SSC CGL General Awareness Mock test Paper 003

31

14/07/2023 (11:45 AM - 12:45PM ) SSC CGL Exam 2023 Tier 1 General Awareness Question Paper

1 / 24

निम्नलिखित में से कौन सी भाषा तिब्बती -बर्मी भाषा परिवार से संबंधित है ?

2 / 24

के . ए . नजीब बनाम भारत संघ का मामला निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित है  ?

3 / 24

IBEF 2021 के अनुसार भारतीय औषधि उद्योग मात्रा के आधार पर दुनिया में _______ स्थान पर है ।

4 / 24

1528 में चंदेरी के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी ?

5 / 24

दिए गए विकल्पों में से असत कथन का चयन कीजिए ।

6 / 24

निम्नलिखित में से हिमालय के किस उपखंड में कंचनजंगा पर्वत स्थित है ?

7 / 24

शकूर खान और पंडित राम नारायण जैसे संगीतकारों ने निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाय ।

8 / 24

नृत्याचार्य पुरस्कार , संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान से सम्मानित गुरु विपिन सिंह किस शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध थे  ?

9 / 24

निम्नलिखित में से कौन सा लाल सवाल है  ?

10 / 24

_______ का दासकथिया नृत्य ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं ( घटनाओं ) को चित्रित करते हुए दो पुरुषों द्वारा किया जाने वाला आदिवासी नृत्य है ।

11 / 24

आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के उदय से पहले भारतीय निर्यात में प्रमुख रूप से _______ जैसे निर्माण शामिल थे ।

12 / 24

2020 ओलंपिक खेलों का आयोजन स्थल  ______ था ।

13 / 24

' मृच्छकटिका ' नाटक निम्नलिखित में से किस किसने लिखा था  ?

14 / 24

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय संविधान में ' रिपब्लिक ( गणतंत्र ) ' शब्द का अर्थ बताता है  ?

15 / 24

फिशर के मात्रा सिद्धांत को उनके द्वारा _____ के रूप में दिए गए प्रसिद्ध समीकरण के माध्यम से समझाया गया है ।

16 / 24

उत्तर पश्चिम भारत में पठानों ने किसके नेतृत्व में लाल कुर्ती (रेड शर्ट ) के नाम से मशहूर 'खुदाई खिदमतगार ' संस्था की स्थापना की थी ?

17 / 24

निम्नलिखित में से किसकी स्थापना 1875 में मुंबई में हुई थी ?

18 / 24

एक तत्व X की परमाणु संख्या क्या होगी जो आवर्त 2 और समूह 17 में उपस्थित है ?

19 / 24

______  हवा, प्रकाश ,नामी या भोजन को खराब करने वाली जीवाण्विक क्रिया के संपर्क में आने पर वसा और तेलों के पूर्ण या अपूर्ण ऑक्सीकरण या जल अपघटन की प्रक्रिया है ।

20 / 24

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 कब मनाया गया ?

21 / 24

भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में लगातार किन दो वर्षों में कोई मुख्य अतिथि नहीं आया ?

22 / 24

न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार किसके पास है ?

23 / 24

निम्नलिखित में से किस राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र में 36वे में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था

24 / 24

लाइनस कार्ल पॉलिंग को ' रासायनिक आबन्ध की प्रकृति और जटिल पदार्थो की संरचना की व्याख्या के लिए इसके अनुप्रयोग के क्षेत्र में उनके शोध ' के लिए रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार कब मिला था ?

Your score is

The average score is 36%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment