यहाँ से Bihar SSC Inter Level Syllabus 2023 in hindi या English में Pdf Download कर सकते है ।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजन की जानेवाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन संख्या 02/2023 जारी किया गया है । अगर आप Bihar BSSC inter level Entrance Exam की तैयरी कर रहे है तो Syllabus के बारे में पहले जान लीजिए ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में Bihar BSSC Inter level Entrance exam Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से समझाया गया है । साथ ही Exam Pattern और Question Paper Pattern के बारे में भी बताया गया हैं ।
Bihar SSC Inter level Syllabus 2023 Exam Details
संस्था का नाम | बिहार कर्मचारी चयन आयोग |
शैक्षणिक योग्यता | 10+2 और कंप्यूटर की जानकारी |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
Bihar BSSC Itner level Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बाद अब हम आपको Bihar BSSC inter level Exam Pattern के बारे में बताते है । उसके बाद सिलेबस के बारे में जानेंगे ।
Bihar SSC Inter Level Exam Pattern
- प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय पूछे जाते हैं ।
- कुल प्रश्नों की संख्या 150 होती है
- प्रत्येक एक प्रश्न प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाते हैं यदि एक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर एक अंक की कटौदी की जाती है ।
- सभी प्रश्नों को हल करने का कुल समय 2 घंटा 15 मिनट दिया जाता हैं ।
- प्रश्न दो भाषाओं में होते है , हिंदी और अंग्रेजी । यदि किसी प्रश्न के हिंदी और अंग्रेजी प्रश्न में भिन्नता होती है , यैसे में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को सही माना जाता है ।
Bihar SSC inner Level Exam Syllabus
सामान्य अध्ययन :-
इस विषय मे ऐसे प्रश्न पूछे जाते है , जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है इसमें बिहार भारत और उसके पड़ोसी देश से संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं ।
- सम – सामायिक विषय :- वैज्ञानिक प्रगति , राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार , भारतीय भाषाएं , पुस्तक , लिपि , राजधानी मुद्रा , खेल – खिलाड़ी , महत्वपूर्ण घटनाएं ।
- भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देश का इतिहास भारत का इतिहास संस्कृति भूगोल आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रयुक्त विशेषताएं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था देश की राजनीति प्रणाली पंचायती राज सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान ।
सामान्य विज्ञान
- भौतिक शास्त्र ,
- रसायन शास्त्र ,
- जीव विज्ञान एवं भूगोल
गणित
- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न
- पूर्ण संख्याओं का अभिकलन
- दशमलव और भिन्न
- संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
- मूलभूत अंक गणित संक्रियाएं
- प्रतिशत
- अनुपात तथा समानुपात
- औसत
- ब्याज
- लाभ और हानि ।
मानसिक क्षमता जाँच
इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं इस घातक में निम्न से संबंधित तथा संभोग प्रश्न पूछे जा सकते हैं
- सादृश्य
- समानता एवं भिन्नता ,
- स्थान कल्पना ,
- समस्या समाधान,
- विश्लेषण,
- दृश्य स्मृति ,
- विभेद ,
- अवलोकन ,
- संबंध अवधारणा ,
- अंकगणित तर्क शक्ति अंक गणितीय संख्याएं श्रृंखला कोर्ट लेखन एवं कोर्ट व्याख्या
Bihar SSC INTER LEVEL Syllabus 2023 in hindi pdf Download
सामान्य अध्ययन | Click here |
सामान्य विज्ञान | Click here |
गणित | Click here |
मानसिक क्षमता जाँच | Click here |