CTET EVS Mock Test Paper 001

568
Created on By careerzone

CTET EVS Mock test 001

28/12/2022 CTET EVS Question Paper Morning Shift

1 / 30

खेल खेल में पाठ पढ़ाते हुए सरिता विद्यार्थियों को खेल के मैदान में ले जाती है और उन्हें अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेल खिलाती है । मीनू उसी पाठ को अलग-अलग खेलों के चित्र कार्ड को दिखाकर विद्यार्थियों को पढ़ाती है । विद्यार्थियों को अधिकतम शामिल करने में कौन ज्यादा प्रभावी रणनीति का उपयोग कर रही है ?

2 / 30

एक ईवीएस की कक्षा में , एक शिक्षक चर्चा करता है कि  मक्खियाँ बिमारियाँ फैलातु है । चर्चा के लिए सबसे उपयुक्त सीखने का संसाधन होगा

3 / 30

उपाख्यानात्मक अभिलेख में इनमें से क्या नहीं होना चाहिए ?

  1. समस्याओं पर केंद्रित होना
  2. निर्णायक होना
  3. बच्चों की ताकत और कमजोरियों को पहचानना
  4. बच्चों की रुचि और जिज्ञासा को पहचानना

सही युग्म चुनिए 

4 / 30

विद्यार्थियों में अवधारणात्मक समझ तब अच्छी होती है जब शिक्षके जोर  डालते हैं

5 / 30

पर्यावरण अध्ययन शिक्षा के क्षेत्र  में सम्मिलित है

6 / 30

एक पर्यावरण अध्ययन शिक्षक होने के नाते आप अपनी कक्षा के औसत छात्रों के लिए क्या करेंगे ?

7 / 30

गलत कथन का चयन कीजिए ।

8 / 30

पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण अधिगम में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि ये प्रश्न संकेतक हैं

  1. विद्यार्थियों की जिज्ञासा के
  2. विद्यार्थियों के समझ में अंतर के
  3. शिक्षक की क्षमता के

9 / 30

निम्नलिखित में से पर्यावरण अध्ययन पुस्तक में पहेलियों को सम्मिलित करने के उद्देश को पहचानिए ।

10 / 30

ई वी एस के शिक्षण में न्यूनतम पूर्ण क्रियाकलाप की पहचान कीजिए ।

11 / 30

आकर्षक एवं प्रासंगिक अनुदेशात्मक सामग्री का उपयोग सहायक है क्योंकि वे

12 / 30

एक EVS शिक्षक के द्वारा प्रयुक्त होने वाली भाषा

13 / 30

पर्यावरण अध्ययन में ,  निम्नलिखित में से कौन से समस्या समाधान के गुण है ?

    1. सृजन
    2. चयन
    3. भाषण
    4. लेखन

सही विकल्प चुनिए -

14 / 30

रमेश अपनी कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में खोजपूर्ण प्रश्न पूछता है । उपयुक्त उद्देश्य विद्यार्थियों के इस कौशल के विकास का नहीं है ?

15 / 30

जब पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण अपने बच्चों को चिड़ियाघर देकर जाते हैं , तो वह किस उद्देश्य की पूर्ति करना चाहते हैं ?

16 / 30

निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए :

राष्ट्रीय पार्क

  1. जिम कार्बेट
  2. काजीरंगा
  3. रणथंबौर
  4. गिर
भारत के राज्य

  1. असम
  2. उत्तराखंड
  3. गुजरात
  4. राजस्थान

17 / 30

बाघों ( टाइगर्स ) निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएं उन्हें अंधेरे में आगे बढ़ने और अपना शिकार खोजने में मदद नहीं करती है ?

18 / 30

चिड़ियों की आंखों के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

S1 : सभी चिड़ियों के अपने सिर के दोनों तरफ आंखें होती है ।

S2 : चिड़िया दो भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर एक ही समय पर दृष्टि केंद्रित नहीं कर पाती है ।

19 / 30

नीचे कक्षा 5 के 4 बच्चों के खून की जांच रिपोर्ट में उनके मूलो बिस्तर के बारे में बताया गया है

  • अमन - 8 g/dl
  • राधिका - 10 g/dl
  • सुरजीत - 14 g/dl
  • मारिया  - 6 g/do

इनमें से किन बच्चों के रक्त अल्पता ( एनीमिया ) है ?

20 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा कथन हाथियों के बारे में सही है ?

अभिकथन (A ) : हाथियों के झुंड में केवल मादा हाथी और बच्चे हाथी होते हैं

तर्क ( R ) नर हाथी चारों और अकेले ही घूमते हैं ।

21 / 30

एक रेलगाड़ी अहमदाबाद से त्रिवेंद्रम की ओर जाते हुए कई सुरंगों से गुजरती है । यह सुरंग किन पहाड़ियों में है

22 / 30

भारत के अनेक इलाकों में पायी गई बावड़ियों ( stepwells ) के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?

23 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा समूह सब्जी का है ?

24 / 30

मधुमक्खियों के छत्ते में मधुमक्खियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

25 / 30

फूलों की पहचान कीजिए ।

  1. केवल रात में ही खिलता है
  2. औषधि बनाने के काम में लाया जाता है
  3. रंगाई के काम में लाया जाता हैं
  4. पूरे वर्ष भर खिलता है

1 , 2 , 3 , और 4 क्रमशः हैं ।

 

26 / 30

निम्नलिखित में से कौन से किट समूह में रहते हैं और उन सभी की विशिष्ट भूमिकाएं बंटी हुई है ?

27 / 30

नर चिड़िया बहुत सारे समुंदर बुनावट वाले घोंसले बनाता है और मादा चिड़िया इनमें से सबसे बढ़िया घोंसला अपने अंडे देने के लिए चुनती है । यह कौन सी चिड़िया है ?

28 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा कथन लिंक रूढ़िबद्धता ( Gender stereotyping ) का प्रदर्शन करता है ?

29 / 30

सौर सेल के निर्माण हेतु किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?

30 / 30

निम्नलिखित में से किसी अध्यापक का कौन सा कथन " लिंग पूर्वाग्रह " का प्रदर्शन करता है ?

Your score is

The average score is 51%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now