CTET EVS Mock Test Paper 002 141 Created on July 16, 2023 By careerzoneCTET EVS Mock Test Paper 00230/01/2023 CTET EVS Question Paper (Morning Shift) 1 / 26नए विषय सीखने हेतु ई वी एस के शिक्षण अधिगम के जिस उपागम में विभिन्न कौशलों का उपयोग होता है , वह है संप्रत्ययी उपागम प्रक्रिया उपागम समाकलित उपागम क्रियाकलाप उपागम 2 / 26निम्नलिखित में से कौन ईवीएस की प्रभावशाली युक्ति है ? व्याख्यान प्रायोगिक और भूमिका निर्वाहन भूमिका निर्वाहन प्रदर्शन 3 / 26कक्षा 5 की ईवीएस पाठ्यपुस्तक के कुछ पाठों में ' सर्वे और लिखो ' सम्मिलित किया गया है । इसका उद्देश्य है विद्यार्थियों को खोजने एवं सीखने के अवसर देना विद्यार्थियों को अनुभव देना विद्यार्थियों के प्रयोग कौशलों को बेहतर बनाना विद्यार्थियों के सामान्य जागरूकता को बेहतर करना 4 / 26ईवीएस के शिक्षण अधिगम प्रक्रम में कक्षा के बाहर वास्तविक जीवन के अनुभवों से कक्षा के अनुभवों को जोड़ना सर्वाधिक संकेत करता है । पाठ्यचर्या के क्षेत्र से बाहर जाना विशिष्ट स्तर से बाहर जाना पाठ्य पुस्तकों से बाहर जाना विद्यार्थियों के स्तर के बाहर जाना 5 / 26नीचे दिए गए शब्दों में से कम से कम ऐसे 3 शब्दों या विकल्पों का चयन कीजिए जो पर्यावरण की व्याख्या करते हैं ।A. वनस्पति जात और प्राणी जातB. जैविक एवं अजविकC. सामाजिक एवं सांस्कृतिकD. रचनात्मक एवं जिज्ञासु A , B और C A , B और C B और C A ,C और D 6 / 26ईवीएस प्रकृति की उत्तम व्याख्या की जा सकती हैA. यह कई विषयों को समाकलित करता है ।B. यह बाल केंद्रित है ।C. यह अनुभवजन्य है ।D. यह शिक्षण आधारित है । A , B औऱ C B , C और D केवल C केवल B 7 / 26हमारे _________व्यवहारपरक तंत्र का , मूल्य एक भाग हैं । भावात्मक संज्ञानात्मक मनोगतिक भावनात्मक और संज्ञानात्मक दोनों 8 / 26ईवीएस के शिक्षण अधिगम में छात्र केंद्रित उपागमो की निम्नलिखित में से पहचान कीजिएA. निरंकुश शैलीB. अनुज्ञात्मक शैलीC. समाकलित उपागमD. प्रक्रिया अभिमुख उपागम केवल A A और B C और D B , C और D 9 / 26प्रियंका अपने विद्यार्थियों को वृक्षों के संरचना के प्रति संवेदनशील बनाना चाहती है । वांछित उद्देश्यों को प्राप्त करने में , निम्नलिखित में से किसका न्यूनतम प्रभाव होगा ? विद्यार्थियों को एक ब्रिज रोकने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना । वन संरक्षण पर एक भूमिका निर्वहन आयोजित करना । चिपको आंदोलन की कहानी सुनाना और प्रश्न पूछना । लकड़ी के लट्ठो के भंडारण को दिखाने पर 1 मील की सैर पर जाना । 10 / 26एक ई .बी .एस शिक्षक के रूप में अपनी कक्षा के समूह के क्रियाकलाप की योजना बनाते हुए आप निम्नलिखित में से किन कारकों पर विचार करेंगे ?A. बच्चों में अभिरुचि जगानाB. प्रकृति में समावेशीC. मूल्य प्रभावीD. केवल बाहर संचालित की जा सकती हैंसही विकल्प का चयन कीजिए : A , B और C B , C और D A ,C और D केवल A 11 / 26समूह कार्य द्वारा e.v.s. पढ़ने /के अधिगम में व्यस्त बच्चों के सामाजिक व्यक्तिगत गुणों का आकलन करने के लिए , सर्वाधिक उपयुक्त उपकरण होगा । नियत कार्य पेपर-पेंसिल परीक्षण श्रेणी मापनी ( रेटिंग स्केल ) मौखिक प्रश्न 12 / 26प्रभावी शिक्षण अधिगम केवल तभी संभव होगा जब शिक्षक अपनी पाठ योजना को पूर्ण करने के लिए कार्य करें । शिक्षक विद्यालय आदेश का पालन करने के लिए कार्य करें । शिक्षक अपने सहयोगियों के निर्देशों पर क्रियाकलाप आधारित अधिगम के लिए पाठ योजना को संपादित करें । शिक्षक के द्वारा आयोजित क्रियाकलापों से बच्चों को ज्ञान का निर्माण करने और संप्रत्ययो को समझने में सहायता मिले । 13 / 26माधुरी अपनी कक्षा को क्षेत्र भ्रमण पर ले गई । वापस आने के पश्चात उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा की । इसे जिस रूप में व्यक्त किया जा सकता है , वह है अधिगम का आकलन अधिगम के लिए आकलन आकलन ,अधिगम के रूप में अधिगम के दौरान आकलन 14 / 26मसालों का पाठ पढ़ाने से पूर्व आस्था ने अपने कक्षा IV के शिक्षार्थियों से दो छोटे पर्स पूछे ।इसके द्वारा आस्था , जानना चाहती है विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान को जानना अच्छा मैं बुद्धिमान विद्यार्थियों को पहचानना अच्छे विश्वास और संप्रेषण कौशलों के विद्यार्थियों को पहचानना विषय मसाले , के विषय में विद्यार्थियों के विचार साफ करना 15 / 26उपाख्यानात्मक अभिलेख प्रयुक्त्त होते हैंA. बच्चे की रुचियों और संबंधों के क्षेत्र की पहचान करने मेंB.बच्चे के विषय में निर्णय लेने मेंC समस्याओं की स्थितियों में बच्चें को समाधान प्रदान करने मेंD. बच्चे की क्षमताओ और कमजोरीयों को जानने में A और B B और C A और C A और D 16 / 26निम्नलिखित में से किस राज्य / संघ शासित क्षेत्र के लोग सरसों के तेल में बनी या पकी मछली खाना पसंद करते हैं ? कश्मीर गोआ लक्षद्वीप पुदुचेरी 17 / 26"रेगिस्तानी ओक " नामक वृक्ष के विषय मे नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :A. यह वृक्ष आबू धाबी के रेगिस्तानों में पाया जाता हैं ।B. इस वृक्ष की जड़ें उस गहराई तक जमीन में जाती हैं जब तक कि भौम जल स्तर तक न पहुंच जाए ।C. इस ब्रिज के जड़े उस गहराई तक जमीन में जाती है जब तक कि भौम जल स्तर तक ना पहुंच जाएD. इसकी जड़ो की लंबाई लगभग ऐसे ही पचास वृक्षों को वृक्षों को एक लाइन में एक के बाद दूसरे को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जमीन पर लिटा देने के बराबर होती हैं ।E. इस वृक्ष पर पत्तियां बहुत कम होती है । A , B और C A , D और E B , C और E B , D और E 18 / 26निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है ? गेहूँ : मूसला जड़ मक्का : मूसला जड़ गाजर : मूसला जड़ बाँस : मूसला जड़ 19 / 26निम्नलिखित में से उस जानवर को चुनिए जिसके सुनने की संवेदन शक्ति इतनी तीक्ष्ण है कि वह पत्तों के हिलने और घास पर किसी जानवर के चलने में अंतर कर सकता है । स्लॉथ कुत्ता बाघ घोड़ा 20 / 26"चार चिनारी " एक बहुत प्रसिद्ध पर्यटक- स्थल है । यह चारों तरह से पर्वतों से घिरा है तथा जिस शहर में स्थित है उसका नाम है हैदराबाद लखनऊ मैसूर श्रीनगर 21 / 26किसी पर्यटक ने किसी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश घरों का नीचे दिए अनुसार विवरण दिया :इस क्षेत्र में वर्षा बहुत कम होती है । मौसम सामान्यतः गर्म रहता है और लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं । घरों की दीवारें मोटी बनाए जाते हैं और इस दीवारों को मिट्टी से लीपा पोता जाता है । घरों की छतों को कंटीली झाड़ियों से बनाया जाता है ।"यह राज्य होना चाहिए मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान झारखंड 22 / 26निम्नलिखित में से मच्छरों द्वारा फैलाने या होने वाले दो रोगों के युगल ( जोड़े ) को चुने : मलेरिया और डेंगू हैजा और चिकनगुनिया हैजा और मलेरिया चिकनगुनिया और मियादी बुखार 23 / 26निम्नलिखित में से पक्षियों का वह युगल (जोड़ा ) चुनिए जिनकी दृष्टि इतनी श्रेष्ठ होती है कि वह हमारी तुलना में वस्तुओं को चार गुनी दूरी से स्पष्ट देख सकते हैं । कौआ और उल्लू चील और गिद्ध कलचिड़ी और गरुड़ बसन्त गौरी और कौआ 24 / 26CNG का मुख्य संघटक क्या हैं ? एथेन प्रोपेन ब्यूटेन मेथेन 25 / 26मैं पतला सा , पर छोटा हू , भूरा भी हूं और काला भी हूं । गरम घी और तेल में , मैं खुशबू फैलता हूं । दही और जलजीरे में , भून कर डाला जाता हूं । सोचो , सोचो कौन हूँ मैं ?उपर्युक्त पहेली में उल्लिखित मसाले को पहचानिए । हल्दी दालचीनी जीरा लौंग 26 / 26किस राज्य में फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ? उत्तरप्रदेश उत्तराखंड केरल कनार्टक Your score isThe average score is 58% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now