आप agniveer Airforce Syllabus in hindi और English में pdf Download कर सकते है । Exam pattern और Selection process के बारे में जाने ।
अब Indian Airforce agniveer vayu Group X और Group Y के पदों के लिये बहाली अग्निपथ योजना के द्वारा लिया जायेगा । जिसके लिये जुलाई 5 तक online फ़ॉर्म भरे जाएंगे ।
हाल ही में Airforce Agni path Scheme के तहत Agniveer VAYU के लिये आवेदन मांग गया है । भरने वाले अभियर्थियों को Agniveer Vayu Syllabus in hindi या Agniveer Airforce Syllabus in hindi को समझ लेना चाहिए । इसलिए EducationCareerZone.com के द्वारा विस्तार से समझाया गया है । उससे पहले हम इस योजना से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान लेते है ।
Agniveer airforce Syllabus highlights in hindi
योजना का नाम | अग्निपथ योजना |
परीक्षा लेने वाली संस्था | इंडियन एयरफोर्स |
परीक्षा फॉर्म भरने का तरीका | ऑनलाइन |
लिखित परीक्षा | ऑफलाइन |
Agniveer airforce oficial website | agnipathvayu.cdac.in |
अग्निवीर वायु अर्थात अग्निवीर एयरफोर्स के सिलेबस के बारे में जाने से पहले उसके exam Pattern और Selection Process के बारे में जान लेते है ।
अग्निवीर वायु क्या है | AGNIVEER VAYU in hindi
Agnipath Yojana के द्वारा Agniveer जो Airforce में भर्ती होते है उन्हें Agniveer VAYU कहा जाता है । अग्निवीर वायु को भारतीय वायु सेना में अधिनियम 1950 के तहत चार साल के लिये शामिल किया जायेगा । अग्निवीर वायु को इससे आगे भारतीय वायु सेना रखने को बाध्य नहीं है ।
Agniveer airforce ( Vayu ) Selection Process 2023
अगर आप Agniveer airforce के लिए अप्लाई किया है तो आपको बता दे कि अग्निवीर वायु के चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल किये गए हैं ।
- लिखित परीक्षा ( CBT )
- Physical Fitness Test (PFT )
- Medical Test
- Document Verification
#1 पहला चरण :- Agniveer Vayu या Agniveer airforce की बहाली के लिये online Exam कराया जाएंगे।
#2 दूसरा चरण :- पहला चरण पूरा होने के बाद चुने गए विद्यार्थियों का शारीरिक जाँच किया जायेगा । जिसमे 1.6km की दोड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी की जानी होती है ।
#3 तीसरा चरण :- उनके दाँत , आंखों की रोशनी और शारीरिक , शुगर टेस्ट , आदि के जाँच प्रक्रिया पूरी होनी होती है । यानी इंडियन एयरफोर्स के मानक के अनुसार मेडिकल टेस्ट किया जायेगा ।
#4 चौथा चरण :- तीनों चयन प्रक्रिया पूरी होने पर विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा ।
Group X Agniveer Indian Airforce Science Subject Exam Pattern In hindi
विषय | प्रश्नों की संख्या |
अंग्रेजी | 20 |
गणित | 25 |
भौतिक विज्ञान | 25 |
कुल | 70 |
- Group x के लिखित परीक्षा में कुल 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है । जिसके लिये 60 मिनट का समय दिया जाता है ।
- पूरा पश्न पत्र तीन खंडो में बटा होता है ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के सही जबाब के लिए एक अंक निर्धारित किया रहता है ।
Indian airforce Agniveer Science Subject Exam Pattern in hindi For Group Y
विषय | प्रश्नों की संख्या |
रीजनिंग और सामान्य ज्ञान | 30 |
अंग्रेजी | 20 |
कुल | 50 |
- Agniveer Group D परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है । पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिये 45 मिनट का समय दिया जाता है ।
- सभी प्रश्न वहुविकल्पिक होती है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है।
Agniveer airforce Syllabus in hindi
Agniveer Airforce के online CBT Exam के लिए मुख्य रूप से 10 + 2 CBSC Syllabus के निम्लिखित विषयो को शामिल किया गया है ।
- Math
- Science
- English
- Reasoning & General Awareness (RAGA)
Math Syllabus
- लाभ और हानि
- LCM और HCF
- कार्य और समय
- समय और दूरी
- अंकगणित
- संख्या पद्धति
Science Syllabus
- रसायन विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- जीव विज्ञान
English Syllabus
- Fill in the blanks
- One word Substitution
- Error Correction
- Tense
- Narration
Reasoning Syllabus
- कोडिंग डिकोडिंग
- कैलेंडर
- घड़ी
- वेन डायग्राम
- ब्लड रिलेशन
Agniveer airforce Syllabus pdf Download
Subject | Download Link |
Math | Click here |
Science | Click here |
English | Click here |
Reasoning | Click here |
क्या लड़कियाँ एयरफोर्स में अग्निवीर में भर्ती हो सकती है ?
2023 के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नहीं हो सकती ।
अग्निवीए वायु क्या है ?
अपनिपथ योजना के द्वारा एयरफोर्स में भर्ती हुए लोगों को वायुसेना अग्निवीर वायु कहती है ।
अग्निवीर वायु के सिलेबस एग्जाम में कितने विषयों से प्रश्न पूछा जाता है ?
अग्निवीर वायु ऑनलाइन एग्जाम में कुल 2 phase में कराई जाती है । जिसमे चार विषयों को शामिल किया गया है ।