SSC CGL General Intelligence and Reasoning Mock test Paper 001 24 SSC CGL General Intelligence and Reasoning Mock test Paper 00101/12/2022 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2022 Tier 1 General Intelligence and Reasoning Question Paper 1 / 20दी गई दो संख्याओं तथा दो चिन्हों को आपस में परस्पर बदलने के पश्चात क्रमशः समीकरण A तथा B के मान क्या होगें ?× तथा + , 3 तथा 9A. 7 × 9 - 8 ÷ 2 + 3B. 4 × 9 - 3 + 8 ÷ 2 0 , 1 12 , 13 6 , 0 -26 , -29 2 / 20विकल्पों में से गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दिए गए समीकरण में * चिन्हों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा ।21 * 4 * 156 * 13 * 11 = 83 + , ÷ , - , × × , - , ÷ , + - ÷ , × , + × , + , ÷ , - 3 / 20उस विकल्प का चयन करें जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है ।19 : 324 :: 25 : 576 :: 9 : ? 16 65 72 88 4 / 20यदि A × B का अर्थ है कि A , B का भाई है ,A - B का अर्थ है कि A , B का बहन है ,A + B का अर्थ है कि A , B का पिता है , तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक यह निरूपित करता है , की P , R की बुआ/चाची है ? P×Q+R P+Q - R P - Q + R P - Q × R 5 / 20संख्याओं के विषम समूह का चयन करें । ( 5 - 125 - 115 ) ( 6 - 216 - 206 ) ( 4 - 216 - 206 ) ( 7 - 343 - 331 ) 6 / 20उस विकल्प का चयन करें , जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहला शब्द से संबंधित है ।पुस्कालय : पुस्तकें : : संग्रहालय : ? दीर्घा लोग कलाकृतियां इमारत 7 / 20दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने के पश्चात , कौन सा शब्द ' पांचवे ' स्थान पर आएगा ?PopularPopulationPopulacePopePoppy Populace Poppy Popular Population 8 / 20उसे विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है ।फ़ोन : बातचीत :: टेलीविजन : ? चेनल रिमोट दृश्य पढना 9 / 20नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं । दिए गए कथनों को सही माने , भले ही उनमें समान्यतः ज्ञान तथ्यों से भिन्नता हो । सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष , दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ।कथन : सभी W , S हैं ।कोई D , W नहीं हैं ।निष्कर्ष :कुछ S , W हैं ।सभी S , D हैं ।कोई W , D नहीं है । केवल निष्कर्ष 3 अनुसरण करता है सभी निष्कर्ष अनुसारण करते है । 1 तथा 3 दोंनो निष्कर्ष अनुसरण करते हैं 1 तथा 2 दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं 10 / 20विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है , जो संबंध नीचे दिए गए समुच्चयों की संख्याओं के बीच है ।(3 , 14 , 1 )(4 , 36 , 2 ) ( 7 , 40 , 3 ) ( 8 , 12 , 2 ) ( 8 , 260 , 2 ) ( 5 , 81 , 4 ) 11 / 20निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर - समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह ( ? ) के स्थान पर आएगा ?PK , GT , XC , OL , ? GT EV HS FU 12 / 20दिए गए कथनों और निष्कर्ष को ध्यानपूर्वक पढ़ें । यह मानते हुए की कथनों में दी गई जानकारी सात्य है भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञान तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो , निर्णय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है ।कथन : सभी कार्ड , बॉक्स हैं ।सभी बॉक्स , टॉर्च हैं ।सभी टॉर्च , जूते हैं ।निष्कर्ष :सभी जूते , टॉर्च हैं ।सभी टॉर्च , बॉक्स हैं ।सभी बॉक्स , कार्ड हैं ।सभी कार्ड , जूते हैं । केवल निष्कर्ष 1 और 2 अनुसरण करते हैं केवल निष्कर्ष 4 अनुसरण करता है केवल निष्कर्ष 2 और 3 अनुसरण करता है केवल निष्कर्ष 3 अनुसरण करता है 13 / 20निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई क्षेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी ?382 , 322 , 272 , 232 , 202 , ? 168 182 132 150 14 / 20A#B का अर्थ है कि ' A , B की बहन है 'A@B का अर्थ है कि ' A , B की पुत्री है 'A&B का अर्थ है कि ' A , B की पति है 'A%B का अर्थ है कि ' A , B की पिता है 'यदि A%B&C#D@E है, तो B , E से किस प्रकार सम्बंधित है ? पुत्र पिता भाई दामाद 15 / 20निम्नलिखित चार अक्षर - समूहों में से तीन किसी निश्चित तरीके से समान हैं और एक उनसे असंगत है । असंगत अक्षर - समूह का चयन कीजिए । UVW LKJ HGF RQP 16 / 20एक अनुक्रम दिया गया है , जिसमें से एक पद लुप्त है । दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए , जो अनुक्रम को पूरा करे ।NMRQ , NDZG , NUHW , NLPM , ? NQRC MQRQ NHMH NCXC 17 / 20एक निश्चित कूट भाषा में , FRUCTUS को 108 के रूप में कूटबद्ध किया जाता और SPRINTER को 119 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है । उसी भाषा में MASCULINE को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? 98 97 96 99 18 / 20गणितीय चिन्हों के उसे सही संयोजन का चयन करें जिसे क्रमिक रूप से * चिन्हों के स्थान पर रखने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा ।12 * 24 * 4 * 2 * 60 + , × , - , = + , ÷ , × , = - , × , + , = + , × , ÷ , = 19 / 20एक निश्चित कूट भाषा में , ' BEHOLD ' को ' BDEHLO ' के रूप में लिखा जाता है और ' INDEED ' को ' DDEEIN ' के रूप में लिखा जाता है । उसी भाषा में ' COURSE ' को कैसे लिखा जाएगा ? CEORUS CEROSU CEOSUR CEORSU 20 / 20उस समूच का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्या आपस में संबंधित है ।( 20 , 6 , 4 )( 20 , 7 , 5 ) (65 , 9 , 4 ) ( 40 , 8 , 5 ) ( 22 , 5 , 2 ) ( 42 , 7 , 3 ) Your score isThe average score is 43% 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now