SSC CGL General Awareness Mock test Paper 001 24 SSC CGL General Awareness Mock test Paper 00101/12/2022 (9:00 AM - 10:00 AM ) SSC CGL Exam 2022 Tier 1 General Awareness Question Paper 1 / 22अनुबुझा चुना (quick lime ) का रासायनिक सूत्र ___________ है । CaO CO2 CaCO3 Ca(OH)2 2 / 22भारत में वायुदूत एयरलाइन की स्थापना कब हुई थी ? 1981 1991 1971 1969 3 / 22निम्नलिखित में से कौन सी विधि राष्ट्रीय आय आकलन की विधियों में से एक नहीं है ? उत्पाद विधि आय विधि व्यय विधि बैंकिंग विधि 4 / 22भू दृश्य पर जल , पवन एवं हिम जैसे विभिन्न घटकों के द्वारा होने वाले क्षय को ______ कहते हैं । अवसादन अपरदन कायांतरण अपक्षय 5 / 22निम्नलिखित में से किस राजवंश ने विजयनगर राज्य की स्थापना की ? संगम राजवंश सोम राजवंश नगम राजवंश तुलुव राजवंश 6 / 22बैक-स्टिक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस खेल/ क्रीड़ा में किया जाता है ? वॉलीबॉल बास्केटबॉल बैडमिंटन हॉकी 7 / 22संसद शब्द ________ को संदर्भित करता है । राज्य सभा राज्य विधायिका लोकसभा राष्ट्रीय विधायिका 8 / 22निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में , हड़प्पा के नगर नहीं पाए गए हैं ? हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड गुजरात 9 / 22किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी आंगनबाड़ियों में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिए दूध और अंडे उपलब्ध कराने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की एक परियोजना का उद्घाटन किया है ? कर्नाटक तमिलनाडु केरल आंध्रप्रदेश 10 / 22राजा राममोहन राय ने ब्रह्म सभा के नाम से एक सुधार संघ की स्थापना की जिसे बाद में ______ के रूप में जाना गया आर्य समाज ब्रह्म समाज देव समाज ब्रह्म स्कूल 11 / 22निम्नलिखित में से किस स्थान पर आणविक विद्युत ऊर्जा संयंत्र नहीं है ? तारापुर विजयवाड़ा नरौरा रावत भाटा 12 / 22पादपो में जेलम उत्तक का _______ भाग भोजन का भंडारण करता है । जाइलम फाइबर जाइलम पैरेन्काइमा वाहिनिका वाहिका 13 / 22कोयले का जलना _______ का एक उदाहरण है । वियोजन अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया विस्थापन अभिक्रिया द्विविस्थापन अभिक्रिया 14 / 22गॉल्जिकाय में , परिपक्व भाग _______ होता है । उत्तल द्वि - अवतल गोलाकार अवतल 15 / 22रामकृष्ण मिशन ने समाज सेवा और निस्वार्थ कार्य के माध्यम से ________ के आदर्श पर बोल दिया । भक्ति मोक्ष भगवान शिक्षा 16 / 22किए गए कार्य की इकाई क्या है ? डेसिबल जुल ऐम्पियर वॉट 17 / 22निम्नलिखित में से किसे भारतीय शास्त्रीय संगीत में सरोद सम्राट के नाम से जाना जाता है ? किशन महाराज आमिर अली खान अमजद अली खान पंडित रविशंकर प्रसाद 18 / 22स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार __________ है । निवारक निरोध जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार इकट्ठा होने की आजादी भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार 19 / 22_________ की सरकार द्वारा एक ऊंट संरक्षण और विकास नीति की घोषणा की गई है । राजस्थान पंजाब लद्दाख गुजरात 20 / 22अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है ? 2 अक्टूबर को 15 अगस्त को 31 अक्टूबर को 14 नवम्बर को 21 / 22भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे ? वी वी गिरि के आर नारायणन रामास्वामी वेंकटरमण प्रणब मुखर्जी 22 / 22पंजाब में निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार खालसा पंथ के गठन के उपलक्ष में मनाया जाता है ? होला मोहल्ला तीज लोहड़ी बैसाखी Your score isThe average score is 50% 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now