Ssc Delhi Police head constable syllabus in hindi 2024 pdf Download

SSC Delhi police head constable syllabus in hindi का pdf download कर सकते है । General Awareness | Mathematics | General Science | Reasoning

एसएससी ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन मांगा है । अगर आप इसकी तैयारी कर रहे है तो आपको Ssc Delhi police head constable Syllabus in hindi की जानकारी होनी चाहिए । जिससे आपकी तैयारी में कोई कमी न रह जाय ।

इस लेख में ssc delhi police Head constable Assistant wireless operator Syllabus या SSC Delhi Police Head constable Tele printer operator Syllabus के बारे EducationCareerZone.com के द्वारा विस्तार से समझने गया है । साथ ही ssc delhi police head constable exam pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी दिया गया है ।

Ssc delhi police head constable syllabus details in hindi 2024

परीक्षा कराने वाली संस्थाStaff Selection Commission
Age limit18 – 27 years
फॉर्म भरने का तरीकाonline
परीक्षा मोडऑनलाइन
प्रश्नों की संख्या100
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
Educational Qualification10+2( गणित या साइंस )
या
Mechanic-cum-
Operator Electronic Communication System inTrade (NTC )
ssc delhi police head constable awo/tpo syllabus

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 के बारे में जानने से पहले इसके सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेना भी जरूरी है ताकि अपनी तैयारी में कोई कमी न राह जाये ।

SSC Delhi Police head constable Selection Process in hindi

इसके सिलेक्शन प्रकिया 6 चरणों मे पूरी की जाती है ।

  • Written test ( CBT TEST )
  • Physical Test
  • Trade Test
  • Typing test
  • Basic Computer Functions Test
  • Document verification

#1 पहला चरण एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है । जिसमे सभी अभियार्थी शामिल होते है । ।

#2 दूसरा चरण कंप्यूटर टेस्ट में पास उपलब्ध सीट से 20 गुना का चयन दुसरे चरण के लिये किया जाता है । जिसमें फिजिकल टेस्ट लिया जाता है ।

#3 तीसरा चरण :- ट्रेड संबंधित टेस्ट लिये जाते है जो सिर्फ क्वालीफाई होते हैं ।

#4चौथा चरण :- टाइपिंग टेस्ट जिसमे 15 मिनट में 1000 Word टाइप करने होते है । यह सिर्फ पास करना होता है मेरिट में इसके अंक नहीं जोड़े जाते है ।

#5 पांचवा चरण :- कंप्यूटर को ऑपरेट करने आता है या नहीं इसकी जांच की जाती है जिसमें MS वर्ड की जानकारी , किसी फ़ाइल को एडिट करना , पैराग्राफ , सेटिंग प्रिंटिंग आदि का टेस्ट किया जाता है ।

#6 छठा चरण :- इस चरण में दस्ताबेज को जांच की जाती है । जो नोटिफिकेशन में गए दिशा निर्देश पर आधारित होता है ।

ssc delhi police head constable Exam Pattern in hindi

विषय
Subject
प्रश्नों की संख्या
General Awareness20
General Science25
Mathematics25
Reasoning20
Computer Fundamentals, MS Excel, MS
Word, Communication, Internet, WWW
and Web Browsers etc
10
(AWO/TPO) ssc delhi police head constable exam Syllabus in hindi
  • AWO/TPO Ssc Delhi police Constable Exam Syllabus को 5 भागों में बांटा गया है ।
  • Ssc delhi police constable exam 2024 में सभी एक प्रश्न के लिये एक अंक दिये जायेंगे ।
  • AWO/TPO SSC Delhi police Constable Written exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है ।
  • Ssc Delhi Police question paper Syllabus in hindi में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं और हिंदी और इंग्लिश भाषा में पूछे जाते हैं अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह इंग्लिश भाषा में लिखित प्रश्न को मान्यता दिया जाता है ।

(AWO/TPO) SSC Delhi Police Head Constable Syllabus in hindi

Delhi police head Constable General Awareness Syllabus :-

  • कर्रेंट अफेयर्स
  • भारत और उनके पड़ोसी देश के संबंध इतिहास , भूगोल , संस्कृति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न पूछे जाएंगे
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान

General Science :-

Physics :-

  • गुरुत्वाकर्षण
  • न्यूटन का गति का नियम
  • गति
  • दबाव
  • माप की इकाइयाँ
  • ध्वनि
  • गर्मी और तापमान
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • चुम्बकत्व
  • ओम का नियम
  • संख्या प्रणाली
  • फाइबर प्रकाशिकी
  • संचार का तरीका

Chemistry :-

  • दैनिक जीवन से जुड़े रसायन
  • आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले रसायन
  • महत्वपूर्ण उत्प्रेरक
  • प्रतिक्रियाएं रसायनों के वाणिज्यिक अनुप्रयोग
  • रासायनिक और भौतिक परिवर्तन
  • परिभाषा आधारित प्रश्न
  • अम्ल (सल्फ्यूरिक अम्ल हाइड्रोक्लोराइड )
  • परमाणु संख्या
  • तत्व और उनके प्रतीक
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री

Delhi police head Constable Mathematics Syllabus

  • सरलीकरण (Simplification )
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ- हानि और छूट
  • समय और दूरी
  • दूरी और कार्य
  • बीजगणित ( समीकरण ,सर्ड , सूचकांक , रेखांकन )
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • डेटा व्यख्या ( Data Interpretation )
  • अनुक्रम और श्रृंखला ( Sequence and Series )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( Permutation and Combination )

Ssc Delhi Police head Constable Reasoning Syllabus :-

  • गैर मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning (Figures ),
  • सादृश्य ( Analogy )
  • अल्फान्यूमैरिक सीरीज
  • नंबर सीरीज
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • कोडिंग डिकोडि
  • तार्किक तर्क (Logical reasoning )
  • इनपुट आउटपुट Input-Output,
  • रक्त संबंधित प्रश्न ( Blood Relations )
  • न्यायशास्त्र ( Syllogisms )
  • तालिका (Table )
  • निर्देश/रैंकिंग टेस्ट (Directions/Ranking Test )
  • वेंन आरेख (Venn Diagrams )
  • बैठने की व्यवस्था ( Seating Arrangement )
  • कोडेड असमानताएं ( Coded Inequalities )
  • डेटा पर्याप्तता ( Data Sufficiency )

SSC Delhi Police Head Constable Computer Fundamentals Syllabus :-

  • Elements of Word Processing
    • Word Processing basics
    • Opening and closing Documents
    • Test Creation
    • Formatting the Test and it’s Presentation features
  • MS Excel
    • Elements of Spread sheet
    • Editing of Cells
    • Function
    • Formulas

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 से अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi के बारे में कई ऐसे सवाल पूछे जाते है । जिसकी जानकारी नीचे दिया गया है ।

FAQ

Delhi police head Constable का Syllabus डाउनलोड कैसे करे

इस लेख में एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।

Delhi police awo/tpo syllabus pdf क्या है ?

दिल्ली पुलिस एग्जाम 2024 AWO/TPO के सिलेबस को विस्तार से समझाया गया है । इस लेख को पूरा पढ़े।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सैलरी कितनी होती है ?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सैलरी 25500-81100 रुपये के बीच होती है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment