SSC CGL General Awareness Mock test Paper 002 34 14/07/2023 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2023 Tier 1 General Awareness Question Paper 1 / 22चोल प्रशासन में , _______ गांवों में सदन होती थी जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाई गई थी । नागराम सभा उर खिल्य 2 / 22किस औद्योगिक नीति में अति लघु उद्योग /इकाई के लिए निवेश सीमा बढ़ाकर ₹2 लाख की गई ? 1980 1977 1991 1956 3 / 22निम्नलिखित में से कौन सा राज्य तापी बेसिन का हिस्सा नहीं है ? राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात मध्यप्रदेश 4 / 22निम्नलिखित में से किसका उपयोग लार्ज हैड्रोन कोलाइडर( LHC ) और MRI स्कैनर तथा NMR स्पेक्ट्रोमीटर में अतिचालक चुंबकों के लिए शीतलन माध्यम के रूप में किया जाता है ? क्लोरीन नियॉन हीलियम आर्गन 5 / 221901 में विलयनों में रासायनिक गतिकी और परासरणी दाब के नियमों की खोज द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं की पहचान के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ? हेनरी मोइसान ( Henri Mousam ) हरमन एमिल फिशर ( Hermann Emil Fischer ) स्वांते ऑगस्ट अरहेनियस ( Svatntr august Arrhenius ) जैकब्स हेनरिक्स वैन' टी हॉफ ( Jacobus Hendricks van ' t Hoff ) 6 / 22एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है ? 13.55 m 13.40 m 13.44 m 14 m 7 / 22भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है ? अनुच्छेद 5 से 11 अनुच्छेद 2 से 4 अनुच्छेद 25 से 31 अनुच्छेद 15 से 21 8 / 22निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार टाई ऑफ़ प्रोटेक्शन शब्द से जुड़ा है । रक्षाबंधन करवा चौथ छठ पूजा बैसाखी 9 / 22भरतनाट्यम दक्षिण भारत के धार्मिक विषयों और ________ के आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त करता है । जैन धर्म शैव धर्म सूफीवाद बुद्ध धर्म 10 / 22नीति आयोग द्वारा तैयार किया गया और नवंबर 2021 में जारी किए गए पहले बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सबसे गरीब राज्य के रूप में उभरा ? उत्तरप्रदेश बिहार मिजोरम मध्यप्रदेश 11 / 22प्राथमिक , माध्यमिक और तृतीयक देखभाल सेवाओं पर ध्यान देने के साथ देश भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना निम्नलिखित में से कौन सी है ? LaQshya PM-MI PM-ABHIM AB - PMJAY 12 / 22भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था ______ पर आधारित थी । माल्थस के लगान सिद्धांत (Malthusian theory of rent ) स्मिथ के लगान सिद्धांत ( Smith's theory of rent ) रिकार्ड के लगान सिद्धांत (Ricardian theory of rent ) मार्क्स के लगान सिद्धांत ( Max's theory of rent ) 13 / 22अक्टूबर 2021 में , 19 वर्षीया ________ ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता । सोनम मालिक सीमा बिसला अंशु मलिक संजू देवी 14 / 22वैदिक सप्त - सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे , जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है । सात नदियों में से एक झेलम नदी है । इसका प्राचीन नाम क्या था ? परूश्नी बिपाशा अस्किनी वितस्ता 15 / 22ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था ? हेरोल्ड जेफरी (Harold Jeffrey ) एडविन हबल ( Edwin Hubble ) पियरे साइमन लाप्लास (Pierrs-Simon Laplace ) फ्रेंड हॉयल ( Fred Hoyle ) 16 / 22एक प्रजनन रणनीति का नाम बताइए जिसमें परजीवी एक ही प्रजाति या विभिन्न प्रजातियों के अन्य जीवों की देखभाल का लाभ उठाते हैं जिससे वह अपने बच्चों को पाल सके । क्लैप्टो परजीविता प्रतिस्पर्धी परजीविता लैंगिक परजीविता शाव परजीविता 17 / 22निम्नलिखित में से कौन सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है ? विलायत खाँ अमजद अली खान बहादुर खान अली अकबर ख़ाँ 18 / 22जनजातीय जनसंख्या (2011 ) के आधार पर , उस विकल्प की पहचान कीजिए जो निनमलिखित राज्यों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करता है ।A. मध्यप्रदेशB. महाराष्ट्रC. ओडिशा (C) ,( B ) , ( A ) ( B ) , ( C ) , ( A ) ( B ) , ( A ) , ( C ) ( C ) , ( A ) , ( B ) 19 / 22भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता हैं ? महानिदेशक नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक महालेखाकार प्रधान महालेखाकार 20 / 22अचल पूंजी के उपभोग को _______ के रूप में भी जाना जाता है । मूल्यह्रास निवल निवेश सकल निवेश मूल्यवृद्धि 21 / 22टाइगर लीजन या फ्री इंडिया लीजन के संस्थापक कौन थे ? लाला हरदयाल सुभाष चंद्र बोरा सोहन सिंह भखना विनायक दामोदर सावरकर 22 / 22स्तंभों का मिलान कीजिए । स्तंभ - A स्तंभ - B i. क्लोरोफाइसीa. भूरा शैवालii. फियोफाइसीb. हरी शैवालiii. रोडोफाइसीc. नीले - हरे शैवालIv. सायनोफाइसीd. लाल शैवाल i - d , ii - c , iii-b , iv -a i - a , ii - b, iii-c , iv -d i - b , ii - c , iii-a , iv -d i - b , ii - a , iii-d , iv -c Your score isThe average score is 35% 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now