SSC CGL General Awareness Mock test Paper 002

34

14/07/2023 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2023 Tier 1 General Awareness Question Paper

1 / 22

चोल प्रशासन में , _______ गांवों में सदन होती थी जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाई गई थी ।

 

2 / 22

किस औद्योगिक नीति में अति लघु उद्योग /इकाई के लिए निवेश सीमा बढ़ाकर ₹2 लाख की गई ?

3 / 22

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य तापी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?

4 / 22

निम्नलिखित में से किसका उपयोग लार्ज हैड्रोन कोलाइडर( LHC ) और MRI स्कैनर तथा NMR स्पेक्ट्रोमीटर में अतिचालक चुंबकों के लिए शीतलन माध्यम के रूप में किया जाता है ?

5 / 22

1901 में विलयनों में रासायनिक गतिकी और परासरणी दाब के नियमों की खोज द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं की पहचान के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था  ?

6 / 22

एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है  ?

7 / 22

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है ?

8 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार टाई ऑफ़ प्रोटेक्शन शब्द से जुड़ा है ।

9 / 22

भरतनाट्यम दक्षिण भारत के धार्मिक विषयों और ________ के आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त करता है ।

10 / 22

नीति आयोग द्वारा तैयार किया गया और नवंबर 2021 में जारी किए गए पहले बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सबसे गरीब राज्य के रूप में उभरा ?

11 / 22

प्राथमिक , माध्यमिक और तृतीयक देखभाल सेवाओं पर ध्यान देने के साथ देश भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना निम्नलिखित में से कौन सी है ?

12 / 22

भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था ______ पर आधारित थी ।

13 / 22

अक्टूबर 2021 में , 19 वर्षीया ________ ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ।

14 / 22

वैदिक सप्त - सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे , जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है । सात नदियों में से एक झेलम नदी है । इसका प्राचीन नाम क्या था ?

15 / 22

ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था ?

16 / 22

एक प्रजनन रणनीति का नाम बताइए जिसमें परजीवी एक ही प्रजाति या विभिन्न प्रजातियों के अन्य जीवों की देखभाल का लाभ उठाते हैं जिससे वह अपने बच्चों को पाल सके ।

17 / 22

निम्नलिखित में से कौन सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है ?

18 / 22

जनजातीय जनसंख्या (2011 ) के आधार पर , उस विकल्प की पहचान कीजिए जो निनमलिखित राज्यों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करता है ।
A. मध्यप्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. ओडिशा

19 / 22

भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता हैं ?

20 / 22

अचल पूंजी के उपभोग को _______  के रूप में भी जाना जाता है ।

21 / 22

टाइगर लीजन या फ्री इंडिया लीजन के संस्थापक कौन थे ?

22 / 22

स्तंभों का मिलान कीजिए ।

    स्तंभ - A     स्तंभ - B
 i. क्लोरोफाइसीa. भूरा शैवाल
ii. फियोफाइसीb. हरी शैवाल
iii. रोडोफाइसीc. नीले - हरे शैवाल
Iv. सायनोफाइसीd. लाल शैवाल

Your score is

The average score is 35%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment