UPSC CDS Syllabus in hindi pdf download 2023

अगर आप UPSC CDS 2023 के लिए यहां से UPSC CDS Syllabus in hindi के pdf को download कर सके है ।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित CDS अर्थात कंबाइंड डिफेंस सर्विस कराया जाता है इसके लिए बहुत सारे अभ्यर्थी आवेदन करते हैं । UPSC CDS Recruitment Exam Syllabus को अपडेट किया गया है । अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयरी करने के लिये UPSC CDS Syllabus 2023 को देखना जरूर है । जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में आपको UPSC CDS Syllabus in hindi 2023 के साथ साथ इसके एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी आपको जानकरी मिल जाएगी । अतः आप इस लेख को पूरा अवाश्य पड़े । आइये यूपीएससी सीडीएस एग्जाम सिलेबस के बारे में जानने से पहले सीडीएस एग्जाम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं

UPSC CDS Syllabus Details in hindi

परीक्षा का मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा की समयावधि2 घंटे प्रत्येक पेपर

UPSC CDS Exam pattern 2023 in hindi

विषय अंक
अंग्रेजी100
सामान्य ज्ञान100
प्रारम्भिक गणित100

#01 :- upsc cds exam में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वहुवैकल्पिक पूछे जाते है । प्रश्न दो भाषाओं में होती है हिंदी और अग्रेजी । प्रश्न के गलत जवाब देने पर प्राप्त अंक में एक तिहाई काट लिया जाता है ।

#02:- अंग्रेजी से 100 प्रश्न , सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न और गणित से भी 100 प्रश्न पूछे जाते है । जिसके लिये प्रत्येक के लिए एक -एक घंटे दिया जाता है ।

#03:- गणित प्रश्न का स्तर 10वी कक्षा का होता है तथा बाकि विषयों का स्तर स्नातक स्तरीय होता है ।

UPSC CDS Syllabus in hindi

अब UPSC CDS Exam के सभी विषयों को विस्तार से समझते है । जिससे अभ्यर्थियों को तैयरी करने में मदद मिलेगा । परीक्षा की तैयरी सही दिशा में कर सकते है ।

Upsc CDS English Syllabus in hindi

  • Grammar
  • Idioms and Phrases
  • Synonyms & antonyms
  • Comprehension
  • One word substitution
  • Spotting Error
  • Para Jumbles

UPSC CDS General Knowledge in hindi

  • लगभग पिछले एक साल का कर्रेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते है ।
  • भौतिक विज्ञान और जीवविज्ञान
  • इतिहास
  • भारत देश की राजनीति गतिविधियों से प्रश्न
  • भारत के भौगोलिक परिस्थितियों से प्रश्न

UPSC CDS Math Syllabus in hindi

  • अंकगणित
    • समय आर दूरी , समय और काम , संख्या प्रणाली ,
    • लाभ-हानि
    • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • बीजगणित
    • सरल कारक रिमाइंडर में एचसीएफ और एलसीएम
    • दो चर वाले रैखिक समीकरण
    • रैखिक समीकरण का ग्राफिकल समाधान
    • सूचकांकों के नियम
  • त्रिकोणमिति
    • Sin , Cos , tan आदि का मान 90° और 0° के बीच में
    • ऊंचाई और दूरी संबंधित प्रश्न
  • ज्यामिति
    • एक बिंदु पर कोणों के गुण , समांतर रेखाएं , एक त्रिभुज की प्रकृति या और कौण त्रिभुजों की संगति, सामान त्रिभुज
    • समानांतर चतुर्भुज आयत और वर्ग के गुण और भुजाएं और भी कोणों के गुण
    • वृत्त और उसके गुण जिनमें स्पर्श रेखा और मापदंड शामिल है
  • क्षेत्रमिति
    • वर्ग , आयात , समांतर चतुर्भुज , त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्र
    • शंकु , गोला आदि से संबंधित प्रश्न
  • सांख्यिकी
    • बार चार्ट , पाई चार्ट आदि से प्रश्न

अब आपको इस सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो आपके लिये यूपीएससी सीडीएस सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया ।

UPSC CDS Syllabus in hindi Pdf Download

SubjectDownload link
EnglishClick here
General knowledgeClick here
MathematicsClick here
upsc CDS syllabus in hindi pdf

CDS से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शब्द

  • IMA :- Indian military Academy (
  • AFA :- Air Force Academy
  • INA :- Indian Naval Academy
  • OTA :- Officer training Academy

UPSC CDS Selection Process 2023

Upsc cds 2023 Syllabus in hindi के बारे में जानने के बाद अब आपको हम इसके चयन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है । इसकी चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे पूरा की जाती है ।

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

#01:- लिखित परीक्षा के बारे में ऊपर चर्चा की है जिसमे इसके सिलेबस क्या होते है ।कितने अंको की परीक्षा ली जाती है आदि ।

#02:- इंटरव्यू दो तरीको से ली जाती है एक मे आपको एक तस्वीर दिखाई जाती है आपको अपने विचार देने होते है । दूसरे में आपसे सवाल-जबाब किये जाते है ।

#03:- फॉर्म भरते समय मागे गए विवरण को सत्यापित करने के लिये फिजिकल सत्यापन किया जाता है ।

Upsc CDS syllabus in hindi 2023 Download pdf करने के बाद आपको लोगों द्वारा अकसर पूछे जाने वाला प्रश्न के बारे में बताते है ।

क्या Upsc CDS Syllabus का pdf download कर सकते है ?

हां , आप educationCareerZone.com वेबसाइट से upsc CDS syllabus को हिंदी या अग्रेजी में डाऊनलोड कर सकट् है ।

UPSC CDS परीक्षा में गणित का स्तर क्या रहता है ?

UPSC CDS Syllabus के अनुसार गणित का स्तर 10वी क्लास तक का होता है ।

क्या CDS परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है

हां , अगर आप किसी प्रश्न का जबाब गलत देते है तो आपके प्राप्त अंक में से एक गलत जबाब के लिए एक अंक का एकतिहाई अंक कम कर दिया जाता है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment