इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल एग्जाम 2024 : आवेदन शुरू

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन होने की तारीख की तारीख की घोषणा कर दिया है । इसके बारे में विस्तार से जानकरी इस लेख में दिया गया है ।

Application Begin28/03/2024
Last date04/04/2024
Admit card date Before Exam
Exam Dateas per schedule

Application fee

शुल्कराशि (रुपये)
परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क150
परीक्षा आवेदन-पत्र का शुल्क150
परीक्षा शुल्क260
लोकल लेवी480
अंक-पत्र शुल्क170
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क170
प्रव्रजन (Migration) प्रमाण-पत्र शुल्क170
ऑनलाईन शुल्क (रू 30/-)30
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क1430
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क340
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क400
  1. रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में:- पूर्ववर्ती सत्र के जिस विद्यार्थी का इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 / इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उस पर संबंधित विद्यार्थी का फोटो का साईज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है :-

(i) फोटो का साईज एवं प्रकार :-

Image Size :- 35 mm X 30 mm का हो। (400-500 KB के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो)

Head Size/Face Size:- 25 mm X 20 mm

Background:- Plain White or Light Green

ii) स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट (3.5cm width x 1 cm height) में हो तथा आकार 5-20 KB से अधिक न हो।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 : आवेदन कैसे करें

(i) समिति का पोर्टल http://seniorsecondary.biharboardonline.com खोलेंगे।

(ii) तत्पश्चात Click Here For Intermediate Compartmental And Special Examination, 2024 पर क्लिक करेंगे।

  • (iii) क्लिक करने के उपरांत शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर कॉलेज / +2 स्कूल को लॉग-इन करेंगे।

ई (iv) लॉग-इन करने के उपरांत Exam Module पर क्लिक करेंगे तथा उसके बाद Exam Form पर क्लिक न करेंगे। ↓

(v) Exam Form में Make Payment पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात Faculty (संकाय) तथा Category (Regular/Private/Ex/ Improvement/ Compartmental/Qualifying) का चयन कर उन्ही छात्रों का Payment करेंगे, जिनका परीक्षा फार्म भरना हों ↓

(vi) Payment करने के उपरांत Exam Form/Payment Status पर जाएँगे, जिस आवेदन का Payment – Success होगा, उसका ही Exam Form का Edit/View Option दिखेगा। तत्पश्चात Edit/View Option र पर जाकर Verify करते हुए Exam Form सबमिट करेंगे।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 : Online link

Online applyClick here
Download NotificationClick Here
telegram GroupClick here
WhatsApp GroupClick here
official websiteClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment