Ctet Math Mock Test Paper 001 150 Created on May 11, 2023 By careerzoneCTET Math Mock Test paper 001 1 / 29एक शिक्षक विद्यार्थी की गतिविधियां अवधारणाओं की भ्रान्तियों को किस प्रकार संबोधित कर सकता है ? अभिभावकों को विद्यार्थी के लिए घर पर ट्यूशन की व्यवस्था करने के लिए कहना कार्यपत्र देना और प्रश्न हल करने के लिए कार्यवुद्धियों को याद करने पर ध्यान केंद्रित करना विद्यार्थी की भ्रांतियों की अनदेखी करना क्योंकि विद्यार्थी अंततः अवधारणाएं सीख ही लेगा विद्यार्थी की अवधारणा के प्रति तार्किकता को समझाना और उसे उसके अनुसार सहज सुगम बनाना 2 / 29निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षार्थियों में गणितीय विवेचन ( तार्किकता ) को विकसित करने के लिए सबसे कम उपयुक्त है ? सामान्यीकरण करना और जाँचना दिए गए सूत्र का उपयोग करके समस्या हल करना एक समस्या को हल करने के लिए विभिन्न तरीके खोजना तुलना एवं क्रमबद्ध करना 3 / 29यदि एक बालिका 1/4 > 1/3 लिखित है तो उसकी उस त्रुटि को सुधारने के लिए अध्यापिका को क्या करना चाहिए ? एक आकृति में 1/4 और 1/3 दर्शाने के लिए बालिका को कहना चाहिए । इकाई भिन्न की परिभाषा देनी चाहिए । बालिका को लघुतम समापवर्त्य ( LCM ) निकालना समाझना चाहिए । प्राकृत संख्याओं की तुलना करनी सीखनी चाहिए । 4 / 29एक शिक्षिका गणित की अपनी कक्षा में विभिन्न कक्षाओं की समय सारणियाँ , ट्रेन के आगमन और गंतव्य समय के रेलवे के चार्ट , अखबारों के में छपे सर्वेक्षण लेकर आती है । शिक्षिका का उद्देश्य है । बच्चों को दैनिक जीवन के संदर्भों पर आधारित 'आंकड़ों का प्रबंधन ' देना आंकड़ों को सारणीबद्ध करने के लिए सारणीयाँ बनाने में बच्चों की सहायता करना । प्रायिकता की अवधारणा को प्रस्तुत करना उनको यह सिखाना की कक्षाओं और रेलवे के लिए समय सारणियाँ कैसे बनाई जाती हैं । 5 / 29एक प्रोट्रेक्टर ( चाँदा ) का उपयोग करते हुए जब एक बच्चे को 120° डिग्री का कोण बनाने के लिए कहा तब उसने 60° डिग्री का एक न्यून कोण बना दिया । बच्चे द्वारा की गई त्रुटि को सुधारने के लिए निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त क्या समाधान होगा ? प्रोट्रेक्टर ( चाँदा ) को सही तरह से शून्य (0) पर रखे और अब बच्चे को कौन दोबारा बनाने को कहें । बच्चे को यह नियम बताइए कि प्रोट्रेक्टर ( चाँदा ) का कैसे इस्तेमाल करना है । अगर बच्चा प्रोट्रेक्टर (चाँदा ) इस्तेमाल करने में असक्षम है तो उसे उसी कोण को एक परकार ( कम्पास ) का उपयोग करके बनाने के लिए कहें । बच्चे को पहले कोण को एक रुक्ष अनुमान लगाकर बनाने के लिए कहें और फिर उसे प्रोट्रेक्टर ( चाँदा ) का उपयोग करके वास्तविक कौन बना कर दोनों की तुलना करने को कहें 6 / 29राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार , सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संज्ञानात्मक प्राथमिक विद्यालयों में_________ वर्ष तक हासिल की जानी होगी । 