CTET EVS Mock Test Paper 003

174
Created on By careerzone

CTET EVS Mock Test Paper 003

29/12/2022 CTET EVS Question Paper (Morning Shift)

1 / 27

कक्षा में ईवीएस विषय का संपादन करते समय शिक्षक को निम्नलिखित में से किससे बचना चाहिए

2 / 27

ईवीएस कक्षा में प्रयुक्त निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्रिया कौशल आयोजित करके विकसित किया  जाएगा ?

3 / 27

ईवीएस में किसी समस्या या चिंता से संबंधित सविषय सीमाओं' को तोड़ने में निम्नलिखित में से कौन सा प्रभावी होगा ?

4 / 27

निम्नलिखित में से कौन-सा पानी के विषय से संबंधित त्यौहार मनाते समय बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ सामाजिक भावनात्मक पहलुओं को जोड़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है ?

5 / 27

एक ईवीएस शिक्षक समूह कार्य के दौरान सहयोग के आकलन के लिए एक सहकर्मी आकलन रुब्रिक तैयार करता है । निम्नलिखित में से कौन सा आयाम सहयोग का हिस्सा नहीं होना चाहिए ?

6 / 27

विद्यार्थियों की पर्यावरण की समग्र समाज विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अनुभव अत्यंत महत्वपूर्ण है ?

7 / 27

ईवीएस में पानी की बर्बादी और इसके संरक्षण के शिक्षण के लिए सबसे उपयुक्त रणनीति हो सकती है ।

8 / 27

निम्नलिखित में से कौन सा विषय /उप-विषय नीचे दी गई दक्षता से संबंधित हो सकता है ?

"उन लोगों के लिए परामर्श और मानसिक कल्याण के बारे में सुझावो का मूल्यांकन करता है जिन्होंने आपदा का सामना किया है और अपने घर को खोने के आघात का सामना किया है।"

9 / 27

विद्यार्थियों के लिए ईवीएस पाठ्यक्रम में विषयों और उप विषयों का चयन किया गया है

10 / 27

कक्षा में ईबीएस विषयों का संपादन करते समय शिक्षक को निम्नलिखित में से किस से बचना चाहिए ?

11 / 27

ईवीएस की पाठ्यचर्या की रूपरेखा बनाई गई है

12 / 27

श्री रोहन ने विषय 'जल का संरक्षण' पर एक 'भूमिका निर्वहन '  का आयोजन किया अपनी कक्षा में रोहन द्वारा इस भूमिका निर्वहन को आयोजित करने का क्या उद्देश्य है ?

13 / 27

निम्नलिखित में से कौन से एक अप्रक्षेपित शिक्षण सामग्री है ?

14 / 27

प्राथमिक स्तर पर निर्माणात्मक आकलन सम्मिलित करता है

A. शिक्षकों को उनके शिक्षण के प्रभाव के संदर्भ में प्रतिपुष्टि देने में
B.शिक्षण के कमियों को पहचानने में
C.मासिक रिपोर्ट कार्ड बनाने में
D.विद्यार्थियों के अधिगम अंतराल को ज्ञान ज्ञात करने में

उपरोक्त कथनों में से कौन से सही है

15 / 27

ईवीएस में  नैदानिक परीक्षण शिक्षक की सहायता करेंगे

A.विद्यार्थियों का बुद्धि भागफल याद करने में
B. ईवीएस के शिक्षण अधिगम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामना की गई समस्याओं का आकलन करने में ।
C. विद्यार्थियों के अधिगम की गति का आकलन करने में ।
D. ईवीएस के विद्यार्थी कितना बढ़िया प्रदर्शन करेगा या ज्ञात करने में ।

16 / 27

ओजोन की परत के अवक्षय को नियंत्रित करने हेतु 1987 में एक अंतरराष्ट्रीय संधि पत्र (समझौता) पर हस्ताक्षर किया गया , जिसे कहा जाता है

17 / 27

निम्नलिखित में से कौन सी एक पौधा ग्रीनहाउस गैस नहीं है ?

18 / 27

राज्य और नृत्य के सही युग्म चुनाव कीजिए :

19 / 27

किसी पारितंत्र में निहित है

20 / 27

निम्नलिखित में से कौन से रोग मच्छरों द्वारा जनित है ?

A.  निमोनिया
B. डेंगू
C. खसरा
D. मलेरिया

सही विकल्प का चयन कीजिए :

21 / 27

निम्नलिखित में से राज्यों के उस समूह को चुनिए जिसके समुद्र तट बंगाल की खाड़ी पर है ।

22 / 27

निम्नलिखित में से वह युगल सुनिए जो हमारे देश के एक राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश से मिलकर बना है ।

23 / 27

भोजन के निम्नलिखित समूह में से उस समूह का चयन कीजिए जिसमें सभी हाई प्रोटीन समृद्ध स्रोत हो ।

24 / 27

निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना /मिशन गंगाजल को स्वच्छ करने के लिए एक विकल्प है ?

25 / 27

निम्नलिखित में से तीन पेट्रोलियम उत्पादों के समूह को चुनिए :

26 / 27

खेजड़ी वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :

A.यह ब्रिज मुख्यत रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है ।
B. इसे बढ़ने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं है ।
C.इसकी छाल दवाई बनाने के काम आती है और इसके लकड़ी को कीड़ा भी नहीं लगता है ।
D. इसके तने में पानी एकत्र होता है जिसे लोग पतली पाइप द्वारा पीते हैं ।
E. यह वृक्ष छायादार नहीं है ।

इसमे सही कथन हैं

27 / 27

हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहां पर ग्रामीण लोग फसल पकने के पश्चात त्यौहार मनाते हैं । सब साथ में खाना पकाते हैं , खाते हैं , गाते हैं और नाचते हैं । यहां का विशेष नृत्य करते हैं । इस नृत्य में बांस की डंडी लेकर दो-दो लोगों की जोड़ी जमीन पर आमने सामने बैठती है । ढोल की ताल पर लोग बांस की डंडियों को जमीन पर पीटते हैं । बांस की डंडियों के बीच लोग एक कतार में खड़े होकर कूदते हैं और नाचते हैं । यह राज है

Your score is

The average score is 54%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now