Nabard development assistant Syllabus in hindi 2022 [ Download Pdf ]

आप Nabard development assistant Syllabus in hindi का pdf Download कर सकते है ।

नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट ने डेवलोपमेन्टअसिस्टेंट और डेवेलपमेंट अस्सिसेंट हिंदी पोस्ट के लिये आवेदन की मांग की गई है । अतः अगर आप इस पोस्ट के लिये आवेदन किया है तो आपको इसके एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छी तरह जानकरी होना जरूरी है ।

EducationCareetZone.com अपने इस लेख में नाबार्ड डेवेलपमेंट अस्सिसेंट पोस्ट के सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है साथ ही दोनों फेज के एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई है अतः आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

Nabard Development Assistant Exam Syllabus Details in hindi

Nabard Age limitminimum : 21 years
Maximum : 35 years
Nabard Education Qualification50 %Marks
Post NameDevelopment assistant
&
Development assistant hindi
Online application feeUR/OBC/EWS -₹450
SC/CT/HP – ₹50
Nabard oficial websitewww.nabard.org

Nabard Development assistant Preliminary Exam Pattern

SubjectNo of Q’s
English Language40
Numerical ability30
Reasoning30
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक पूछे जाते है । जिसके लिये 60 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • रीजनिंग और गणित से 30 – 30 प्रश्न पूछे जाते है । अग्रेजी से 40 प्रश्न होते है ।
  • माईनस एग्जाम देने के लिये आपको Pre exam पास करना अनिवार्य होता है ।
  • अगर आप डेवलोपमेन्ट अस्सिसेंट हिंदी पोस्ट के लिये फॉर्म भर है तो आप से numerical aptitude की जगह प्रोफेशनल हिंदी के प्रश्न पूछे जाते है ।
  • Nabard development assistant Pre Exam Syllabus की विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है ।

Nabard Development Assistant Mains Exam Pattern

SubjectiveNo of Q’s
Quantity Aptitude30
Reasoning30
General awareness50
Computer Science40
Descriptive
In english
Essay writing
, Report
, letter writing
Nabard development assistant syllabus pdf
  • Descriptive को छोड़ कर आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है । डिस्क्रिप्टिव के लिये अलग से 30 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • नाबार्ड डेवेलपमेंट अस्सिसेंट माईनस एग्जाम में 150 अंक चार विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिये और डिस्क्रिप्टिव के लिये 50 अंक दिया जाता है है । कुल अंक 200 दीये जाते है माईनस एग्जाम में ।
  • Nabard development assistant hindi post Mains exam Syllabus
    • रीजनिंग से 20 प्रश्न 20 अंक के
    • प्रोफेशनल हिंदी से 50 प्रश्न 50 अंकों के
    • जनरल अवेनर्स और कंप्यूटर से 40 – 40 प्रश्न 40 -40 अंको के
    • डिक्रिप्टिव 50 अंकों के जो अग्रेजी में होता है ।
  • Nabard development assistant Mains Exam Syllabus के बारे में विस्तार से चर्चा इसी लेख में नीचे किया गया है ।

Nabard development assistant General Awareness Syllabus in hindi

  • Banking awarenes
  • अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • खेल जगत से प्रश्न
  • अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न
  • इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट फाइनेंस
  • मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम
  • मनी और बैंकिंग
  • बैंक मैनेजमेंट

Nabard Development assistant Reasoning in hindi

  • Alphanumeric Series
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • ब्लड रिलेशन
  • आर्डर और रैंकिंग
  • Puzzles
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • शब्द संबंधित प्रश्न
  • दिशा से संबंधित प्रश्न

Mains exam में ऊपर दिये गए सभी टॉपिक के साथ और भी जुड़ जाएंगे ।

  • Data sufficiency
  • Machi e input
  • Logical Reasoning

Nabard development assistant English Syllabus

  • Reading Comprehension
  • Close test
  • Fillers
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Paragraph based question paper
  • Paragraph conclusion
  • Paragraph / sentence restatement

Nabard development assistant Maths Syllabus in hindi

  • Number Series
  • Quadratic Equation
  • Arithmetic equation
  • Simplification and approximation
  • Volumes
  • Probalility
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • लाभ हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • नल और टंकी से संबंधित प्रश्न
  • रेलगाड़ी से संबंधित प्रश्न
  • नाव से संबंधित प्रश्न

Nabard Development assistant Computer Syllabus

  • कंप्यूटर इतिहास
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • MS work
  • इंटरनेट से सम्बंधित प्रश्न

Nabard development Assistant 2022 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या Nabard development assistant Syllabus 2022 का pdf download कर सकते है ।

हा , educationcareerzone.com से नाबार्ड डेवेलपमेंट अस्सिसेंट 2022 का syllabus download किया जा सकता है ।

Nabard development assistant exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ?

Nabard development assistant Post के लिये मुख्य रूप से पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते है । जिसमे इंग्लिश , गणित , जनरल अवेनर्स , कंप्यूटर और रीजनिंग शामिल है ।

Nabard assistant development salary कितनी मिलती है ।

बेसिक पे ₹14650

Whatsapp GroupClick here
Telegram GroupClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment