Ssc Selection Post Syllabus 2024 in hindi

Ssc Selection Post Syllabus 2024 pdf को Hindi औए English में Download कर सकते है ।

कर्मचारी आयोग द्वारा Ssc Selection Post phase 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है । अगर आप इसके लिए आवेदन किया है तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए । ताकि आप अच्छे अंक से पास कर सके । इस पोस्ट के लिए मैट्रिक ,एंटर एवं स्नातक उतीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है । सभी के सिलेबस में अंतर होता है । नीचे हमनें सभी का पीडीएफ डाऊनलोड काटने का लिंक भी दिया है ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में आपको SSC selection Post phase 11 Syllabus in hindi के साथ साथ एग्जाम पैटर्न के बारे में भी सम्पूर्ण जानकरी दी गई है ।

SSC Selection Post Syllabus in Hindi

आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षाऑनलाइन
परीक्षा कराने वाली संस्थाकर्मचारी चयन आयोग
शैक्षणिक योग्यता10वी , 12 वी एवं स्नातक उतीर्ण
परीक्षा की भाषाहिंदी और अग्रेजी
आयु सीमा18 से 30 वर्ष पोस्ट वाइज
आवेदन शुल्कUR/EWS/OBC – 100/-
बाकि सभी के लिए – 0/-
नेगेटिव मार्किंग.50 अंक
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक

Ssc Selection Post 11 Syllabus in hindi के बारे में जाने से पहले question paper pattern और Exam pattern के बारे में समझ लेते है ।

Ssc selection Post Exam Pattern

  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होती है । सभी प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा मे हिट है ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के सही जबाब देने पर 2 अंक दिये जातर है । जबकि गलत उत्तर देने पर एक चौथाई प्राप्त अंको में से कम कर दिया जाता है ।
  • सभी लेवल में चार विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है ।
  • कुल प्रश्न को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है । दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये 89 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट Cbt के आधार पर बनाया जाता है । skill test सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का होता है ।

Ssc Selection Post Recruitment Exam Syllabus का Pdf Download करने का लिंक नीचे दिया गया है । अब आपको हम प्रत्येक विषय को विस्तृत जानकारी देने वाले है । जिसमें 10वी , 12वी एवं स्तानक (Graduate level ) शामिल है ।

Ssc selection post Matriculation Level

मैट्रिक स्तर के एसएससी सेलेक्शन पोस्ट के लिए सभी प्रश्नों का लेवल भी 10वी तक का होता है । प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है ।

General Intelligence

  • visual memory,
  • discriminating observation,
  • relationship concepts,
  • figure classification,
  • arithmetical number series
  • non-verbal series

General Awareness

  • Sports,
  • History,
  • Culture,
  • Geography,
  • Economic
  • scene,
  • General Polity including Indian Constitution,
  • and Scientific Research

Quantitative Aptitude

  • Number Systems,
  • Computation of Whole Numbers,
  • Decimals and Fractions
  • relationship between Numbers,
  • Fundamental arithmetical operations,
  • Percentages,
  • Ratio and Proportion,
  • Averages,
  • Interest,
  • Profit and Loss,
  • Discount,
  • use of Tables and Graphs,
  • Mensuration,
  • Time and Distance,
  • Ratio and Time
  • Time and Work

English language

  • vocabulary,
  • grammar,
  • sentence structure,
  • synonyms,
  • antonyms
  • and its correct usage

Ssc selection post 10+2 (Higher Secondary) level

Reasoning

  • Semantic Analogy,
  • Symbolic operations,
  • Symbolic/Number Analogy,
  • Trends,
  • Figural Analogy,
  • Space Orientation
  • Semantic Classification,
  • Venn Diagrams,
  • Symbolic/Number Classification,
  • Drawing inferences,
  • Figural Classification,
  • Punched hole/pattern-folding & unfolding
  • Semantic Series,
  • Figural Pattern – folding and completion,
  • Number Series
  • Embedded figures,
  • Figural Series,
  • Critical Thinking,
  • Problem Solving,
  • Emotional Intelligence,
  • Word Building,
  • Social Intelligence,
  • Coding and de-coding,
  • Other sub-topics

General Awareness:

  • पर्यावरण संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • भारत और उसके पडोसी देशों से विशेष रूप से
    • इतिहास
    • भूगोल
    • संस्कृति
    • वैज्ञानिक अनुसंधान
    • सामान्य राजनीति

Mathematics

  • Arithmetic :
    • Number Systems
    • Computation of whole number
    • Decimal and Fractions,
    • Relationship between numbers Fundamental
  • Arithmetical operations: Percentages, Ratio and Proportion, Square roots Averages
  • Interest (Simple and Compound), Profit and Loss,
  • Discount,
  • Partnership Business,
  • Mixture and Allegation,
  • Time and distance,
  • Time and work.
  • Algebra: Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds
  • (simple problems) and Graphs of Linear Equations.
  • Geometry:
    • त्रिकोणमिति और उसके गुण
    • Sin , cos , tan से संबंधित प्रश्न
    • वृत एवं उसके जीव
    • दो और दो से अधिक जीवा पर उभयनिष्ठ वृत के बारे में ।

English language

  • Spot the Error,
  • Fill in the Blanks,
  • Synonyms/ Homonyms,
  • Antonyms,
  • Spellings/ Detecting Mis-spelt words,
  • Idioms & Phrases,
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences,
  • Active/ Passive Voice of Verbs,
  • Conversion into Direct/ Indirect narration,
  • Shuffling of Sentence parts,
  • Shuffling of sentences in a passage
  • Cloze Passage,
  • Comprehension Passage

SSC Selection Post Selection process

Ssc Selection Post Syllabus 2024 pdf Download

General IntelligenceClick Here
General AwarenessClick here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment