Supreme Court Junior court assistant syllabus hindi

अगर आप Supreme Court junior court assistant Syllabus in hindi की pdf download कर सकते है । exam pattern एवं question Paper pattern की भी जानकारी इस लेख में दिया जा रहा है ।

Supreme Court of India ( SCI ) ने Junior Court assistant ( JCA ) के लिये आवेदन मांगे है । इसकी तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को Supreme Court Junior court assistant Syllabus को Hindi में EducationCareerZone.com के द्वारा विस्तार से दिया गया है । अतः अभियार्थी इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ।

Supreme Court Junior court assistant syllabus highlights in hindi

परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSupreme Court of India ( SCI )
पद का नाम ( Post ) Supreme court Junior Court assistant
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षाऑफलाइन
Supreme Court of india Oficial websitemain.sci.gov.in
Supreme Court Junior court assistant Syllabus detalis

Supreme Court Recruitment 2022 में Junior Court assistant 2022 के Syllabus को जानने से पहले इससे संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान लेते है ।

SCI Court Assistant Recruitment details

application started18- 06 – 2022
Last Date 10 – 07 -2022
Application feeUR/OBC / EWS : – 500
SC/ST :- 250
Junior Court Assistant Age limitminimum age – 18 year
Maximum Age – 30 Year
total Post210
SCI Junior Court Assistant eligibility.Bachelor degree any stream
. English Typing 35 WPM

Junior court assistant supreme court syllabus

Supreme Court Junior Court Assistant Exam Pattern in hindi

विषय ( Subject )प्रश्नों की संख्या (No’s of questions )
सामान्य इंग्लिश ( General English ) 50
सामान्य ( General Aptitude )25
सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )25
कंप्यूटर25

#1 सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है , जिसमे सामान्य इंग्लिश से 50 प्रश्न और सामान्य ज्ञान , कंप्यूटर एवं गणित से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाते है ।

#2 प्रत्येक एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है । लेकिन अगर आपका उत्तर गलत होता है तो आपके प्राप्त अंको में से प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए एक चौधाई (1/4 ) अंक काट लिए जाते है ।

#3 सुप्रीम कोर्ट की जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की परीक्षा 2 घंटे की होती है ।

Supreme Court Junior Court assistant Selection process

जूनियर कोर्ट असिस्टेंट सिलेक्शन प्रक्रिया 6 चरणों मे पूरी कराई जाती है ।

  • Written test
  • Computer test
  • Typing test
  • English written test
  • Interview
  • Document verification

Supreme Court Junior court assistant syllabus hindi

  • सामान्य ज्ञान
  • गणित
  • अंग्रेजी
  • कंप्यूटर

आइये एक – एक करके इन विषयों को विस्तार से जानते है । जो अभियार्थी को तैयरी करने में आसानी होगी ।

Supreme Court Junior court General English Syllabus

  • Antonyms and Synonyms
  • Vocabulary
  • Fill in the blank
  • One word Substitutions
  • Shuffling of sentence parts
  • Spellings mistake
  • Idioms and phrase

SCI Junior Court Assistant General Knowledge in hindi ( सामान्य ज्ञान )

  • भारत का इतिहास
  • भारत की संस्कृति
  • महत्वपूर्ण तिथि
  • भारत की आर्थिक समस्या
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • कर्रेट अफेयर्स

Computer Syllabus

  • बेसिक कंप्यूटर जानकारी
  • MS – Excel
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट ( MS ) पावर प्वाइंट
  • सॉफ्टवेयर

डिस्क्रिप्टिव एग्जाम सिलेबस

  • पैसेज राइटिंग
  • एस्से राइटिंग
  • कंप्रीहेंशन पैसेज

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट सिलेबस क्या है

इस लेख में सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट सिलेबस के बारे में विस्तार से लिया गया है

क्या सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है

हां , प्रत्येक 4 प्रश्न गलत होने पर एक नंबर प्राप्त अंक में से कम कर दिये जाते है

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट सिलेक्शन प्रक्रिया कितने सालों में पूरी कराई जाती है

सिलेक्शन प्रक्रिया 6 चरणों में पूरी कराई जाती है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment