CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2023 Apply Online for 21391 Post

Bihar Police Constable Vacancy 2023 के लिए Notification , Last date , Syllabus , Exam Pattern , Age limit इत्यादि जारी कर दिया गया हैं ।

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा Bihar Police Constable Vacancy 2023 का विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत 21,391 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई हैं । जिसके लिये ऑनलाइन फॉर्म 20/06/2023 से 20/07/2023 तक भरे जाएंगे । फॉर्म के बारे में EducationCareerZone.Com के इस लेख में नीचे विस्तार से दिया गया है ।

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Details

Application Begins20/06/2023
Last Date20- 07-2023
Pay application form Fee Last date20/07/2023
Correct Date03-08-2023
Exam Date1 -15 October 2023
Admit Card12-09-202023
Exam Date1 -10-2023
Exam Cancel Notice03-10-2023
Re Exam date7 – 31 August 2024

Application Fee & Age limit

Application FeeAge limit
👉 General /OBC/EWS Other state :- 675/-
👉SC/ST :- 180/-
👉 Exam fee Payment :- online OR Offline
👉 सभी वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए Minimum Age :- 18 वर्ष
👉 UR (Male &Female ) :- Maximum – 25 वर्ष
👉OBC /BC Maximum Age :- ( Male ) 27 वर्ष , ( Female ) :- 28 वर्ष
👉 Sc/ST / Transgender (Male /Female ) :- 30 वर्ष

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद पर आवेदन हेतु पात्रता

  • भारत के नागरिक होने चाहिए ।
  • अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता :- 01-08-2022 तक इंटरमीडिएट ( 10+2 ) पास होना चाहिए । या बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अग्रेजी सहित ) अथवा आचार्य ( अंग्रेजी ) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए ।

शारीरिक मापदण्ड (Bihar Police Constable 2023 Physical Standard)

इसके लिए कोई अंक का निर्धारण नहीं किया गया है । लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को उतीर्ण होना अनिवार्य है ।

Hight :-

  • UR/BC (Male Candidate ) :- 165 सेंटीमीटर
  • OBC /SC/ST :- 160 सेंटीमीटर
  • सभी वर्गों के महिलाओं के लिए :- 155 सेंटीमीटर

सीना ( सिर्फ पुरुषों के लिए ) –

  • UR/OBC/BC के लिए
    • बिना फुलाए :- 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम )
    • फुलाकर :- 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम )
  • SC/ST के लिए
    • बिना फुलाए :- 79 सेंटीमीटर ( न्यूनतम )
    • फुलाकर :- 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम )

Note :– फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य हैं । महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना की मापी नहीं ।

वजन :- सभी वर्गों के महिलाओं के लिए न्यूनतम वजन 48Kg होना अनिवार्य है । किन्नर/कोथी /हिजड़ा/ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारिरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के बराबर होंगे ।

CSBC Bihar Police 2023 के द्वितीय चरण शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ऊँची कूद और गोल फेंक में उतीर्ण होना अनिवार्य है । जिसके बारे संपूर्ण जानकरी नीचे दिया गया है ।

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Physical Eligibility

Minimum MarksMaximum Age
दौड़50👉 सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1.6 किलोमीटर 6 मिनट में ।
👉 सभी कोटि के महिलाओं के लिए :- 1किलोमीटर ( अधिकतम समय 5 मिनट )
गोल फेंक25👉 सभी कोटि के पुरुषों के लिए :- 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फ़ीट
👉 सभी कोटि के महिलाओं के लिए :- 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फ़ीट
ऊँची कूद25👉सभी कोटि के पुरुषों के लिए :- न्यूनतम ऊँचाई 4 फ़ीट
👉सभी किती के महिलाओं के लिए :- न्यूनतम ऊंचाई 3 फ़ीट

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Category Wise

सामान्य वर्ग ( अनारक्षित ) (UR )8556
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग ( EWS )2140
अनुसूचित जाति3400
अनुसूचित जनजाति228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग3842
पिछड़ा वर्ग ( 56ट्रांसजेंडर सहित )2570
पिछड़े वर्गों की महिला655
कुल21391

Bihar police Constable recruitment 2023 Online Apply

Download Admit Card Server I | Server II
Re-Exam Notice DownloadClick Here
Cancel Notice Download Click here
Download Admit Card Click here
Rejection Notice Click here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick here
Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram GroupClick here
Bihar Police official websiteClick here

FAQ : Bihar Police Constable 2023 Vacancy से जुड़े अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

Bihar Police 2023 online Form कब से भरा जाएगा ।

20 जून से 20 जुलाई 2023 तक बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे ।

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए योग्यता क्या रखा गया है ?

इंटरमीडिएट (10+2 ) किसी भी मान्यता प्राप्त से उतीर्ण होना अनिवार्य है ।

बिहार पुलिस के लिए कितनी hight होनी चाहिए ?

पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए155 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

बिहार पुलिस एग्जाम कब होगा ?

7 सके 31 अगस्त 2024 को पुनः एग्जाम लिया जाएगा ।

Other Exam Update

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment