CTET CDP Mock Test Paper 007

147
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 007

06/01/2022 CDP Question Paper

1 / 30

निम्नलिखित में से कौन सा कथन आंतरिक प्रेरणा का उदाहरण है ?

2 / 30

निम्नलिखित में से कौन से स्थिति विद्यार्थियों में गर्व का कारण बन सकती है ?

3 / 30

विद्यार्थियों के बीच भ्रांतियां उनके बारे में क्या बतलाती है ?

4 / 30

लक्ष्य प्राप्त करने के चरण चरण निर्देशन को कहा जाता है ?

5 / 30

विशिष जानकारी के स्मरण पर आधारित प्रश्न का उत्तर देने के बाद एक विद्यार्थी इस बात पर विचार कर रहा है कि इस कार्य में किन संकेतों ने उसकी मदद की । ऐसा करने से विद्यार्थी का _______विकास कर रहा है ।

6 / 30

विद्यार्थियों को नए संप्रत्यय पढ़ाते समय शिक्षक को निम्नलिखित में से किस से बचना चाहिए ?

7 / 30

सार्थक सीखने के लिए , निम्न में से क्या महत्वपूर्ण है ?

8 / 30

किस तरह के पाठ्यक्रम को लागू कर के विद्यार्थियों की विफलता को कम किया जा सकता है ?

9 / 30

विद्यार्थियों को हाल ही में सीखे गए संप्रत्यय पर विस्तारण में मदद करते समय निम्नलिखित में से किससे बचना चाहिए ?

10 / 30

एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों को किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए सहल अनुमान लगाने के लिए ______ करना चाहिए ।

11 / 30

प्रतिभावन विद्यार्थी -

12 / 30

निम्नलिखित में से कौन-सा अभ्यास अधिगम अक्षमता वाले विद्यार्थियों का समावेशन सुनिश्चित करने में प्रभावी होगा ?

13 / 30

डिस्लेक्सिया मुख्य रूप से किस कठिनाई से जुड़ा है ?

14 / 30

विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक सम्मिलित करने के लिए शिक्षक को निम्नलिखित में से किससे बचना चाहिए ।

15 / 30

समावेशन का क्या अर्थ है ?

16 / 30

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है ?

17 / 30

किस प्रकार का शिक्षाशास्त्र एक शिक्षक को अपनी कक्षा में व्यक्तिगत विविधताओं का ध्यान रखने में मदद करेगा ?

18 / 30

बैठने की व्यवस्था में लचीलापन अधिगमकर्ता का समूह में कार्य करना किस कक्षा कक्ष की विशेषताएं हैं ?

19 / 30

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरे देश के लिए प्राथमिक स्तर पर किस भाषा को निर्देश के माध्यम से प्रस्तावित करती है ?

20 / 30

हावर्ड गार्डनर के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

21 / 30

एक प्रगतिशील कक्षा में , अधिगम -

22 / 30

लॉरेंस कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के किस स्तर पर व्यक्ति यह तर्क करते हैं कि मानवाधिकार व न्याय सबसे जरूरी है , भले ही वह सामाजिक कानून के खिलाफ हो ?

23 / 30

लेव वाइगोत्सकी का मानना था कि -

24 / 30

निम्नलिखित में से पाड़ का सही उदाहरण क्या है ?

25 / 30

पूर्व संक्रियात्मक अवस्था के बच्चों के लिए शिक्षक को -

26 / 30

किस अवस्था में बच्चे वस्तु स्थायित्व की समझ तो बना लेते हैं परंतु यह नहीं समझ पाते कि क्रियाएँ परिवर्तनीय है और उनके निर्णय चीजों की मौजूदा दिखावट पर निर्भर करते हैं ?

27 / 30

अभिकथन (A) :  बच्चे अपने समाज के बारे में जानकारी , कौशल , मूल्य और रीतियां केवल अभिभावकों से ही सीखते हैं ।

तर्क (R) :  बच्चों का समाजीकरण एक सरल व रैखिक प्रक्रिया है ।

सही विकल्प चुने ।

28 / 30

एक बच्चा पहले अपने हाथ से बॉल जैसी बड़ी चीजों को पकड़ना सीखता है , उसके बाद चिमटी पकड़ का इस्तेमाल करके एक मटर उठना सिखाता है ।

29 / 30

अभिकथन (A) : वह बच्चों जो उच्च आय वाले परिवार से हैं , उन बच्चों से अपना दिन बहुत अलग बिताते हैं जो निम्न आय वाले परिवारों से हैं ।

तर्क (R) : बचपन की संकल्पना सार्वभौमिक नहीं है तथा बचपन मे बहुत विविधता है ।

30 / 30

बच्चों के विकास का क्रम -

Your score is

The average score is 60%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now