2024 2025 2026 2027 7 / 29उपलब्धि परीक्षण के बाद ______ लेकर विद्यार्थियों के अधिगम में कठिनाइयों का आकलन किया जा सकता है । मानक संदर्भित परीक्षण (क्राइटेरियन रेफेरेंसड टेस्ट ) मानक संदर्भित परीक्षण (नॉर्म रेफेरेंसड टेस्ट ) निदानात्मक परीक्षण (diagnostic test ) मौखिक परीक्षण (Oral Test ) 8 / 29गणित अधिगम ________ पर केंद्रित होना चाहिए । अवधारणात्मक अधिगम और तार्किक विचार (तर्कणा ) गणित की पाठ्य पुस्तक से प्रश्न को हल करने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने गणित के सूत्रों को याद करने और गणित में लघुपथ प्रयोग करने 9 / 29प्राइमरी कक्षा की अध्यापिका अपने विद्यार्थियों को आकृतियों का एक समूह देती है और उन्हें उन आकृतियों के गुणों के आधार पर विभिन्न समूहों में वर्गीकृत करने को कहती है । वैन-हैले के सिद्धांत के अनुसार वह विद्यार्थियों का ज्यामितीय चिंतन के _________ स्तर पर आकलन कर रही है । दृश्यीकरण (Visualization ) स्वयंसिद्धांत (Axiomatic ) औपचारिक निगमन (Formal Deducation ) विश्लेषण ( Analysis ) 10 / 29एक छात्र तीन सौ छः को 3006 के रूप में लिखता है । उपरोक्त परिस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे उपयुक्त है ? बच्चे द्वारा दिया गया उत्तर सही है । उसमें स्थानीय मान की अवधारणा की समझ की कमी है वह गिनती नहीं जानता या जानती वह पढ़ नहीं सकता /सकती 11 / 29राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 के अनुसार , स्कूली गणित उस परिस्थिति में होना चाहिए जहां : एक शिक्षक प्रत्येक बच्चे को गणित में अर्थ पूर्ण समस्याएं प्रस्तुत और हल करने में सलंग्न रखता है ।बच्चे गणित को उनके दैनिक जीवन के हिस्से के रूप में देखते हैं जिसके बारे में वह चर्चा कर सकते हैं ।प्रत्येक बच्चा बिना शिक्षक की सहायता लिए पाठ्यपुस्तक के सभी प्रश्नों को हल करने की क्षमता रखता है ।जहां देश के लिए केवल महान गणितज्ञों के सृजन पर बल हो । सही विकल्प का चयन कीजिए : 1 और 3 3 और 4 1 और 2 केवल 4 12 / 29निम्नलिखित में से कौन सा गणितीय भाषा का गुण नहीं है ? सटीकता ( Precise ) संक्षिप्तिकरण ( Concord ) प्रतीकात्मक ( Symbolic ) अस्पष्टता ( Ambiguous ) 13 / 29निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सा संदर्भ शिक्षार्थियों को ऋणात्मक संख्याओं की अवधारणा को प्रस्तुत करने के लिए सबसे कम उपयुक्त है ? तापमान का 0℃ डिग्री सेल्सियस से नीचे जाना एक बहुमंजिला इमारत के भूतल से नीचे के तल दो संख्याओं का व्यवकलन दर्शना ( showing the subtraction of two numbers ) जैसे कि 12 - 28 = -16 एक दुकानदार का खाता जो लाभ और हानि को दर्शाता है । 14 / 29प्राथमिक स्तर पर संतुल्य भिन्नों की अवधारणा को प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है ? वृत्ताकार कटआउट और आयताकार पार्टियों का उपयोग करना भिन्नों के गुणन की कलनविधि का उपयोग करना भिन्नों के विभाजन/भाग की कलन विधि का उपयोग करना लघुतम समापवर्त्य की अवधारणा का उपयोग करना 15 / 29निम्न में से कौन-सा पूर्व संख्या कौशल से संबंधित नहीं हैं ? वर्गीकरण क्रमबद्धता एक से एक मिलान ( एकैकी संगति ) पहाड़े पढना 16 / 29नीचे दिए गए तालिका में एक जंगल में हर वर्ष खरगोशो की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को दिखाया गया है :वर्षखरगोशों की संख्या1 वर्ष102 वर्ष183 वर्ष324 वर्ष108 हर वर्ष के बाद खरगोशों की संख्या : पिछले वर्ष की संख्या के दुगने से कुछ अधिक थी पिछले वर्ष की संख्या से 8 अधिक थी पिछले वर्ष की संख्या से दुगनी थी पिछले वर्ष की खरगोशों की संख्या के दुगुने से कुछ कम थी 17 / 29मिलान चिंन्हों (Tally marks ) का प्रयोग निम्न में से किसको ज्ञात करने के लिए किया जाता है ? माध्य माध्यक अधिकतम व न्यूनतम संख्या बारंबारता 18 / 29अगली संख्या क्या है :8×64 , 7×49 , 6×36 , _____ ? 181 156 125 100 19 / 29रिचा ने 16:45 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 23:10 बजे समाप्त की । यात्रा पूरी करने में उसके द्वारा लिया गया समय है । 5 घंटे 55 मिनट 6 घंटे 45 मिनट 5 घंटे 35 मिनट 6 घंटे 25 मिनट 20 / 29एक बोतल के एक तिहाई भाग (1/3) में दूध है । बोतल को पूरा भरने के लिए 500mL पैकेट दूध की आवश्यकता है । बोतल की धारिता (capacity ) क्या है ? 500 mL 750 mL 1 L 1 L 250 mL 21 / 29 ₹231.50 ₹367.50 ₹132.50 ₹376.50 22 / 29एक सही घड़ी की मिनट की सुई 45 मिनट में निम्नलिखित में से कितने अंश का कोण अनुरेखीय करती हैं ? 45° 90° 180° 270° 23 / 29एक बहुभुज को संबहुभुज कहा जाता है जब उसकी : सभी भुजाएं बराबर हों सभी कोण बराबर हों आमने - सामने की भुजाएं बराबर हों सभी भुजाएं और सभी कोण बराबर हों । 24 / 29निम्नलिखित अक्षरों में से किसमें कोई रैखिक सममिति नहीं है ? B X S T 25 / 2912 मिलियन को भारतीय संख्या प्रणाली में निम्न प्रकार से लिखा जा सकता है : 1 करोड़ 20 लाख 12 लाख 1 लाख 20 हजार 12 करोड़ 26 / 29ग्यारह हजार , ग्यारह सौ और ग्याहर के योगफल में से क्या घटाया जाए कि दस हजारक प्राप्त हो ? 101111 10111 2011 2111 27 / 2933110 प्राप्त करने के लिए 8668 , 6888 और 8868 के योगफल में क्या जोड़ा जाए ? 6688 6868 8686 8866 28 / 29फर्श पर कुल लाल और हरे बिंदु बनाने बनाये गए हैं । लाल बिंदु हरे बिंदु से बड़े हैं । श्वेता और कांता फर्श पर घेरे फेंकती हैं । घेरे के अंदर एक लाल बिंदु आने पर 5 अंक और हरा बिंदु आने पर 1 अंक मिलता है । जिसके पास अधिक अंक आऐंगे वह विजेता होगा । श्वेता के घेरे में 5 लाल बिंदु और 7 हरे बिंदु और कांता के घेरे में 4 लाल बिंदु और 12 हरे बिंदु आए । विजेता को पहचानिए और कारण बताइए । कांता , क्योंकि उसे श्वेता से ज्यादा अंक मिले श्वेता , क्योंकि उसे कांता से ज्यादा अंक मिले विजेता घोषित करने के लिए पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है । खेल ड्रॉ हो गया , क्योंकि दोंनो ने समान अंक प्राप्त किए 29 / 29निम्लिखित कथनों में से कौन-सा असत्य हैं ? अभाज्य संख्याएँ अपरिमित रूप से अनेक हैं । सभी अभाज्य संख्याएँ विषम संख्याएँ होती हैं । अभाज्य संख्याओं के केवल दो गुणनखंड होते हैं । 90 और 100 के बीच केवल एक अभाज्य संख्या है । Your score isThe average score is 52% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now