CTET Hindi Mock test Paper 013 72 CTET Hindi Mock test Paper 013CTET hindi pedagogy mock test paper (Exam date 29.01.2023) 1 / 15सृष्टि की कक्षा में, एक विद्यार्थी अपने मित्र से अपने स्वप्न के बारे में कहती है और उसकी मित्र उसके प्रश्न का उत्तर देती है। सृष्टि किस युक्ति का प्रयोग कर रही है? भूमिका निर्वाह (रोल प्ले) साक्षात्कार चर्चा प्रश्न करना 2 / 15 निम्नलिखित में से कोन सा 'समग्र भोतिक प्रतिक्रिया' का सिद्धान्त नहीं है? लक्ष्य भाषा का अर्थ क्रियाओं के माध्यम से सम्प्रेषित किया जा सकता है श्रवण कौशल दूसरों कौशली से पहले होना चाहिए पठन बोध बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षार्थी करते समय बेहतर तरीके से सीखते हैं 3 / 15भाषा अधिगम में चुनौतीपूर्ण अवधि कोन-सी है? वह विशेष समय जब बालिका गहन प्रशिक्षण द्वारा भाषा सीखती है भाषा अभ्यास के लिए एक विशेष अवधि कक्षा में परीक्षाओं की आवृत्ति बच्चे के जीवन का वह काल जब भाषाएँ किसी भी अन्य समय की अपेक्षा अधिक सहजता से सीखी जाती है 4 / 15गीता की कक्षा के अधिकतर बच्चे अप्रवासी हैं, वे पहली बार अंग्रेजी सीख रहे हैं, गीता उनके घर की भाषा का प्रयोग करती है और साथ ही धीरे-धीरे अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग शुरू करती है और अंग्रेजी में निर्देश देती है। गीता अपनी कक्षा में किसका संवर्द्धन कर रही है? द्विभाषावाद देशभक्ति श्रेत्रीयवाद राष्ट्रवाद 5 / 15प्रत्यक्ष (निर्देश) विधि किस बात पर निर्भर करती है? निगमनात्मक तरीके से व्याकरण पढ़ाना व्याकरण नहीं पढ़ाना आगमनात्मक तरीके से व्याकरण पढ़ाना सुनिश्चित तरीके से व्याकरण पढ़ाना 6 / 15भाषा की कक्षा में कोन-सा उदाहरण प्रामाणिक सामग्री का उदाहरण नहीं है? अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक भोजनालय की भोजन तालिका (मैन्यु कार्ड) गीत के बोल नौकरी हेतु विज्ञापन 7 / 15निम्नलिखित में से कोन-सी विशेषता व्याकरण अनुवाद विधि की विशेषता नहीं है? भाषा की सटीकता को बहुत महत्व दिया जाता है शब्द भंडार द्विभाषिक सूची के माध्यम से सिखाया जाता है भाषा अधिगम का तात्पर्य शब्दों का अधिगम है महान लेखकों के लंबे-लंबे लेखन को पाठ्य सामग्री के रूप में लिया जाता है। 8 / 15रीमा ने एक साँप के बारे में अपने विद्यार्थियों को एक कहानी सुनाई है। कहानी सुनाने के बाद उसने अपने विद्यार्थियों से कहा, "आप कल्पना करें कि आप सौंप हैं, आप सोचिए कि आपके साथ क्या होगा?" इस गतिविधि के माध्यम से रीमा विद्यार्थियों को क्या करवाना चाह रही है? कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का पोषण बहुसर्जक पाठक भाषा की बेहतर समझ व्याकरण की बेहतर समझ 9 / 15सुजाती चाहती है कि उसके विद्यार्थी शब्दों की सही वर्तनी लिखें। उसे अपने विद्यार्थियों की कैसे मदद करनी चाहिए? शब्दों का सही उच्चारण सही लिखना शब्दों का सही पठन साफ़-साफ लिखना 10 / 15निम्नलिखित में से कोन-सी विशेषता भाषा अधिगम के संप्रेषणात्मक उपागम की विशेषता नहीं है? भाषा प्रयोग की प्रयुक्तता पर ध्यान नहीं देते हैं विभिन्न प्रकार्यों को समझने के लिए विभिन्न स्थितियों में भाषा पढ़ाते है भाषा प्रयोग की प्रयुक्तता पर ध्यान नहीं देते हैं अर्थतत्व पर आधारित पाठ्यक्रम 11 / 15निम्नलिखित में से कोन-सा शब्द भंडार शिक्षण का उद्देश्य नहीं है? संदर्भ से शब्दों के अर्थ समझना शब्दकोश का प्रयोग शब्द-अर्थ कंठस्थ (याद) करना विभिन्न संदर्भों में शब्दों के प्रयोग की योग्यता हासिल करना 12 / 15अंशु कक्षा आठ में पढ़ाती है और अपने विद्यार्थियों के शब्द भंडार में वृद्धि करना चाहती है। शब्द भंडार में वृद्धि का सर्वोत्तम तरीका क्या है? पठन वाचन लेखन श्रवण 13 / 15मिनी चाहती है कि उसके विद्यार्थी अपनी पठन सामग्री का सारांश जान ले। उसे किस पठन सामग्री का प्रयोग नहीं करना चाहिए? समाचार पत्र के आलेख पत्रिका के आलेख शोध लख शब्द कोश 14 / 15मनु भाषा की नई-नई अध्यापिका है। उसे किस पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए? कार्य पत्रकों (वर्कशीट) का अभ्यास विद्यार्थियों को प्रतिदिन पठन के अवसर देना विद्यार्थियों को स्वयं को अभिव्यक्त करने के अवसर देना विद्यार्थियों को शब्द संपदा कंठस्थ (याद) करने के लिए 15 / 15रीमा ने अपने विद्यार्थियों को एक कहानी सुनाई है। कहानी सुनाने के बाद उसे अपने विद्यार्थियों को उस कहानी का अन्त बदलने के लिए कहा। इस गतिविधि से रीमा अपने विद्यार्थियों के लिए क्या करना चाह रही है? कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का पोषण निपुण पाठक लिखने के उद्देश्य से भाषा की बेहतर समझ व्याकरण की बहतर समत्त Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz Join Telegram GroupClick hereJoin CTET WhatsApp GroupClick here Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now