आप यहाँ से UPSSSC Forest Guard Syllabus in hindi का pdf download कर सकते है ।
उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा ( UPSSSC Forest Guard Recruitment 2024 ) के लिये आवेदन मांगे गए है यदि आप इसके लिये आवेदन किया है तो आपको Upsssc forest Guard Syllabus 2024 के बारे में अच्छे से जानकरी होनी चाहिये । UPSSC Forest Guard Exam 2024 की लिखित परीक्षा ऑफलाइन ली जानीं है ।
EducationCareerZone.com के इस लेख में UPSSSC Forest Guard Syllabus in hindi के बारे में सम्पूर्ण विषयवार बताया गया है । साथ ही UPSSSC Exam Pattern 2024 और Selection Process के बारे में भी विस्तार से नीचे समझाया गया है ।
UPSSSC Forest Guard Syllabus Details in hindi
संस्था का नाम | उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन अयोग |
उम्र सिमा | कम से कम – 21 वर्ष अधिक से अधिक – 40 वर्ष |
परीक्षा का मॉड | ऑफलाइन |
आवेदन करने का मॉड | ऑनलाइन |
पोस्ट | वेंन दरोग |
उत्तरप्रदेश के वैन विभाग में दरोगा के पद के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसके ऑफलाइन एग्जाम के सिलेबस को विस्तार से समझाने से पहले इसके चयन प्रक्रिया और फिजिकल मापदंड के बारे में जान लेते है ।
UPSSSC Forest Guard 2024 Selection Process
उत्तरप्रदेश वैन दरोगा भर्ती के चयन प्रक्रिया के बारे में बात करे तो इसमें मुख्य रूप से तीन चरण में पूरी की जाती है । इसके सिलेबस के साथ-साथ अभ्यर्थियों को इसके बारे में जानकरी होनी जरूर है । अतः हमारी कोशिश भी यही है कि आप सभी अभ्यर्थियों को सही जानकारी मील ताकि आप सफल हो सके । आइये तीनो चरणों के बारे में जान ले।
- ऑफलाइन लिखित परीक्षा
- शारीरिक मापन परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
#01 ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक प्रश्न जिसकी कुल संख्या 180 है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिये 1 अंक का निर्धारण किया गया है । प्रश्न के गलत जबाब देने पर आपके प्राप्त अंक में से 1/4 अंक काट लिया जाता है ।
#02 लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापन परीक्षा के लिये बुलाया जाता है । इस परीक्षा के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश नीचे दिया गया है ।
UPSSSC Forest Guard Physical Standard
- पुरुष वर्ग के लिये
- ऊँचाई
- सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति के लिये न्यूनतम ऊँचाई = 168 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई = 160 सेंटीमीटर
- सीना
- सम्मान एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति के लिए = 84 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जनजाति के लिए=82 सेंटीमीटर
- वजन लाबाई के अनुकूल होना चाहिए ।
- ऊँचाई
- महिला वर्ग के लिए
- ऊँचाई
- सामान एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए =152 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जनजाति के लिए = 147 सेंटीमीटर
- वजन सभी वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम भजन 40 से 58 के के बीच होना चाहिए ।
- ऊँचाई
#03 उत्तरप्रदेश वैन दरोगा परीक्षा है जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा को महत्पूर्ण बताया गया है । क्योंकि की आप का चयन जगलों के देख भाल के लिये की किया जाना है । इससे जुड़ी सभी जानकरी नीचे साझा किया गया है ।
UPSSC Forest Guard Physical Efficiency
फारेस्ट गार्ड के शारीरिक मानक की बात करे तो इसमें पुरुषों अभियर्थियों के लिये 10 kg वजन के साथ 25 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे के अंदर तय करना होता है ।
वही महिला अभ्यर्थियों के लिये यह 14 किलोमीटर की ही दूरी तय करनी होती है ।
तीनो परीक्षा पास अभियर्थियों का मेरिट लिस्ट बनाया जाता है । मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाता है।
UPSSSC Forest Guard Syllabus in hindi pdf Download
UP Forest Guard Syllabus topic wise Syllabus के बारे में विस्तृत विषयों के टॉपिक के साथ साथपीडीएफ डाऊनलोड लिंक भी दिया गया है ।
UPSSC Forest Guard General knowledge Syllabus in hindi 2024
- इतिहास
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- पिछले 6 महीने का कर्रेंट अफेयर्स
UPSSSC Forest Gaurd Reasoning Syllabus in hindi 2024
- रक्त संबंधी
- कोडिंग डिकोडिंग
- घड़ी और कैलेंडर
- नंबर रैंकिंग
- सीटिंग अरेंजमेंट
- वर्णमाला श्रृंखला
- कथन और तर्क
UPSSSC forest Guard Hindi language and easy Syllabus in hindi 2024
- काल
- विशेषण
- क्रिया विशेषण
- वाक्य पूरा करना ।
- पैराग्राफ पूरा करना
- विलोम शब्द
- पर्यवाचीक
- व्यकारण संबंधित प्रश्न
UPSSC Forest Guard Syllabus in hindi 2024 से संबंधित पूछे जानने वाले प्रश्न
क्या UPSSSC Forest Guard Syllabus का pdf Download कर सकते है ?
हां , आप EducationCareerZone.com वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।
UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाने है ।
तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है । हिंदी भाषा और निबन्ध , सामान्य अध्ययन और समान इंटेलिजेंस
UPSSSC Forest Guard की salary कितनी होती है ?
₹5200 से ₹20220 के बीच प्रति माह दिया जाता है ।
Whatsapp Group | Click here |
Telegram Group | Click here |