bihar deled admit card 2024

bihar deled admit card 2024 | Notification | Syllabus | Eligibility criteria | Age limit | Qualification | Correction Date

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्‌यक्रम (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु ऑनलाईन (CBT) विधि से आयोजित होने वाली डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 का प्रवेश पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों/जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

Bihar deled admit card 2024 Date

Application begins02-02-2024
Last date Registration18-02-2024
Exam fee parent last date15-02-2024
Correction / Edit Date22-26 feb 2024
2nd Dummy admit card Download / Forex date2 march 2024
Exam date01 – 28 April 2024

Bihar Deled Entrance Exam देना चाहते है तो आपको बता दे कि उम्र सीमा और योग्यता का खास ध्यान रहें ।

bihar deled admit card 2024 : timing

Shift 1st Shift2nd Shift
Reporting Time8:30 AM1:30 PM
Gate Closing Time9:30 AM2:30 PM
Test Time10:00 AM – 12:30 PM3:00 – 5:30 PM
Test Time For Dirrerently abled10:00 AM -1:20 PM 3:00 – 6:20 PM

(1) दिनांक 30.03.2024 से 28.04.2024 के अन्तर्गत दिनांक 11.04.2024 (ईद), 17.04.2024
(रामनवमी), 19.04.2024 (लोक सभा चुनाव, प्रथम वरण) एवं 26.04.2024 (लोक सभा चुनाव, द्वितीय चरण) को होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
(३) लोक सभा प्रथम चरण ग का चुनाव की तिथि 19.04.2024 निर्धारित रहने के कारण जिला-गया में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16.04.2024 से 21.04.2024 तक परीक्षा
आयोजित नहीं होगी। (क) जिला-भागलपुर एवं पूर्णियाँ में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 30.03.2024 से
23.04.2024 तक परीक्षा संचालित होगी।

bihar deled admit card 2024 Important Document

  • 1st :- bihar D.Le.Ed Entrance Exam 2024 का फॉर्म भरते समय आपके पास जन्म तिथि के लिए 10वी का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • 2nd :- इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • 3rd :- अगल आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं इसका प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा ।

Bihar Deled Entrance Exam 2024 : Eligibility criteria

अगर आप बिहार से डीएलएड सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते है तो आपको निम्मलिखित का होना जरूरी है ।

  • बिजर राज्य के मूल निवासी होना चाहिए । जिसके प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना है ।
  • 12 वी में कम से कम 50 % अंक ले साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • आयी कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए ।

How to fill bihar deled online form 2024 | डीएलएड 2024 का फ़ॉर कैसे ऑनलाइन भरे

अभ्यर्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL LINK बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल https://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर दिनांक 23.03.2024 से उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए User ID एवं Password की आवश्यकता नाहीं होगी
डी०एल०एस० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेशः
( सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ दिये गये अनुदेश (Instructions) का अध्ययन आवश्यक रूप से तथा सावधानीपूर्वक करेंगे तथा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पूर्णत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
(आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएंगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल
प्रवेश- -पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। (अभ्यर्थी अभ्यर्थी को वैद्य और वैध और मूल फोटो पहचान पत्र यथा निर्वाचन पहचान-पत्र/आधार
कार्ड/फोटो युक्त बैंक पासबुक/पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।
(iv) प्रवेश- -पत्र पर। बिना फोटो चिपकाये और बिना वैन फोटो पहचान-पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने अनुमति नहीं दी जायेगी।
(v) प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि स्थान एवं समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित
समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को कोश की अनुमति नहीं दी जायेगी। ( अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्यॉयन्ट पेन अवश्य लाएँगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
(a) परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी को User Name और Password, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर ढालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी।
(vi) प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 (एक) अंक देय होगा।
(x) पुस्तक, नोटबु नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी वेलर्स, मेमोरी युक्त सेल सल फोन फोन किसी किसी प्रकार का
इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉडिंग। यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सानदी एवं परीक्षा बदन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते जाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से
निष्कासित / अयोग्य घोषित करते हुए उनके विरुद्ध अन्य सुसंगत कार्रवाई की जायेगी। (*) परीक्षार्थियों को जूता- जूता-मोजा पहन कर प्रोक्षा केन्द्र पर प्रदेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी में प्रवेश करेंगे। जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर
(xi) प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा विधि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।
( प्रवेश पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अन्यर्थी को अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। (x) जबतक परीक्षा की अवधि सनापत नहीं हो जाती है, तब तया किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा- छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
(xiv) परीक्षा सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को बारै हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज
करना होगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो (Web Photo) भी लिया जायेगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का नामांकन के वक्त परीक्षा कक्ष में लिये गये बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति से मिलान कराया जायेगा।
(xv) अभ्यर्थी को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लगाना पूर्णतया
प्रतिबंधित है, जिससे कि बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करने में कोई कठिनाई न हो।
(xvi) अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन और परीक्षा संकी दस्तावेज (प्रवेश पत्र फोटो परिचय पत्र आदि) लेकर आना आवश्यक है। कोई दूसरी बस्तु लैब / सदन में लाने की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थी की गतिविधियों एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की CCTV कैमरे द्वारा लगातार
(xvil) रिकॉर्ड किया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक (विविध)

Bihar deled entrance Exam 2024 Direct link

Download Admit CardClick Here
2nd dummy admit card /correction link Click here
Correction NoticeClick here
Apply onlineRegistration | Login
Download NotificationClick here
Join Our WhatsApp GroupClick here
Join our Telegram GroupClick here
Join WhatsApp ChannelClick here
Bihar Deled OfficialClick here

बिहार डीएलएड 2024 फॉर्म भरने में किसी प्रकार के सवाल आपके पास है तो ऑफिसियल जारी नंबर जोकि नीचे दिया गया है । उसपर पूछ सकते हैं ।

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश पत्र से संबंधित अन्य किसी प्रकार की
कठिनाई हो तो संबंधित अन्यची E-mail ID: [email protected] एवं फोन नं.:- 011-35450941 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।


Help Desk no-: 9546114508 | 8859764188 (10 AM to 6 PM)

Help Desk Email -: [email protected]

बिहार में डेलेड में कितनी सीटें हैं?

बी० एल० ० ए० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2324 में सम्मिलित लिव होने वाले अन्यर्थी दिनांक 23.03.2024 वो पूर्वाह्न से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक (Link) Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam (Session 2024-26) से प्रदेश डाउनलोड
करेंगे। इसके अलावे अन्य माध्यन से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा। उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का पहुँचने का समय परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण
अंकित रहेगा।

bihar deled 2024 – 26 के लिये फॉर्म भरने की Last date क्या हैं ?

18 फरवरी 2024

बिहार डीएलएड का Hepldesk नंबर क्या है ?

Help Desk no-: 9546114508 | 8859764188

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment