SSC CGL Admit Card 2023 tier 1 Exam का जारी कर दिया गया है । Direct Download Link नीचे दिया गया है ।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC ) ने समझौता स्नातक स्तरीय सीरियल परीक्षा 2023 (TEIR1 ) जो 14/07/2023 से 27/07/2023 तक होने वाली है उसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया है । एसएससी सीजीएल टायर वन एडमिट कार्ड जोन वाइज जारी किया गया 29 जू
SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card
👉Exam Date :– 14 -27 july 2023 👉Status /Admit Card Download Date :- 03/07/2023 |
SSC CGL Admit Card 2023 Download Direct Link
State Name | SSC Region Name | SSC CGL 2023 Admit Card Download Link |
उत्तरप्रदेश , बिहार | CR Region | Click here |
राजस्थान , दिल्ली , उत्तराखंड | NR Region | Click here |
मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ | MPR Rrgion | Click here |
पश्चिम बंगाल, ओडिशा , झारखंड, सिक्किम | CER Region | Click here |
हरयाणा,पंजाब , जम्मूकश्मीर, हिमाचल प्रदेश | NWR Region | Click here |
कर्नाटक, केरल | KKR Region | Click here |
असम ,अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर , मेघालय , त्रिपुरा , नागालैंड , मिज़ोरम | NER Region | Click here |
महाराष्ट्र , गुजरात , गोआ | WR Region | Click here |
आंध्रप्रदेश , पंडुचेरी | SR Region | Click here |
SSC CGL Admit Card के साथ परीक्षा और क्या दस्तावेज ले जाना चाहिए
SSC CGL 2023 Tier 1 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ और क्या क्या ले जाना चाहिए । ताकि आपको SSC CGL Exam Center पर किसी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े ।
- SSC CGL 2023 Admit Card के साथ-साथ अभ्यर्थियों को एक मूल फोटो पहचान पत्र एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है ।
- अभ्यर्थी इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पहचान पत्र और एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड में दिए जन्मतिथि एक ही हो ।
- अगर पहचान पत्र और एडमिट कार्ड के जन्म प्रमाण पत्र में दिए जन्मतिथि एक न होने पर परीक्षा में बैठेने नहीं दिया जाएगा ।
- यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्मतिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्मतिथि के साथ के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए
- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड , पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा आप वैसे दस्तावेज ले जा सकते है जिसमे जन्मतिथि अन्तिक हो ।
पहचान पत्र के रूप में क्या नही ले जासकते है ।
वैसे तो सभी डॉक्यूमेंट मान्य है । लेकिन SSCNWR.ORG रीजन के अनुसार एफिडेविट सर्टिफिकेट जिसमे जन्मतिथि भी है उससे नहीं मान्यता दी है । साथ ही राशन कार्ड भी पहचान पत्र के रूप में नहीं माना है ।
Q. अगर मुझे अपने SSC CGL एडमिट कार्ड में त्रुटि मिलती है तो मैं क्या करूं ?
अगर किसी भी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि जैसे नाम , जन्मतिथि , या सेंटर पता इत्यादि । गलत है तो आपकी सहायता आपके एसएससी के उस जोन के कार्यालय से संपर्क करके दिया जा सकता है ।
SSC CGL परीक्षा का एडमिट कार्ड कब आता है ?
एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले आपने जिस जोन से फॉर्म भरा है वहा आ जाती है ।
क्या SSC CGL 2023 tier 1 का एडमिट कार्ड आ गया है ?
हां , इस लेख में सभी जोन के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है ।