अगर आप SSC JHT Syllabus in Hindi या English का pdf यहा से Download कर सकते है ।
Staff Selection Commission द्वारा SSC Junior Hindi Translator 2024 के लिये आवेदन मांगे है । आपने आवेदन किया है तो आपको SSC Junior Hindi translate Syllabus 2024 को देख लेना जरूरी है । साथ ही SSC JHT exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकरी इस लेख में दिया गया है ।
EducationCareerZone.com अपने इस लेख में एसएससी जे एच टी सिलेबस के अलावा एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया को विस्तार से एक एक करके समझाया है । अतः इस लेख को पूरा पढ़े ।
SSC JHT Syllabus Details in hindi
Exam Name | SSC Junior hindi translate |
Negative Marking | Paper 1 :- 0.25 Marks Paper 2 :- No |
Exam mode | Paper1 :- Online Paper2 :- Offline |
Exam Duration | 2 hours 40 minutes Each Paper |
Total marks | 200 Each Paper |
SSC Junior Hindi translator Syllabus 2023 in hindi के बारे में जानने से पहले एग्जाम पैटर्न , क्वेश्चन पेपर और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेते है ।
SSC JHT (Junior Hindi translator ) Exam Pattern 2024
विषय | प्रश्नों की संख्या |
सामान्य हिंदी | 100 |
सामान्य अग्रेजी | 100 |
- SSC JHT Paper 1 में कुल 200 वस्तुनिष्ठ बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है ।
- हल करने के लिये 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है ।
- इसमे नेगेटिव मार्किंग भी है । एक प्रश्न गलत होने पर 0.25अंक काट लिये जाते है आपके प्राप्त अंको में से ।
- पेपर 2 में उत्तरपुस्तिका पर सिर्फ अपना रोल नंबर सही सही लिखना होता है ।
- पेपर 2 चूंकि ऑफलाइन होती है जिसमे आपको उत्तरपुस्तिका पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , नाम , पत्ता आदि न लिखे ।
SSC JHT Selection process 2024
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन में चयन प्रक्रिया की बात करे तो आपको बता दे कि कई चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है । जो इस प्रकार है ।
- कंप्यूटर बेस परीक्षा CBT Exam
- लिखित परीक्षा ( descriptive )
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification )
#CBT EXAM ssc jht CBT exam में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है । ssc JHT CBT exam Syllabus के बारे में आगे विस्तार से चर्चा किया गया है ।
#Descriptive इसमे आपको एक लेख या एक पत्र लिखना होता है । इसमे कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है ।
#Document Verification इस उन अभियार्थी के लिये होता है जो दोनों परीक्षा पास कर जाते है । इसमें नोटिफिकेशन के अनुसार दीये मांगे गए दस्तावेज को दिखाना होता है । साथ ही एक फोटोकॉपी देना भी होता है ।
SSC JHT Syllabus in Hindi 2024
चूंकि ssc JHT exam में दो परीक्षा कराई जाती है । इसलिए नीचे जानेंगे कि किसमे कितने प्रश्न किस टॉपिक से पूछे जाते है ।
SSC JHT Paper 1 Syllabus
सामान्य हिंदी ( General Hindi ) और सामान्य अग्रेजी ( General English
- अभियर्थियों को भाषा की समझ को परखने के लिये हिंदी या अंग्रेजी में प्रश्न तैयार किया जाता है ।
- हिंदी या अग्रेजी भाषा को सही उच्चारण में पढ़े जाने और समझ से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।
- भाषा की सटीक समझ
- भाषा को प्रभावित ठंग से लिखने की क्षमता
SSC Junior Hindi Translator General Hindi Syllabus
- व्यकारण और भाषा रचना
- मोहवारे
- अनेक शब्द के एक शब्द
- समास
- पर्यवाची शब्द
- संज्ञा से अवयव तक
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
- वन वर्तनी उच्चारण
SSC Junior English translator General English Syllabus:-
- Indonims and Synonyms
- Voice ( Active voice and. Passive voice )
- Error Spoting
- Sentence Structure
- Sentence improvement
- Direct and indirect
- Irom and Phrase
- Correct use of words
- Split mistake
SSC JHT Paper 2 Syllabus 2024 in Hindi
- इसमे दो पैसेज पूछे जाते है । पहला पैसेज को हिंदी में होते है जिसे अग्रेजी में लिखना होता है और दूसरे को जो अंग्रेजी में होता है उससे हिंदी में लिखना होता है ।
- हिंदी या अग्रेजी किसी एक भाषा मे निबंध लिखने होता है ।
- निबंध में व्यकारण पर अधिक ध्यान दिया जाता है ।
SSC JHT Syllabus 2024 Download Pdf
Subject | |
General Hindi | Click here |
General English | Click here |
SSC JHT Exam Syllabus 2024 के बारे में विद्यार्थियों द्वारा अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या ssc JHT Syllabus का Pdf Download कर सकते है ।
हा , इस लेख में ssc jht exam syllabus को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है ।
Ssc jht में age limit कितनी है
इसमे अभियर्थियों को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 वर्ष तक के अभियार्थी फॉर्म भर सकते है ।
SSC Junior Hindi Translator eligibility क्या है ?
Ssc JHT के लिये Master’s degree हिंदी या अग्रेजी में होना अनिवार्य है ।
SSC JHT Sarlary कितनी है ?
Ssc Junior hindi translator की सैलरी 35400 से 112400 के बीच होती है