CTET CDP Mock Test Paper 006

238
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 006

29/12/2022 Evening Shift CDP Question Paper

1 / 30

निम्न में से कौन सा संवेग अर्थ पूर्ण सीखने की प्रक्रिया को सुसाधित करेगा ?

2 / 30

निम्न में से कौन-सा आंतरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण है ?

3 / 30

सीखने का कौन सा दृष्टिकोण आंतरिक प्रेरणा पर केंद्रित है और सार्थक सीखने के लिए सामाजिक संपर्क पर जोर देता है ?

4 / 30

अभिकथन (A) :  संवाद व चर्चा की प्रक्रियाएं बच्चों को बेहतर समस्या समाधानकर्ता बनाने में सहायक है ।

तर्क (R) : सीखने की प्रवर्ति सामाजिक है ।

सही विकल्प चुनें :

5 / 30

बच्चों की सीखने की प्रक्रियाएं  - 

6 / 30

किस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने पर विद्यार्थी बहुत प्रभावी ढंग से सीखते हैं ?

7 / 30

' अपनी सोच के बारे में सोच ' क्या कहलाती है ?

8 / 30

________ समस्या - समाधान की प्रक्रिया में बाधक है ।

9 / 30

निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया सार्थक सीखने को बढ़ावा देती है ?

10 / 30

इनमें से कौन सा सामाजिक रचनावादी कक्षा का उदाहरण है ?

11 / 30

समावेशी शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

12 / 30

रचनात्मकता की एक आवश्यक और विशिष्ट पहचान विशेषता है -

13 / 30

समावेशी स्कूलों को चाहिए कि वे --

14 / 30

सीखने की अक्षमता वाले छात्रों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उचित समावेशन है ?

15 / 30

विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखने के लिए कौन से दर्शनशास्त्र का पालन करना चाहिए ?

16 / 30

शिक्षकों को जेंडर तटस्था भाषा का प्रयोग करना चाहिए और चर्चा करनी चाहिए कि जेंडर एक सामाजिक संरचना है जिससे ______ को बढ़ावा मिले ।

17 / 30

अभिकथन (A) : शिक्षकों को बच्चों के मूल्यांकन के लिए मानकीकृत पाठ्यक्रम और प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए ।

तर्क (R) : समावेशी शिक्षा का उद्देश्य मतभेदों को खारिज कर सभी को सामान्य बनाने की दिशा में काम करना है ।

सही विकल्प चुनें :

18 / 30

निम्न में से कौन सा प्रश्न बच्चों के विवेचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देगा ?

19 / 30

हावर्ड गार्डनर बुद्धिमता के स्थिर लक्षण होने की पारंपरिक सोच की आलोचना करते हैं । निम्न में से कौन सी बुद्धि को उन्होंने 8 प्रकार की बुद्धिमता में शामिल नहीं किया है ?

20 / 30

व्यगोत्स्की के अनुसार निम्न में से क्या बच्चों को समीपस्थ विकास के क्षेत्र की दूरी तय करने में मदद करेगा ?

21 / 30

बच्चों में नैतिक विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है ?

22 / 30

निम्न में से कौन लेव वायगोत्सकी के सिद्धांत से उत्पन्न होने वाला एक कक्षा निहितार्थ है ?

23 / 30

किस चरण में बच्चों की तर्क सिलता समस्या को एक ही पहलू से प्रत्यक्ष दिखाई देने वाले अनुभूति पर सीमित रहती है ?

24 / 30

अभिकथन (A) :  जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना उनका यह विश्वास है कि सभी बच्चे चार चरणों के क्रम में एक ही तरीके से प्रगति करते हैं ।

तर्क (R) : सामाजिक - सांस्कृतिक कारक संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

सही विकल्प चुनें : 

25 / 30

रमेश को अपने मित्र का पेन बहुत आकर्षित लगता है , वह उसे चुराने का विचार करता है परंतु वह उसे नहीं चुराता क्योंकि यदि उसके अभिभावकों को पता चलेगा तो वे उसे बुरा बालक कहेंगे । कोहलबर्ग के अनुसार रमेश नैतिक विकास की किस चरण में है ?

26 / 30

अभिकथन (A) :  किशोरों पर फिल्मों और विज्ञानों का एक बड़ा प्रभाव पड़ता है व उनके व्यवहार व मूल्य भी उससे प्रभावित होते हैं ।

तर्क (R) : मीडिया किशोरों के समाजीकरण की एक शक्तिशाली द्वितीयक संस्था है ।

सही विकल्प चुनें : 

27 / 30

विकास के शीर्षगामी सिद्धांत में कहा गया है कि विकास किस प्रकार आगे बढ़ता है ?

28 / 30

विकास -

29 / 30

अभिकथन (A) : कुछ संस्कृतियों में पहले मानसिक धर्म का आना उत्साह के साथ मनाया जाता है जबकि अन्य संस्कृतियों में इसे गुप्त रखा जाता है ।

तर्क (R) :  बच्चों के लिए बचपन के अनुभव उनके सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ के आधार पर अलग तरह से होते हैं ।

सही विकल्प चुनें :

30 / 30

किस स्तर पर बच्चे नियमों के साथ खेलों में भाग लेने में सक्षम होते हैं , उनकी एथलेटिक क्षमताओं का विकास होता है और तार्किक विचार प्रक्रिया भी बढ़ जाती है , हालांकि यह ठोस अनुभवो तक ही सीमित होती है ?

Your score is

The average score is 55%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now