Jharkhand PGT Teacher Syllabus 2023 in hindi

आप Jharkhand PGT Teacher Syllabus 2023 in hindi या English का pdf Download करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

Jharkhand Staff Selection Commission या JSSC ने Jharkhand PGT 2023 के लिये आवेदन मांगे है । जिसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों पोस्ट शामिल है । Jharkhand PGTTCE 2023 उन्हीं अभ्यार्थियों को मौका मिलेगा जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है । उम्र सीमा में छूट Jharkhand ssc PGTTCE 2023 निमावली के अनुसार दिया जायेगा ।

EductionCareerZone.com अपने इस लेख में Jharkhand PGT Syllabus in hindi के साथ साथ Jharkhand PGT Exam Pattern और Jharkhand PGT Selection Process के बारे में विस्तार से समझाया है ।

Jharkhand PGT Teacher Syllabus Details in hindi

एग्जाम करने वाली संस्थाझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2022
आवेदनऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑनलाइन
परीक्षा का चरणएक
Jharkhand PGT Syllabus 2022 pdf download

झारखंड पीजीटी सिलेबस 2023के बारे में जाने से पहले झारखंड पीजीटी एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं ।

Jharkhand PGT Exam Pattern in hindi 2023

पेपर 1सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा की परक्षा100
पेपर 2जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा
Jharkhand PGT Exam pattern in hindi
  • प्रत्येक पेपर के लिये 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।
  • पेपर 1 में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाते है , जबकि पेपर 2 में स्नातकोत्तर स्तरीय प्रश्न होते है ।
  • दोनो पेपर के परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पिक उत्तर युक्त होते है ।
  • पेपर 1 में एक प्रश्न एक अंक का होता है जबकि पेपर 2 में एक प्रश्न 2 अंको का होता है ।

Jharkhand PGT Teacher Selection Process in hindi

Jharkhand PGT Teacher 2023 में चयन प्रक्रिया की बात करे तो आपको बता दें कि 2 चरणों मे पूरी की जाती है ।

  • मुख्य परीक्षा
  • प्रमाण पत्र का सत्यापन

#1 परीक्षा सिर्फ एक चरण लिये जाते है। पेपर 2 में अलग अलग विषयों के अलग अलग प्रश्न पत्र होते है ।

#2 अगर किसी भी विषय की परीक्षा एक से अधिक चरणों मे कराई कई तो उसमें Normalisation किया जाता है । मेधा सूची Normalisation में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाता है ।

#3 पेपर 1 सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर है जिसमे कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है । नहीं तो आपका पेपर 2 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।

#4 पेपर 2 के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाती है । परंतु पेपर 2 में 50 प्रतिशत ( अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45% ) लाना अनिवार्य है ।

#5 मेधा सूची में अंक समान प्राप्त होने पर उनके जन्म तिथि के आधार पर वरीयता दी जाएगी ।

Jharkhand PGT Teacher Syllabus 2023 in hindi

सामान्य ज्ञान

  • वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामले की जानकारी जिसे रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है .।
  • झारखंड भारत और पड़ोसी देश के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जाते है ।
  • सम – सामायिकी विषय वैज्ञानिक प्रगति
  • राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएं , पुस्तक , लिपि , राजधानी , मुद्रा , खेल-खिलाड़ी , महत्वपूर्ण घटनाएं
  • भारत का इतिहास , संस्कृति , भूगोल , पर्यावरण , आर्थिक परिदृश्य
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय कृषि तथा प्रकृति संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं एवं भारत क
  • भारत का संविधान
  • भारत का राज्य व्यवस्था
  • भारत की राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज
  • सामुदायिक विकास
  • पंचवर्षीय योजना

सामान्य विज्ञान

सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ समाज एवं परिवार से संबंधित प्रश्न रहेंगे जैसे कि एक सुनिश्चित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो अपेक्षित है ।

सामान्य गणित

मैट्रिक / 10वी कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जाते है

  • अंकगणित
  • प्राथमिक बीजगणित
  • ज्यामिति
  • सामान्य त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न समानता

मानसिक क्षमता जांच

  • इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न रहेंगे होते हैं
  • सदृश्य समानता एवं भिन्नता
  • राजस्थान कल्पना
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • दृश्य समृति
  • विभेद अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणित तर्कशक्ति
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • त्रुटि कूट लेखन
  • कूट व्याख्या

कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान

  • इसमें कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों
  • एम एस विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस ऑफिस
  • इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न

झारखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीति की स्थिति की सामान्य जानकारी।

  • झारखंड राज्य के भूगोल
  • झारखंड राज्य के इतिहास
  • झारखंड राज्य के सभ्यता , संस्कृति , साहित्य स्थान
  • झारखंड राज्य के खान , खनिज , उद्योग
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखंड का योगदान
  • झारखंड राज्य के विकास योजना
  • झारखंड राज्य के खेल खिलाड़ी व्यक्तित्व नागरिक उपलब्धियां
  • लड़कों ने राज्य के का राष्ट्रीय एवं अंतर्रष्ट्रीय महत्व के विषय

हिंदी भाषा ज्ञान

  • हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न
  • हिंदी भाषा ज्ञान के अधीन हिंदी अपठित अनुच्छेद ( Unseen Passage )

JSSC PGT Syllabus 2023 pdf download

Jharkhand PGT Syllabus geographyDownload
Jharkhand PGT Syllabus chemistryDownload
Jharkhand PGT Syllabus historyDownload
Jharkhand PGT English Syllabus PDF DownloadDownload
Jharkhand PGT Syllabus BiologyDownload
PGT syllabus Jharkhand PhysicsDownload
Jharkhand PGT Syllabus 2022 pdf download

दूसरे राज्यों के TGT का सिलेबस की जानकरी नीचे दिये गए है ।

CTET December Exam Syllabus 2023
Rajasthan CTET Syllabus
Haryana TGT Syllabus
SSC JHT Syllabus
UP TGT Syllabus

क्या Jharkhand PGT Syllabus PDF Download कर सकते है ?

हा , आप यहां से झारखंड TGT का सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।

झारखंड पीजीटी सिलेबस 2023 में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाने है ?

सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी के साथ साथ आपके विषय से प्रश्न पूछे जाते है ।

JSSC PGT कुल कितने अंकों की होती है ?

400 अंकों की

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment