ed Entrance exam में प्रश्न हिंदी अंग्रेजी दो भाषा मे पूछे जाते है । अगर कोई त्रुटि होती है तो उसे अंग्रेजी भाषा के आधार पर मान्य होगा ।
  • सभी प्रश्नों के लिए सामान अंक दिये जाते है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिए एक ही सही उत्तर दिया गया है ।
  • यदि आपको ऐसा लगे कि किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर सही है , तो उस उत्तर को अंकित करें , जो आपको सबसे उपयुक्त लगे ।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ पूछे जाते हैं
  • अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न का जबाब गलत दिया जाता है तो उसके लिए कोई अंक काटे नही जायेगा । यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं कि जाती है ।
  • अभ्यर्थियों को 2 घटें में कुल प्रश्न 120 हल करना होता है । हिंदी और संस्कृति के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अग्रेजी भाषा मे दिये जाते है।

Bihar Bed question paper Pattern

विषयप्रश्नों की संख्या
General English Comprehension15
सामान्य हिंदी15
रीजनिंग25
सामान्य जानकारी
40

#01 Bihar Bed entrance exam question paper को 5 खंडों (Section ) में बाट दिया जाता है । प्रत्येक खंड में अलग-अलग विषयों से प्रश्न पीछे जाते है । प्रश्नों की संख्या के बारे में हमने ऊपर तालिका में बताया है ।

#02 रफ पेज अलग से नहीं दिया जाता है ।बल्कि आपके प्रश्न पत्र के साथ ही उपलब्ध कराया जाता है । प्रश्न पुस्तिका अनुक्रम A,B,C, और D में आती है । अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका दोनो सामान होना अनिवार्य है ।

#03 ओएमआर शीट में रोल नंबर और प्रश्न पुस्तिका संख्या सही से भरे । अन्यथा आपका ओएमआर शीट निरस्त कर दिया जाता है ।

👉Bihar B.Ed entrance exam online Form 2024
👉Bihar B.Ed Entrance Exam Syllabus 2024

Bihar B.ed question paper Pdf Download in hindi

YearDownload link
Bihar B.ed 2022 Question PaperClick here
Bihar bed question paper 2021 pdf download in hindiClick here
Bihar bed question paper 2020Click here
Bihar bed question paper 2019 pdfClick here
2018 Bihar B.ed Question paper pdfClick here

bihar b.ed common entrance test 2024

अगर आप बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको Pratice Test देना चाहिए । ताकि आप अच्छे अंकों से उतीर्ण हो । अच्छे नंबर आने के कारण आपको सरकारी कॉलेज मिल सके । नीचे हमने अपने व्हाट्सएप्प एवं टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया है आप जुड़ जाए ताकि आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकरी समय रहते मिल सके साथ ही नोट्स और बुक्स का पीडीएफ भी प्राप हो सके ।

क्या बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

नहीं , बिहार बीएड एंट्रेन्स एग्जाम ओएमआर शीट पर कराई जाती है । साथ ही इसमे कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है ।

बिहार एंट्रेन्स एग्जाम में कितने प्रश्न पूछे जाते है ?

120 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाते है ।

Bihar entrance exam में question paper का सिलेबस क्या है ?

हिंदी , अंग्रेजी , रीजनिंग , सामान्य ज्ञान , टीचिंग लर्निंग

क्या Bihar B.ed previous year question paper in hindi का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ?

हां , आप यह से बिहार बीएड एंट्रेन्स एग्जाम के पीछे सालों के प्रश्न पत्र फ्री में डाऊनलोड कर सकते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment