Agniveer airforce Syllabus in hindi

आप agniveer Airforce Syllabus in hindi और English में pdf Download कर सकते है । Exam pattern और Selection process के बारे में जाने ।

अब Indian Airforce agniveer vayu Group X और Group Y के पदों के लिये बहाली अग्निपथ योजना के द्वारा लिया जायेगा । जिसके लिये जुलाई 5 तक online फ़ॉर्म भरे जाएंगे ।

हाल ही में Airforce Agni path Scheme के तहत Agniveer VAYU के लिये आवेदन मांग गया है । भरने वाले अभियर्थियों को Agniveer Vayu Syllabus in hindi या Agniveer Airforce Syllabus in hindi को समझ लेना चाहिए । इसलिए EducationCareerZone.com के द्वारा विस्तार से समझाया गया है । उससे पहले हम इस योजना से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान लेते है ।

Agniveer airforce Syllabus highlights in hindi

योजना का नामअग्निपथ योजना
परीक्षा लेने वाली संस्थाइंडियन एयरफोर्स
परीक्षा फॉर्म भरने का तरीकाऑनलाइन
लिखित परीक्षाऑफलाइन
Agniveer airforce oficial websiteagnipathvayu.cdac.in
Agniveer airforce Syllabus details in hindi

अग्निवीर वायु अर्थात अग्निवीर एयरफोर्स के सिलेबस के बारे में जाने से पहले उसके exam Pattern और Selection Process के बारे में जान लेते है ।

अग्निवीर वायु क्या है | AGNIVEER VAYU in hindi

Agnipath Yojana के द्वारा Agniveer जो Airforce में भर्ती होते है उन्हें Agniveer VAYU कहा जाता है । अग्निवीर वायु को भारतीय वायु सेना में अधिनियम 1950 के तहत चार साल के लिये शामिल किया जायेगा । अग्निवीर वायु को इससे आगे भारतीय वायु सेना रखने को बाध्य नहीं है ।

Agniveer airforce ( Vayu ) Selection Process 2023

अगर आप Agniveer airforce के लिए अप्लाई किया है तो आपको बता दे कि अग्निवीर वायु के चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल किये गए हैं ।

  • लिखित परीक्षा ( CBT )
  • Physical Fitness Test (PFT )
  • Medical Test
  • Document Verification

#1 पहला चरण :- Agniveer Vayu या Agniveer airforce की बहाली के लिये online Exam कराया जाएंगे।

#2 दूसरा चरण :- पहला चरण पूरा होने के बाद चुने गए विद्यार्थियों का शारीरिक जाँच किया जायेगा । जिसमे 1.6km की दोड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी की जानी होती है ।

#3 तीसरा चरण :- उनके दाँत , आंखों की रोशनी और शारीरिक , शुगर टेस्ट , आदि के जाँच प्रक्रिया पूरी होनी होती है । यानी इंडियन एयरफोर्स के मानक के अनुसार मेडिकल टेस्ट किया जायेगा ।

#4 चौथा चरण :- तीनों चयन प्रक्रिया पूरी होने पर विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा ।

Group X Agniveer Indian Airforce Science Subject Exam Pattern In hindi

विषयप्रश्नों की संख्या
अंग्रेजी20
गणित25
भौतिक विज्ञान25
कुल70
Group X Agniveer airforce Science Subject details
  • Group x के लिखित परीक्षा में कुल 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है । जिसके लिये 60 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • पूरा पश्न पत्र तीन खंडो में बटा होता है ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के सही जबाब के लिए एक अंक निर्धारित किया रहता है ।

Indian airforce Agniveer Science Subject Exam Pattern in hindi For Group Y

विषयप्रश्नों की संख्या
रीजनिंग और सामान्य ज्ञान30
अंग्रेजी20
कुल50
Indian Airforce Agniveer Exam Pattern in hindi
  • Agniveer Group D परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है । पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिये 45 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • सभी प्रश्न वहुविकल्पिक होती है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है।

Agniveer airforce Syllabus in hindi

Agniveer Airforce के online CBT Exam के लिए मुख्य रूप से 10 + 2 CBSC Syllabus के निम्लिखित विषयो को शामिल किया गया है ।

  1. Math
  2. Science
  3. English
  4. Reasoning & General Awareness (RAGA)

Math Syllabus

  • लाभ और हानि
  • LCM और HCF
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • अंकगणित
  • संख्या पद्धति

Science Syllabus

  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञान

English Syllabus

  • Fill in the blanks
  • One word Substitution
  • Error Correction
  • Tense
  • Narration

Reasoning Syllabus

  • कोडिंग डिकोडिंग
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • वेन डायग्राम
  • ब्लड रिलेशन

Agniveer airforce Syllabus pdf Download

SubjectDownload Link
MathClick here
ScienceClick here
EnglishClick here
ReasoningClick here

क्या लड़कियाँ एयरफोर्स में अग्निवीर में भर्ती हो सकती है ?

2023 के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नहीं हो सकती ।

अग्निवीए वायु क्या है ?

अपनिपथ योजना के द्वारा एयरफोर्स में भर्ती हुए लोगों को वायुसेना अग्निवीर वायु कहती है ।

अग्निवीर वायु के सिलेबस एग्जाम में कितने विषयों से प्रश्न पूछा जाता है ?

अग्निवीर वायु ऑनलाइन एग्जाम में कुल 2 phase में कराई जाती है । जिसमे चार विषयों को शामिल किया गया है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment