ctet CDP Mock Test Paper 003

190
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 003

28/12/2022 Morning Shift  CDP QUESTIONS Paper

1 / 31

रूही का मानना है कि उसने ठीक से पढ़ाई नहीं की थी जिसके कारण उसके विज्ञान की परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आए जबकि वह विज्ञान में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है । रूही अपने प्रदर्शन का आरोपण किस कार्य को कर रही है

2 / 31

प्राथमिक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों में आंतरिक अभिप्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए क्या कर सकती है ?

3 / 31

बच्चे का समग्र शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अधिगम __________ ।

4 / 31

निम्नलिखित में से कौन सा भाव ( emotion ) नहीं है ?

5 / 31

अभिकथन (A) :  विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियां व त्रुटियां शिक्षकों व विद्यार्थियों की असफलता को दर्शाती है ।

तर्क (R) :  बच्चों में खुद से सोचने की क्षमता नहीं होती तथा उनके सीखने को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें लगातार निर्देश देने पड़ते हैं ।

सही विकल्प चुनें ।

6 / 31

निम्न में से क्या बच्चे के समस्या समाधान में बाधा उत्पन्न करेगा ?

7 / 31

अभिकथन (A ) :  एक शिक्षिका कक्षा को संवादात्मक  बनाने के लिए बच्चों के आसपास के पर्यावरण से उदाहरण शामिल करती है ।

तर्क (R) : सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ की सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका है ।

सही विकल्प चुनें 

8 / 31

एक शिक्षिका एक बच्ची , जो एक अवधारणा को समझने में असमर्थ हैं , के साथ मिलकर काम करती है उसे इशारे देते हुए । यह प्रक्रिया क्या कहलाती हैं ?

9 / 31

रचनावादी कक्षा में , अर्थ पूर्ण दिखना

10 / 31

बचपन के प्रारंभिक सालों में किसके विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ?

  1. शारीरिक कौशल
  2. सामाजिक कौशल
  3. संज्ञानात्मक क्षमता
  4. संवेगात्मक कौशल
  5. अमूर्त तर्क

11 / 31

शिक्षक बच्चों को विभिन्न रंगों वाली चिकनी मिट्टी देखकर कहती है कि  उनके मन में जो आता है , वह बताएं । इसके माध्यम से , वह बच्चों में _____ को बढ़ावा देना चाहती है ।

12 / 31

सामाजिक अंतः क्रिया और मौखिक संप्रेषण में चुनौती किसका विशिष्ट अभिलक्षण है ?

13 / 31

एक विद्यार्थी जिसे दृष्टिबाधिता है , कि विशिष्ट जरूरतों के लिए एक शिक्षक को

14 / 31

विविध समूह के विद्यार्थियों के शिक्षण के दौरान एक शिक्षिका को क्या ध्यान में रखना चाहिए ?

  1. हर विद्यार्थियों को स्वीकारना व सम्मान देना
  2. सांस्कृतिक विभिन्नताओं को अनदेखा करना
  3. सुसंगत संप्रेषण बनाए रखना
  4. अप्रत्यक्ष निर्देश देना
  5. विद्यार्थियों को स्वायत्तता व लचीलापन देना

15 / 31

एक समावेशी कक्षा में शिक्षिका की क्या भूमिका है ?

16 / 31

प्रभावी शिक्षक कक्षा में शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में अक्सर जांच करने वाले प्रश्नों का प्रयोग करते हैं । इससे शिक्षक को किस प्रकार का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी ?

17 / 31

सतत व समग्र मूल्यांकन के क्या मायने हैं ?

18 / 31

बच्चों का नामिकरण व उन्हें वर्गों में बाँटना

19 / 31

5 साल के वैशाली ने अपनी मां से कहा । " मां , मुझे अमित की तरह फुटबॉल चाहिए ।" वैशाली को जवाब देते हुए उसकी मां ने कहा , " फुटबॉल से तो केवल लड़के खेलते हैं , मैं तुम्हारे लिए एक छोटी सी प्यारी गुड़िया लाऊंगी । " मां का जवाब क्या दिखाता है  ?

20 / 31

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार , एक शिक्षक को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों से संप्रेषण के लिए किस भाषा का प्रयोग करना चाहिए ?

21 / 31

रेनू एक विद्यालय में परामर्शदाता है । हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत के अनुसार प्रभावित परामर्शदाता के रूप में उसके पास कौन से बुद्धि होनी चाहिए ?

22 / 31

एक प्रगतिशील कक्षा

23 / 31

कोहलबर्ग के नैतिक विकास के किस चरण में व्यक्ति अपने व्यवहार के परिणाम के बजाय दूसरों की अपेक्षा अनुसार कार्य करता है ?

24 / 31

बच्चों की शिक्षा के लिए वायगोत्सकी के सिद्धांत का अनुप्रयोग प्रस्तावित करता है

25 / 31

संकेतों व अन्य तरीकों द्वारा बच्चों को जरूरत पड़ने पर मदद करना किसका उदाहरण है ?

26 / 31

संकेतों व अन्य तरीकों द्वारा बच्चों को जरूरत पड़ने पर मदद करना किसका उदाहरण है ?

27 / 31

अभिकथन (A) : चार वर्षीय रिया लम्बे और चौड़े दो बर्तनों की ऊँचाई और चौड़ाई को एक ही समय में ध्यान में नहीं रख पाती है ।

कारण (R) : जीन पियाजे के अनुसार रिया संज्ञानात्मक विकास के पूर्व संक्रियात्मक चरण में हैं ।

सही विकल्प चुनें ।

28 / 31

यह मान्यता कि भौतिक वस्तुएँ जैसे गुड़िया , कार में सजीव गुण होते हैं क्या कहलाती है ?

29 / 31

सामाजीकरण की प्रथम संस्था है

30 / 31

निम्न में से किसके लिए स्थूल गामक कौशल के उपयोग की आवश्यकता होगी ?

31 / 31

बचपन से वयस्कता के परिवर्तनकाल का समय कौन -सा हैं ?

Your score is

The average score is 68%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now