Ctet Math Mock Test Paper 003

114
Created on By careerzone

Ctet Math Mock Test Paper 003

29/12/2022 CTET Math Question Paper (Morning Shift)

1 / 26

प्राथमिक कक्षा के गणित शिक्षक श्री राणा ने अपने विद्यार्थियों से निम्नलिखित प्रश्न पूछा " 5 सैंकड़े में से 5 दहाइयाँ घटाए ।"
एक विद्यार्थी ने तत्परता से उत्तर दिया " उत्तर 0 (शून्य ) है "।
निम्नलिखित में से कौन-सा दी गई स्थिति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है । 

2 / 26

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी बाल केंद्रित गणित कक्षा की एक विशेषता है ?

3 / 26

नीचे दो पूर्व सेवा प्रशिक्षणार्थियों का गणित के अपने स्कूली अनुभव के बारे में हो रहे संवाद का उल्लेख दिया गया है

  1. अपने विद्यालय जीवन में मैं गणित में बहुत अच्छी थी पर अब मुझे यह विषय पढ़ाने में कुछ डर सा लग रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी सीखा था , उसका बहुत कुछ मैं भूल गई हूं ।
  2. मैंने तो अपनी परीक्षा कुछ नियमों तथ्यों और प्रक्रियाओं को याद कर के पास की है ।

ऊपर दिए गए संवाद के बारे में निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त क्या है ? 

4 / 26

गणित में बच्चों के विवेचन और तार्किक चिंतन योग्यताओं को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक उपयुक्त है

5 / 26

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी सीखने या अधिगम के लिए एक अत्यावश्यक और अनिवार्य पूर्वापेक्षा है ?

6 / 26

निम्नलिखित में से प्राथमिक कक्षाओं के लिए एक अच्छी गणित पाठ्य पुस्तक की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है ?

  1. निगमनात्मक तरीके से अवधारणाएं प्रस्तुत करना
  2. संवादात्मक और संदर्भात्मक तरीके से अवधारणाएं प्रस्तुत करना
  3. हल किए हुए अधिक उदाहरण और गतिविधि आधारित आकलन सम्मिलित करना

सही विकल्प का चयन कीजिए :

7 / 26

निम्नलिखित में से कौन-सा आंकड़ों के विश्लेषण का अनुसरण करने के सही अनुक्रम को दर्शा रहा है ?

8 / 26

एक बच्चा गणित के प्राथमिक कक्षा में कहता है कि : " मेरे पास तीन पेंसिल है " , " मेरे पास पांच रंगीन पेन है " , " मेरी एक बहन है " ।
बच्चा किस संबंध में बात कर रहा है ?

9 / 26

प्राय यह देखा गया है कि जब प्राथमिक स्तर के शिक्षार्थियों को इबारती सवाल हल करने के लिए दिए जाते हैं  , अधिकांश बच्चे कहते हैं कि , " यदि आप हमें यह बताएंगे कि इस सवाल में कौन सी सक्रिया अपेक्षित है तब हम इस प्रश्न को हल कर सकते हैं  "

इस स्थिति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त कारण कौन सा है ?

10 / 26

गणित की एक शिक्षिका सोमी के लिए , अधिगमकर्ताओं में आलोचनात्मक चिंतन के कौशल को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अपनी कक्षायी परिचर्चा में शामिल करना सबसे उपयुक्त है ?

11 / 26

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा गणित शिक्षा का मुख्य लक्ष्य है ?

12 / 26

आकृतियों का शिक्षण करते हुए , एक शिक्षिका  शहर का मॉडल / प्रारूप अपनी कक्षा में लेकर आई जो ज्यामितीय आकृतियों से निर्मित था । वह चाहती है कि उनके विद्यार्थी

13 / 26

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गणित कक्षा में ह्यूरिस्टिक्स (स्वतः शोधन ) के उपयोग के बारे में सबसे कम उपयुक्त है ?

14 / 26

मसाले की मूल सूची नीचे दी गई है :

मसालेमूल्य प्रति kg
धनिया₹270
लौंग₹550
जीरा₹190
इलायजी₹950
काली मिर्च₹480

निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?

 

15 / 26

किसी ड्रम में 263 L 520 mL तेल है । इस दिल को एक ही मां के 45 बर्तनों में भरा जाता है । ऐसे 25 बर्तनों में कुल कितना तेल होगा ?

16 / 26

800 cm +80 m +8 km =

17 / 26

निम्नलिखित तालिका को देखिए

स्टेशनरेलगाड़ी 1रेलगाड़ी 2रेलगाड़ी 3
पटना (प्रस्थान )17:4220:4521:10
कोलकाता (आगमन3:325:156:55

कौन सी रेलगाड़ी पटना से कोलकाता पहुंचने में सबसे कम समय लेती है ?

18 / 26

एक तार को मोड़कर एक आयत बनाया गया जिसका परिमाप 20 सेंटीमीटर है । उसी तार को फिर से मोड़कर एक वर्ग बनाया गया। इस वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा ?

19 / 26

मेधा ने अपनी कॉपी में तीन कौन 108 डिग्री 75 डिग्री 90 डिग्री के रूप में मापे ।  यदि वह इन कोणों को निम्न रूप से क्रम में वर्गीकृत करती है , तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

20 / 26

एक समचतुर्भुज की कितनी सममित( symmetry ) रेखाएं होती हैं ?

21 / 26

जब एक आयत  को इसके केंद्र के परित घुमाया जाता है , तो वह निम्न घूर्णन कोण पर बिल्कुल पहले जैसा दिखाई देता है ?

22 / 26

निम्नलिखित में से किस विभाजन में , शेष उससे अधिक होगा जो आप 176 को 3 से विभाजित करने पर प्राप्त करते हैं ?

23 / 26

96 के सभी गुणनखंडों का योगफल है

24 / 26

एक संख्या 80 के आधे से अधिक है । यह 4 दहाई से अधिक और 6 दहाई से कम है । इसके अंकों का योगफल 6 है । इसका दहाई का अंक इकाई के अंक का दुगुना है । यह संख्या क्या है ?

25 / 26

1/3 में कितने 1/12 हैं ?

26 / 26

एक पुस्तकालय में 5690 पुस्तकें हैं । सोमवार के दिन विद्यार्थियों को 425 पुस्तकें पढ़ने के लिए दी गई औ उसी दिन 273 नई किताबें पुस्तकालय में जमा की गईं । पुस्तकालय में अब कितनी पुस्तकें हैं ।

Your score is

The average score is 51%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now