UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 PDF Download

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 pdf Download । Exam Pattern | Subject | question Paper | UPSSSC Forest guard 2024 Syllabus

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने वन रक्षक (Forest Guard ) और वन जीव रक्षक (wildlife Guard ) के सीधी भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए Syllabus और Exam Pattern जारी किया हैं । अगर आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए ।

UPSSSC Forest Guard Exam Syllabus 2024 का pdf Download करने से पहले इसके बारे महत्वपूर्ण जानकारी अभ्यर्थियों को जानना आवश्यक है ।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 Details

Post NameForest Guard / wild life guard
Job locationUttar Pradesh
Negative Marking.25 marks
Question typeobjective
Exam mode

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern 2024

विषयप्रश्नों की संख्या
विषयगत ज्ञान50
गणित एवं जीव विज्ञान15
कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न15
सामान्य ज्ञान20
कुल100
  • UPSSSC Forest Guard के लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता हैं ।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होती है ।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है लिखित परीक्षा हेतु प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋण आत्मक अंक का प्रावधान है यानि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ।
  • एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर एक चौथाई अंक प्राप्त अंक में से काट लिया जाता हैं ।
  • प्रश्न पत्र को 4 भाग के बाट दिया गया है । जिसमे अलग अलग विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

UPSSSC Forest Guard Question Paper Pattern 2024

UPSSSC Forest Guard के Question Paper को 4 भागों में बाट दिया गया है । आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है ।

भाग 1 :- इस भाग में वन और उसमें रहने वाले जीव से जुड़े प्रश्न सबसे अधिक 50 प्रश्न पूछे जाते है ।

भाग 2 :- प्रश्न पर के भाग 2 में प्रारंभिक स्टार के गणित एवं जीव विज्ञान से मिलाकर कुल 15 सबाल होते हैं ।

भाग3 :- कंप्यूटर से जुड़ी 15 प्रश्न होते है जिसमे शामिल सभी बिंदुओं को नीचे दिया गया है ।

भाग 4 :- सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न होते है । सामान्य ज्ञान उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित होते है ।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 Subject wise

अब हम आपको UPSSSC Forest के Syllabus को Subject wise विस्तार से जान लेते हैं ।

विषयगत ज्ञान

( विषयगत ज्ञान)

  1. राष्ट्रीय उद्यान एवं पक्षी विहार
  2. आरक्षित वन और संरक्षित वन
  3. हाथी और टाइगर रिजर्व
  4. हमारा पर्यावरण एवं पारिस्थितिक संतुलन (परितंत्र एवं इसके संघटक, आहार श्रृंखला एवं जाल, ओजोन परत तथा इसका अपक्षय, कचरा प्रबन्धन)
  5. जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु संरक्षण
  6. मृदा और आर्द्रता संरक्षण
  7. वनीकरण और कृषि वानिकी
  8. वन आपदाओं की चुनौतियाँ और रोकथाम
  9. वन उपज
  10. मानव-वन्यजीव संघर्ष
  11. वन पर्यावरण और उसके लाभ
  12. वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  13. भारतीय अर्थव्यवस्था में वनों का योगदान
  14. वन पारिस्थितिकी
  15. भारतीय कृषि प्रणाली और फसल चक्र

प्रारम्भिक स्तर की गणित एवं जीव विज्ञान


गणित – प्रतिशतता, लाभ-हानि, साधारण ब्याज, औसत, वास्तविक संख्याएं, लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य, बुनियादी ज्यामिति आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिधि, वर्गीकृत आँकड़ों का माध्य, माध्यिका तथा बहुलक ।
जीव विज्ञान – जैव प्रक्रम (पोषण, श्वसन, वहन, उत्सर्जन), नियंत्रण एवं समन्वय (जन्तु तंत्रिका तंत्र, मानव मस्तिष्क, पादपों में समन्वय, जन्तुओं में हार्मोन), जीव जनन (एकल जीवों में प्रजनन की विधि, मानव में लैंगिक जनन, पुष्पों में लैंगिक जनन), अनुवांशिकता।


कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

  • कम्प्यूटर, सूचना तकनीकी इन्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का इतिहास, परिचय एवं अनुप्रयोग
  • निम्नलिखित बिन्दुओं सम्बन्धी सामान्य ज्ञान
  1. हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर
    ।।. इनपुट एवं आउटपुट
    III. इन्टरनेट प्रोटोकॉल/आई ० पी० एड्रेस
    IV. आई ० टी० गैजेट एवं उनका अनुप्रयोग
    V. ई-मेल आई ० डी० को बनाना एवं ई-मेल का प्रयोग/संचालन
    VI. प्रिंटर, टेबलेट एवं मोबाइल का संचालन
    VII. वर्ड प्रोसेसिंग (MS-word) एवं ऐक्सेल प्रोसेसिंग (MS-Excel) के महत्वपूर्ण तत्व
    VIII. ऑपरेटिंग सिस्टम, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस
  • डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग
  • भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा
  • कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स) तथा इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियाँ आदि।


उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी


प्रश्न पत्र के इस भाग से उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश का इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषायें, विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राजव्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियाँ आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 Pdf Download

विषयगत ज्ञानClick Here
प्रारम्भिक स्तर की गणित एवं जीव विज्ञानClick Here
कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकीClick Here
उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारीClick Here
Upsssc forest guard 2024 syllabus
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment