SSC JHT Online form 2024 for 312 post Notification Out, last date , Syllabus , Age limit , Education Qualification , admit card . answer key download
एसएससी (कर्मचयन आयोग) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) और अन्य ट्रांसलेटर 2024 की अधिसूचना जारी की है। उन सभी उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है जो इस एसएससी JHT 2024 भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 02 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और एसएससी JHT भर्ती परीक्षा 2024 में सभी अन्य जानकारी के लिए, कृपया अधिसूचना को पढ़ें।
यह भर्ती परीक्षा भाषांतरकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने की इच्छा रखते हैं। इस भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 02 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2024 है।
Ssc JHT Online Form 2024 Details in hindi
Online Submission Date | 02-08-2024 |
Last date for Registration | 25-08-2024 (23:00) |
Correction Date | 4 – 5 September 2024 |
Exam Date | 09/12/2024 |
Answer Keys avalable | 12-14 dc 2024 |
SSC JHT 2024 Application form fee
- General /OBC/EWS :- 100 /-
- SC/ST/PH :- 0 /-
- Female (all category ) :- 0/-
SSC Junior hindi translator Age limit as on 01/08/2024
- Minimum Age :- 18 years
- Maxmum Age :; 30 years
- उम्र सीमा में छूट निर्धारित नियमानुसार दिया जायेगा।
SSC JHT Recruitment 2024 Vacancy post
SSC JHT के किन किन पोस्ट पर Vacancy आई है जा लेते हैं ।
- Junior Translator in CSOLS
- Junior Translator in Railway
- Junior Translator in Armed Force
- Junior Translator /JHT in Subordinate Offices
- Senior Hindi Translator in Various Department
SSC JHT Online form 2024 : Direct Link
Answer key notice | Click Here |
DOwnload Exam Notice | Click Here |
Apply Online | Click here |
Download Notification | Click here |
Whatsapp Group | Click here |
Telegram Group | Click here |
SSC CHSL Official website | Click here |
एसएससी सीएचएसएल 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- कर्मचारी चयन आयोग ने 2024 में जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा की अधिसूचना जारी की है।
- उम्मीदवार 02 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
- सभी दस्तावेज़ – पात्रता, पहचान प्रमाण पत्र, पता विवरण, मूल विवरण की जाँच करें।
- आवेदन पत्र भरती से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, पहचान प्रमाण पत्र आदि को तैयार करने के लिए तैयार रहें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी विवरणों की पूर्वावलोकन करना न भूलें। अंत में, जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर लें।
FAQ : SSC JHT Online Form 2024
क्या एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा केवल हिंदी में होती है ?
नहीं , परीक्षा दो भाषाओं में होती है – हिंदी और अंग्रेजी
SSC JHT 2024 परीक्षा शुल्क कैसे जमा किया जाता है ?
SSC ने 2024 से केवल ऑनलाइन मोड से लेने का निर्णय किया है । अब चलान से शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आयु सीमा कितनी है ?
सामान्य श्रेणी के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । ओबीसी के लिए 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।SC/ST keअभ्यर्थियों के लिए 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए ।