SSC CGL General Intelligence and Reasoning Mock test Paper 001

24

SSC CGL General Intelligence and Reasoning Mock test Paper 001

01/12/2022 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2022 Tier 1 General Intelligence and Reasoning Question Paper

1 / 20

दी गई दो संख्याओं तथा दो चिन्हों को आपस में परस्पर बदलने के पश्चात क्रमशः समीकरण A तथा B के मान क्या होगें ?
× तथा +  ,  3 तथा 9

A.  7 × 9 - 8 ÷ 2 + 3
B. 4 × 9  - 3 + 8 ÷ 2

2 / 20

विकल्पों में से गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दिए गए समीकरण में चिन्हों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा ।
21 * 4 * 156 * 13 * 11 = 83

3 / 20

उस विकल्प का चयन करें जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है ।
19 : 324 :: 25 : 576 :: 9 : ?

4 / 20

यदि A × B का अर्थ है कि A , B का भाई है ,A - B का अर्थ है कि A , B का बहन है ,A + B का अर्थ है कि A , B का पिता है , तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक यह निरूपित करता है , की P , R की बुआ/चाची है ?

5 / 20

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें ।

6 / 20

उस विकल्प का चयन करें , जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहला शब्द से संबंधित है ।

पुस्कालय : पुस्तकें : : संग्रहालय :  ?

7 / 20

दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने के पश्चात , कौन सा शब्द ' पांचवे ' स्थान पर आएगा ?

  1. Popular
  2. Population
  3. Populace
  4. Pope
  5. Poppy

8 / 20

उसे विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है ।
फ़ोन : बातचीत :: टेलीविजन :  ? 

9 / 20

नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं । दिए गए कथनों को सही माने , भले ही उनमें समान्यतः ज्ञान तथ्यों से भिन्नता हो । सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष , दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ।

कथन : 

सभी W , S हैं ।
कोई D , W नहीं हैं ।

निष्कर्ष :

  1. कुछ S , W हैं ।
  2. सभी S , D हैं ।
  3. कोई W , D नहीं है ।

10 / 20

विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है , जो संबंध नीचे दिए गए समुच्चयों की संख्याओं के बीच है ।
(3 , 14 , 1 )
(4 , 36 , 2 )

11 / 20

निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर - समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह ( ? ) के स्थान पर आएगा ?

PK , GT , XC , OL , ?

12 / 20

दिए गए कथनों और निष्कर्ष को ध्यानपूर्वक पढ़ें । यह मानते हुए की कथनों में दी गई जानकारी सात्य है भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञान तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो ,  निर्णय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है ।

कथन : 
सभी कार्ड , बॉक्स हैं ।
सभी बॉक्स , टॉर्च हैं ।
सभी टॉर्च , जूते हैं ।

निष्कर्ष :

  1. सभी जूते , टॉर्च हैं ।
  2. सभी टॉर्च , बॉक्स हैं ।
  3. सभी बॉक्स , कार्ड हैं ।
  4. सभी कार्ड , जूते हैं ।

13 / 20

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई क्षेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी ?
382 , 322 , 272 , 232 , 202 , ?

14 / 20

A#B का अर्थ है कि ' A , B की बहन है '
A@B का अर्थ है कि ' A , B की पुत्री है '
A&B का अर्थ है कि ' A , B की पति है '
A%B का अर्थ है कि ' A , B की पिता है '
यदि A%B&C#D@E है, तो B , E से किस प्रकार सम्बंधित है  ?

15 / 20

निम्नलिखित चार अक्षर - समूहों में से तीन किसी निश्चित तरीके से समान हैं और एक उनसे असंगत है । असंगत अक्षर - समूह का चयन कीजिए ।

16 / 20

एक अनुक्रम दिया गया है , जिसमें से एक पद लुप्त है । दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए , जो अनुक्रम को पूरा करे ।

NMRQNDZG , NUHW , NLPM , ? 

17 / 20

एक निश्चित कूट भाषा में , FRUCTUS को 108 के रूप में कूटबद्ध किया जाता और SPRINTER को 119 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है । उसी भाषा में MASCULINE को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?

18 / 20

गणितीय चिन्हों के उसे सही संयोजन का चयन करें जिसे क्रमिक रूप से चिन्हों के स्थान पर रखने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा  ।

12 * 24 * 4 * 2 * 60

19 / 20

एक निश्चित कूट भाषा में , ' BEHOLD ' को ' BDEHLO ' के रूप में लिखा जाता है और ' INDEED ' को ' DDEEIN ' के रूप में लिखा जाता है । उसी भाषा में ' COURSE ' को कैसे लिखा जाएगा ?

20 / 20

उस समूच का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्या आपस में संबंधित है ।

( 20 , 6 , 4 )

( 20 , 7 , 5 )

 

Your score is

The average score is 43%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment