अगर आप ssc stenographer Syllabus in hindi या English का Pdf Download कर सकते है ।
Staff Selection Commision द्वारा SSC Stenographer के लिये आवेदन मांगे गए है । इसकी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2023 की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए ।
EducationCareerZone.com की ओर से इस लेख में SSC Stenographer Syllabus 2023 को विस्तार से समझाया है । साथ ही इस लेख में SSC Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानेंगे ।
SSC Stenographer Syllabus Details in hindi 2023
संस्था | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन |
फॉर्म अप्लाई मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा का मोड | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | 3 चरणों मे |
शैक्षिक योग्यता | कम से कम 12th पास |
अब SSC Stenographer exam syllabus में मुख्यतः तीन विषयों को शामिल किया गया है । आइये एक एक करके सभी को विस्तार से समझते है ।
SSC Stenographer General intelligence and Reasoning
- Analogies
- similarities and differences
- Problem solving
- Analysis
- Judgement
- disiusion making
- Discriminating
- Observation
- Relationship Concepts
- Arithmetical reasoning
- Verbal and figure Classification
- Arithmetical number series
- Non verbal series
SSC Stenographer General Awareness Syllabus
- खेल
- भारत का इतिहास , भूगोल
- भारत की अर्थव्यवस्था
- भारत का सांविधान
- भारत के पड़ोसी देशों से राजनीतिक संबंध , इतिहास और भूगोलिक जानकरी
- पड़ोसी देशो से सभ्यता संस्कृति
- वैज्ञानिक खोज
- प्रतिदिन घटित घटनाओं के प्रश्न
SSC Stenographer English Syllabus
- Vocabulary
- Sentence Structure
- Synonyms & antonyms
SSC Stenographer Syllabus 2023 PDF Download in Hindi
एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2022 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें सकते हैं ।
Download pdf SSC stenographer Syllabus in hindi | Click here |
अब हम ssc stenographer के चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते है ।
SSC Stenographer Selection process
ssc steno 2023 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे पूरी की जाती है ।
- CBT (Computer based test )
- Skill Test
- Document verification
#1 Ssc steno exam में minimum qualification marks लाना होता है । UR के लिए 30% OBC/EWS के लिए 25% और SC / ST के लिए 20% रखा गया है ।
#2 SSC Stenographer Skill test ले लिये अभ्यर्थियों के चयन मार्क्स के स्कोर के आधार पर Category wise किया जाता है ।
#3 किसी अभ्यर्थी का चयन उसके द्वारा पहले चॉइस के लिये किया गया है तो उससे दूसरे के लिये चयन नहीं किया जाता ।
#4 Ssc steno Skill test सिर्फ qualify nature होता है लेकिन टेस्ट देना जरूरी है । Category wise qualifying standard निर्धारित किया जाता है ।
#5 मेरिट लिस्ट SSC Stenographer written exam यानि ssc stenographer CBT के आधार पर ही बनाया जाता है ।
#6 SSC Stenographer merit list बनाने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होती है । इसके बाद पोस्ट के अनुसार ट्रेडिंग दिया जाता है ।
SSC Stenographer Exam Pattern in hindi
General Intelligence & Reasoning | 50 |
General Awareness | 50 |
General English And Comprehension | 100 |
- Ssc stenographer written exam में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहु वैकल्पिक होते हैं ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के लिये एक अंक दीये जाते है । अगर प्रश्न का गलत जबाब देने पर प्राप्त अंक में से एक अंक काट लिये जाते है ।
- सभी प्रश्न हिंदी और अग्रेजी भाषा मे होते है ।
- प्रश्न पत्र 2 घंटा में हल करना होता है ।
SSC Stenographer Skill Test
Post | Skill Test Language | Time Duration ( in min ) |
Grade D | English | 50 |
Grade C | English | 40 |
Grade D | Hindi | 65 |
Grade C | Hindi | 55 |
कौशल परीक्षा ( Skill Test ) Grade C के लिये प्रत्येक एक मिनट में 100 शब्दो में लिखना होता है । जबकि ssc steno Grade D के लिये प्रत्येक एक मिनट में 80 शब्दों में लिखी जाती है ।
क्या SSC Stenographer Syllabus pdf को hindi या English में download कर सकते है ?
हां इस लेख में आप एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है ।
एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?
एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस में शामिल विषय जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग , जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी शामिल है ।
क्या एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग है?
हां , इसमे एक गलत जबाब के लिए .25 अंक प्राप्त अंको में से काट लिये जाते है ।
SSC Stenographer Tier-1 का परीक्षा कितने नंबर का होता है
SSC Stenographer tier-1 में 200 अंको का प्रश्न पूछे जाते है ।