CTET HINDI Language Paper 1 Mock test 002 185 Created on May 21, 2023 By careerzoneCTET HINDI Language Paper 1 mock test 001 1 / 30निपुण भारत मिशन लक्ष्य के अनुसार कक्षा 2 के अंत में बुनियादी साक्षरता और गणित के लिए अधिगम उद्देश्य क्या होंगे ? 1 मिनट में 45 - 60 शब्दों को समझ के साथ पढ़ना दो - तीन अक्षरों वाले सरल शब्दों को पढ़ना आयु उपयुक्त पठन सामग्री में आए चार - पांच सरल शब्दों वाले छोटे-छोटे वाक्य पढ़ना 1 मिनट में कम से कम 60 शब्द समझ के साथ पढना 2 / 30विद्यार्थियों ने अभी-अभी पढ़े पाठ को समझा है या नहीं यह जानने के लिए अध्यापक ने पाठ्य सामग्री का प्रत्येक पांचवा शब्द हटाकर रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए कहा । इस परीक्षण को क्या कहा जाता है ? लेखन का आकलन रिक्त स्थान की पूर्ति क्लोज परीक्षण 'सारांश पूरा करें ' गतिविधि 3 / 30निम्नलिखित में से कौन सा अर्थ आधारित गतिविधि के अंतर्गत नहीं आएगा ? पाठ्यसामग्री के साथ अंतः क्रिया करना शिक्षार्थी द्वारा पढ़ी गई कहानी को पुनः कहना संदर्भ में व्याकरण के प्रासंगिक नियमों के उदाहरण देना बच्चों को वयस्कों की नकल करने के लिए कहना 4 / 30गलतियां अधिगम का अंग है और प्रतिपुष्टि देती हैं अध्यापक को शिक्षण के अवसर के रूप में शिक्षार्थियों को अधिगम के अवसर के रूप में अध्यापक और शिक्षार्थी दोनों को ही गलतियां शिक्षण-अधिगम अवसरों का हिस्सा नहीं हो सकती हैं 5 / 30बच्चों के निष्क्रिय शब्द संपदा को सक्रिय शब्द संपदा में बदलने के लिए अध्यापक को किस तरह के अवसर देने चाहिए ? शब्दों का अक्सर इस्तेमाल शब्दों को अक्सर सुनना शब्दों का अर्थ जानना पर उनका प्रयोग नहीं करना शब्दों के विपरितार्थी एवं समानार्थी शब्द सीखना 6 / 30निम्नलिखित में से कौन सा तरीका बच्चों को आरंभिक साक्षरता में मदद देगा और प्रोत्साहित करेगा ? भाषा की वर्णमाला सिखाना पुस्तकों की सुरक्षा और फटने से बचाने की दृष्टि से पुस्तकों का बच्चों की पहुंच से दूर प्रदर्शन करना कक्षा में मौजूद वस्तुओं पर उनके नाम लिखना बच्चों को प्रोत्साहित करना कि मौन पठान के समय प्रत्येक शब्द पर अंगुली रखें 7 / 30निम्नलिखित में से कौन सा उपागम 'आदत निर्माण ' पर बल देता है ? रचनात्मक उपागम व्यवहारवादी उपागम संप्रेषणात्मक उपागम समग्र भाषा उपागम 8 / 30एक अध्यापक ने शिक्षार्थियों को समाचार पत्र के पृष्ठ पलटकर यह पता लगाने के लिए कहा कि किस पृष्ठ पर खेल समाचार है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन सुर्खियां लिखने के लिए कहा । यह गतिविधि किस पर आधारित है ? अनुमान लगाना व्याख्या करना सरसरी तौर पर पठन बारीकी से पठन 9 / 30जो बच्चे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से पुस्तकों और मुद्रित सामग्री के बारे में सीखते हैं , वे किसका संकेत है ? आरंभिक लेखक आरंभिक साक्षरता निपुण पाठक निर्देशित पाठक 10 / 30एक शिक्षार्थी अपने मौजूदा स्तर से एक संज्ञानात्मक स्तर ऊपर के अपठित गद्यांश को पढ़कर अपनी पठन क्षमता का प्रदर्शन करती है । यह किससे संबंधित है ? मुद्रित समृद्ध निवेश मुद्रित समृद्ध उत्पाद बोधगम्य निवेश बोधगम्य उत्पाद 11 / 30निम्नलिखित में से कौन-सा पोर्टफोलियो का उद्देश्य नहीं है ? इसका प्रयोग एक समय के बाद बढ़त और परिवर्तन दिखाने के लिए किया जाता है । इसका प्रयोग मूल आँकड़े और सारांशित आंकड़ों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है। शिक्षार्थियों के मजबूत और कमजोर पक्ष की पहचान करने के लिए किया जाता है। शिक्षार्थियों के कार्य का सैम्पल तैयार करने के लिए किया जाता है। 12 / 30किसी शिक्षार्थी की किसी टॉपिक विशेष में भाषा संबंधी व्यक्तिगत कमजोरी कैसे पता लगाई जा सकती है ? उपलब्धि परीक्षण निदानात्मक परीक्षण संकल्पनात्मक (योगात्मक) परीक्षण लिखित परीक्षण 13 / 30निम्नलिखित में से कौन-सी पठन के बाद की गतिविधि है ? पाठ में दिए गए चित्रों की ओर विद्यर्थियों का ध्यान दिलाना शिक्षार्थियों के पूर्व अनुभवों से पाठ्यसामग्री की संबद्धता के लिए प्रश्न पूछना टॉपिक से संबंधित शब्दों का चयन करना और यह देखना कि क्या विद्यार्थी ' पठन किस बारे में है' इसका अनुमान लगा पा रहे हैं । शिक्षार्थियों को कहानी का अंत बदलने के लिए कहना 14 / 30वह कौन सी विधि है जिसका उपयोग तभी किया जा सकता है जब अध्यापक सभी विधियों से परिचित हो ? व्याकरण अनुवाद विधि निर्देश ( प्रत्यक्ष) विधि गतिविधि आधारित अधिगम विभिन्न दर्शनग्राही ( एक्लेक्टिक ) विधि 15 / 30कक्षा दो की अध्यापक ने बच्चों को ' दिखाओ और बताओ ' गतिविधि के लिए घर से कोई एक वस्तु लाने के लिए कहा । उस ने बच्चों से कहा कि इसे सबको दिखाई है और इसके बारे में बताइए । भाषा अधिगम शिक्षण में इन वस्तुओं / संसाधनों को क्या कहेंगे ? भाषा अधिगम सामग्री अध्यापक की वास्तविक सामग्री शिक्षार्थियों की वास्तविक सामग्री वास्तविक वस्तुएं ( रियालिया ) 16 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।मरुस्थल शब्द का तात्पर्य हैं ? जलीय क्षेत्र दलादलीय सूखाग्रस्त रेतीला क्षेत्र 17 / 30'राष्ट्रीय ' में कौन -सा प्रत्यय है ? ई ईय इय य 18 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।प्रस्तुत गद्यांश के अनुसार इस समय प्रत्येक देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या है ? अपनी राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा वैश्विक अखंडता एवं एकता प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सचेतता मिट्टी व पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारना 19 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है तब ? सभी देशों को मिलकर समाधान खोजना होगा । अपनी -अपनी कृषि भूमि की जैविक क्षमता बढ़ानी होगी । अपनी सीमा के भीतर ही कार्य करना होगा । अपनी राष्ट्रीय सीमा को मजबूत करना होगा । 20 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।' कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है ' से अभिप्राय है ? कृषि भूमि में जैविक तत्त्व बढ़ रहे हैं । रेगिस्तानी क्षेत्र में कमी आ रही हैं । कृषि भूमि कि उर्वरता घट रही है । कृषि भूमि के लिए सिंचाई व्यवस्था नहीं है । 21 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्त्व का प्रतिशत कितना होना चाहिए ? 1.3 प्रतिशत 3 - 6 प्रतिशत 1.48 प्रतिशत 0.68 प्रतिशत 22 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।मिट्टी का खराब होना एक वैश्विक घटना है । दुनिया की आधी ऊपरी मिट्टी नष्ट हो चुकी है । एक सामान्य कृषि भूमि में न्यूनतम जैविक तत्व 3 - 6 % होने चाहिए , लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यह एक प्रति प्रतिशत से भी बहुत नीचे है । उत्तरी यूरोप में औसत जैविक तत्व 1.48% है , अमेरिका में 1.3 प्रतिशत और भारत में 0.68 प्रतिशत है । इसका यह मतलब है कि धरती पर ज्यादातर कृषि भूमि मरुस्थलीकरण की ओर बढ़ रही है । जब बात जैव विविधता और मिट्टी की आती है , तब राष्ट्रीय सीमाओं के कोई मायने नहीं होते । इसे वैश्विक स्तर पर संभालना होगा । अगर इस धरती पर भावी पीढ़ियों के लिए हमारी कोई प्रतिबद्धता है , तो हर देश के लिए यह करना जरूरी है । पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है , हर देश की नीतियों में मिट्टी और पर्यावरण के पुनरोद्धार को सम्मान देना । मिट्टी की ताकत लौटाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इसके लिए सभी को आगे आना होगा ।इस गद्यांश में किस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है ? प्राकृतिक आपदा संक्रामक रोग जलवायु परिवर्तन मिट्टी की गुणवत्ता 23 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।' विफलता ' शब्द का विग्रह हैं ? विफल + ता वि + फल + ता वि + फलता विफ़ + लता 24 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।किस शब्द में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों हैं ? सकारात्मकता एकाग्रता अधीरता नम्रता 25 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।' आत्मविश्वास ' शब्द में कौन सा समास है ? बहुव्रीहि द्वंद्व द्विगु तत्पुरुष 26 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।युवाओं पर किए गए अध्ययन का क्या परिणाम सामने आया ? युवाओं ने तुरंत छोटे लाभ को प्राथमिकता दी। युवाओं ने बाद में मिलने वाले बड़ें लाभ को प्राथमिकता दी। युवाओं ने कौशल विकास को प्राथमिकता दी। युवाओं ने त्वरित सुखों को प्राथमिकता दी। 27 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।युवाओं में तनाव बढ़ने के मुख्य क्या कारण हैं ? सभी के प्रति नकारात्मक भाव जीवन में यांत्रिकता विफलता को स्वीकार न कर पाना जीवन शैली में त्वरित बदलाव 28 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।गद्यांश के अनुसार किसी भी कार्य को श्रेष्ठतर तरीके से कर पाने के लिए किस गुण का होना जरूरी है ? उमंग श्रमहीनता विचलन धैर्य 29 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।गद्यांश के अनुसार युवावस्था के किन्हीं दो मुख्य गुणों की पहचान कीजिए? आत्मविश्वास और सकारात्मकता सहयोगी और ऊर्जावान उत्साही और श्रमशील सकारात्मक और महत्त्वाकांक्षी 30 / 30निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही और सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।युवावस्था का मतलब है उर्जा , सकारात्मकता, आशावाद , उत्साह । युवावस्था में आत्मविश्वास उफनता है , संघर्ष करने का जज्बा होता है । आज के युवा वर्ग में अधीरता बढ़ती जा रही है , जिसके कारण वे किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं । धैर्य एक ऐसा गुण है , जो हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाता है , हमारे व्यक्तित्व में निखार और गहरापन आता है । हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं । हाल ही में एक बहुत दिलचस्प अध्ययन किया गया , जिसमें युवाओं को यह विकल्प दिया गया कि उन्हें तुरंत एक छोटा सा लाभ चाहिए या 1 महीने बाद उससे बड़ा लाभ । युवाओं ने तुरंत एक छोटा लाभ को चुना । घटती एकाग्रता बढ़ती महत्वकांक्षाए, त्वरित सुख और विफलताओं को स्वीकारने की क्षमता से युवाओं में तनाव बढ़ रहा है , जो आगे चलकर अवसाद , मनोरोगों और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है ।युवा वर्ग किसी भी कार्य पर ध्यान केंद्रित क्यों नहीं कर पा रहा हैं ? उनके पास समय की बहुत कमी हैं । उनके पास बहुत से काम हैं । उनमें अधीरता बढ़ाती जा रही है । उनमें काम के प्रति रुचि का अभाव है । Your score isThe average score is 46% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now