CTET SST Mock Test Paper 8

21

CTET SST Mock Test Paper 8

CTET Social Science (Exam date 30.01.2023)

1 / 15

When the tribal groups are displaced from their lands due to developmental activities, as a consequence they tend to lose their ______

जब विकासात्मक गतिविधियों के कारण आदिवासी समूह को उनकी भूमि से विस्थापित किया जाता है, तो परिणामस्वरूप वे अपना अधिकार खो देते हैं?

(A) Customs and traditions/रीति-रिवाज

(B) Sources of income and livelihoods/आय और अजीविका

(C) Access to forests/जंगल में प्रवेश के स्रोत

(D) Status as a deprived communities /वंचित समुदायों के रूप में स्थिति

Choose the correct option

सही विकल्प को चुनिए ।

2 / 15

The basic indicator of government is having applying ______.
एक लोकतांत्रिक सरकार का आधारभूत सूचक है______का होना/लागू करना।

3 / 15

Which of the following statements are true regarding the nature of history as a discipline of knowledge?

इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सूचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?

(A) History relies solely on the past without examination of how the past has influenced the present / अतीत ने वर्तमान को कैसे प्रभावित किया है. इसकी जांच किए बिना इतिहास पूर्ण रूप से अतीत पर निर्भर करता है।

(B) History is the story of the growth of human consciousness, both in its individual and collective aspects / इतिहास मानव चेतना के व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों पहुंचने में विकास की कहानी है।

(C) History is a dialogue between the events of how the past and progressive changes in future / इतिहास अतीत और भविष्य में प्रगतिशील परिवर्तनों की घटनाओं के बीच एक संवाद है।

(D) Continuity and coherence are the necessary requisites of history /

निरंतरता और सुसंगतता इतिहास की आवश्यक आवश्यकताएँ है।

Choose the correct option.

सही विकल्प को चुनिए :

4 / 15

Which of the following questions assess only the remembering aspect of cognitive process?

निम्नलिखित में से कौन से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के केवल 'स्मरण' पहलू का आकलन करते हैं?

(A) What are act passed by the Government of India for the protection of children's right?

बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा कौन से दो एक्ट पारित किये गए हैं?

(B) What is galaxy? Which galaxy is nearest to our galaxy?

आकाशगंगा क्या है? हमारी आकाशगंगा के निकटतम कौन सी आकाशगंगा है?

(C) Do you think right to freedom of religion in India works properly? Does it make India a secular state?

क्या आप सोचते है कि भारत में धर्म के संबंध में स्वतंत्रता का अधिकार सही प्रकार कार्य करता है क्या यह भारत को एक धर्मनिरपेक्ष देश बनाता है?

(D) what problems may crop up when Sate government and the Union government are run by different political parties?

क्या समस्याएँ हो सकती हैं यदि राज्य सरकार और संघीय सरकार दो भित्र राजनीतिक पार्टियों द्वारा संचालित हो?

5 / 15

Territorial constituencies created for the purpose of Municipal election are known as ____.

नगर निगम के चुनाव के उद्देश्य से गठित किए गए क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों को ____ के रूप में जाना जाता है।

6 / 15

In what way, the amendment in Hindus Succession Act in the year 2005 benefits women?
हिंदु उत्तराधिकार अधिनियम में वर्ष 2005 में हुए बदलाव महिलाओं को किस तरह लाभान्वित करेगा?

7 / 15

Which of the following statements is correct about the present use of deates and years in history?
इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सुचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?

8 / 15

Which of the following sectors provides employment to most number of people in India?
निम्न में से कौन सा क्षेत्र भारत में सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करता है?

9 / 15

. A teacher assigns a project on architecture of Britishers based on primary sources. Which of the following is the primary source?
एक शिक्षक प्राथमिक स्त्रोतों के आधार पर अंग्रेजों की वास्तुकला पर एक परियोजना प्रदान करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्रोत है?

10 / 15

Which of the following questions assess the evaluation aspect of cognitive process?

निम्नलिखित में से कोन से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के 'मूल्यांकन' पहलू का आकलन करते हैं?

