ITBP Constable Drive Syllabus 2023 pdf Download

ITBP Constable Drive Syllabus का pdf hindi और English में Download कर सकते है।

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स ने कांस्टेबल ड्राइव के पोस्ट के लिए आवेदन की मांग की है । अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन किया है तो आपको ITBP Constable Drive Entrance exam Syllabus के बारे में जानना चाहिए। ITBP Constable Drive Exam Syllabus में सामान्य ज्ञान , गणित , हिंदी , इंग्लिश और ट्रेड संबंधित प्रश्नों की विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में ITBP Constable Drive 2023 Exam Syllabus के साथ – साथ एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकरी दिया है । आइये इस परीक्षा के बारे में सब कुछ जानते है ।

ITBP Constable Drive Syllabus 2023 Details

परीक्षा कराने वाली संस्थाइंडो तिब्बत बॉर्डर पोलिकर फ़ोर्स
पोस्ट का नामकॉन्स्टेबल ड्राइवर
आयु सीमा21 से 27 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यतामैट्रिकुलेशन (10th) पास + ड्राइविंग लाइसेंस
लिखित परीक्षाऑफलाइन

ITBP Constable Drive Exam 2023 में ऑफलाइन कराई जाएगी । लिखित परीक्षा देने से पहले आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET ) और फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST ) पास करना अनिवार्य होता है । अगर कोई अभ्यर्थी पास नहीं करता है तो वह लिखित परीक्षा में शामिल नही हो सकता है । लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में जाने से पहले PST और PET के बारे में जान लेते है ।

Physical Efficiency Test

  • यह सिर्फ Qualifying Nature का होता है ।
  • इसमें अभ्यर्थियों को 1.6किलोमीटर की दौड़ 7:30 मिनट के अंदर पूरा करना होता है ।
  • साथ ही अभियर्थियों को 11 फिट लॉन्ग जम्प और सारे 3 फीट हाई जंप भी पास करना होता है ।
  • हाई जंप और लॉन्ग जॉब पास करने के लिए तीन तीन बार चांस दिए जाते हैं ।
  • अगर अभ्यर्थी किसी कारण बस तीन बार में इसे पास नहीं करता है तो आगे के लिए क्वालीफाई नहीं होता ।

Physical Standard Test (PST)

  • PET पास करने के बाद अब अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस देखा जाता है ।
  • फिजिकल फिटनेस में हाइट और चेस्ट की माप की जाती है । हाइट 162.5 Cms से 170 Cms के बीच और चेस्ट 76 Cms से 80 Cms के बीच होनी चाहिए ।
  • हाइट और चेस्ट में छूट लेने के लिए आपको सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होता है ।
  • आपकी आखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए ।

अब आपको ITBP कांस्टेबल ड्राइव एग्जाम जी ऑफलाइन होती है । उसके सिलेबस के बारे में विस्तार से नीचे बताया है ।

2023 में ITBP Constable Drive के फॉर्म भरने वाले छात्रों को यह भी बता दे कि ऑफलाइन Written Exam में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है । उसके बारे में नीचे एक तालिका में हमने बताया है ।

ITBP Constable Drive Exam Pattern 2023

SubjectNo of Q’s
General Knowledge10
Math10
Hindi10
English10
Trade related theory question60
Total100

#01 :- ITBP Constable Drive Exam में सभी प्रश्न हिंदी और अग्रेजी दोनो भाषाओं में पूछे जाते है । लेकिन कोई त्रुटि होने पर अंग्रेजी भाषा मे दिया गया प्रश्न ही मान्य होता है ।

#02 :- प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिए एक अंक दिये जाते है । परीक्षा के बाद इसका answer key वेबसाइट पर पब्लिसि कर दिया जाता है ।

#03 :- ITBP Constable Drive Exam में कम से कम UR/Ex-serviceman/EWE के छात्रों को 35% और SC/ST /OBC के छात्रों को 33 % अंक लाना अनिवार्य होता है ।

ITBP Constable Drive Recruitment 2023 Syllabus

ITBP Constable Drive के लिखित परीक्षा के सिलेबस के प्रत्येक टॉपिक को अच्छे से जाना जरूर है क्योंकि इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए तैयरी को प्रभावी ढंग से रणनीति बनाकर करनी की आवश्यकता होती हैं ।

ITBP Constable Drive Topic wise Syllabus

General Knowledge

  • महत्वपूर्ण तिथि
  • बुक और लेखक
  • अवडर्स
  • जनरल पालिसी
  • भारत का इतिहास
  • भारत का अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • खेल
  • साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रश्न
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

General Hindi

  • मुहावरे और उनका अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • कहावत और लोकोक्तियां के अर्थ
  • अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करना
  • विलोमार्थी शब्द
  • किसी युवा को अनलक में परिवर्तन
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा
  • रचना और रचयिता
  • बहुवचन

Mathematics

  • ज्यामिति
  • लाभ और हानि
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • quadratic Equation
  • Differentiation
  • Set and Set theory
  • Matrics
  • Determinants
  • Definite Integrals
  • vectors
  • Probability Function
  • Limits and Continuity

General English

  • Antonyms and Synonyms
  • Test
  • Parts of Speech
  • Sentence Improvement
  • Spelling Test
  • Sentense Arrangement
  • Error Correction
  • Spelling Test
  • Preposition
Join Our WhatsApp GroupClick here
Join Our Telegram GroupClick here

ITBP Constable Drive 2023 Syllabus Pdf Download

2023 में ITBP Constable Drive Vacancy के लिए फॉर्म भरे है और आप Syllabus का pdf चाहते है तो नीचे दिये गए तालिका से Dowbload कर सकते हैं ।

विषयडाउनलोड
सामान्य ज्ञानClick here
सामान्य हिंदीClick here
अंग्रेजीClick here
गणितClick here
ट्रेड थ्योरीClick here

क्या ITBP Constable Drive Syllabus pdf डाऊनलोड कर सकते है

हां ,आप यहाँ से सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now