(A) What can be done to promote fair trade amongst the countries?

विभित्र देशों के बीच न्यायसंगत व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए क्या किया जा सकता है?

(B) Green Revolution has made India self- sufficient in food grains. Explain.

हरित क्रांति ने भारत को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया है। समझाइये।

(C) Would you hold Aurangzeb responsible for the downfall of the Mughal empire?

मुगल साम्राज्य के पतन के लिए क्या आप औरगंजेब को उत्तरदायी ठहरायेंगे?

(D) What changes did Turks introduce in the art of constructing building ./

इमारतों के निर्माण की कला में तुर्की ने क्या बदलाव प्रस्तावित किए।

11 / 15

Which of the following questions provide opportunities to assess students, analytical abilities in social sciences?

निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन से सामाजिक विज्ञान में विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक योग्यताओं को आंकने के अवसर उपलब्ध कराते हैं?

(A) Which region is known as 'Garden of the world ‘ and why?

कौन सा क्षेत्र 'विश्व के उद्यान' के रूप में जाना जाता है और क्यों?

(B) Which state is known as Valley of flowers?

कौन सा राज्य 'फूलों की पाटी' के रूप में जाना जाता है?

(C) Which state rank first in spices production in India? What are the geographical conditions favorable for production of spices?

भारत में कौन सा राज्य मसालों के उत्पादन में अयम आता है? मसालों के उत्पादन के लिए अनुकूल भौगोलिक परिस्थितियाँ क्या हैं?

(D) Which states are situated in tropic of cancer in India?

भारत में कौन से राज्य कर्क रेखा पर स्थित हैं ?

12 / 15

What are the different ways through which learning experiences from a project can be captured?

वे विभिन्न तरीके कौन से हैं जिनसे किसी परियोजना से अधिगम अनुभवों का अधिग्रहण किया जाता है?

(A) Reports / अभिलेख

(B) Power-point presentations /  पॉवर-प्वांइट प्रस्तुतीकरण

(C) Pen and Paper tests /  पेन एव पेपर परीक्षा

(D) Scrap Books / स्क्रैप बुफ

(E) Sketches / रेखाचित्र

13 / 15

Which of the following questions provide opportunities to develop or make use of multiple perspectives?

निम्नलिखित में से कोन से प्रश्न बहुल परिप्रेक्ष्यों को उपयोग करने या विकास करने के अवसर प्रदान करते हैं?

(A) What are the factors that determine the climate of a region?

वे कौन से कारक हैं जो किसी क्षेत्र की जलवायु निर्धारित करते हैं?

(B) What are the harmful impacts of deforestation ?

वनों की कटाई के क्या हानिकारक प्रभाव हैं?

(C) What are the main physical divisions of South America?

दक्षिणी अमेरिका के मुख्य भौतिक खण्ड कौन से हैं?

(D) What are the merits and demerits of multi party system?

बहु दल तंत्र के क्या गुण एवं दोष हैं ?

14 / 15

Which of the following should be considered while developing evaluation procedures as per the Right of Children to free and Compulsory Education Act 2009?

निम्नलिखित में से किस पर बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार मूल्यांकन क्रियाविधियों के विकास के समय विचार किया जाना चाहिए?

(A) Help Students to develop understanding of knowledge based on continuous and comprehensive evaluation

निरंतर और व्यापक मूल्यांकन पर आधारित ज्ञान की समझ (बोध) को विकसित करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना

(B) enable student to apply knowledge they acquired through continuous and comprehensive evolution.

निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन के माध्यम से अर्जित जान का अनुप्रयोग करने में विद्यार्थियों को सबता बनाना

(C) Adhere to the guidelines provided by the Examination Boards regarding board level examinations.

बोर्ड लेबल (स्तरीय) परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई निर्देशिकाओं का पालन करना

 

15 / 15

Seasonal unemployment is commonly associated with which of the following activities?
मौसमी बेरोजगारी निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया के साथ जोड़ी जा सकती है?

Your score is

The average score is 31%

0%

Join Telegram GroupClick here
Join CTET WhatsApp GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment