SSC CGL General Awareness Mock test Paper 005 15 01/12/2022 (2:30 PM - 3:30 PM ) SSC CGL Exam 2022 Tier 1 General Awareness Question Paper 1 / 21जड़त्व के बारे में सही कथन की पहचान कीजिए । द्रव्यमान जितना कम होगा , जड़त्व उतना ही अधिक होगा। भार जितना कम होगा , जड़त्व उतना ही अधिक होगा द्रव्यमान जितना अधिक होगा , जड़त्व उतना ही अधिक होगा । द्रव्यमान जितना अधिक होगा, जड़त्व उतना ही काम होगा । 2 / 21ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में _____ में की गई थी ? ढाका सूरत मुंबई मद्रास 3 / 21निम्नलिखित में से कौन सा बॉलीवुड कोरियोग्राफर 2003 , 2007 और 2009 में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहा/ रही ? उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' सहित कई हिंदी फिल्म में काम किया है । गीता कपूर वैभवी मर्चेंट सरोज खान फराह खान 4 / 21एआईबीए (AIBA) मुक्केबाजी जूनियर लड़कों और लड़कियों की प्रतियोगिताओं में , मुकाबलों में प्रत्येक राउंड ________ मिनट का होना चाहिए । 2 मिनट 3 मिनट 5 मिनट 1 मिनट 5 / 21लोक नृत्य तरंगमेल निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ? केरल मध्यप्रदेश तमिलनाडु गोवा 6 / 21सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में पायलट आधार पर " फैमिली डॉक्टर " कार्यक्रम शुरू किया गया था । यह कार्यक्रम किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ? ओडिशा हरियाणा आंध्रप्रदेश तमिलनाडु 7 / 21सेंट पीटर्सबर्ग को व्लादिवोस्तोंक से जोड़ने वाले रेल मार्ग का नाम क्या है ? अल्ताई रेलवे अमूर रेलवे ट्रांस बैकाल रेलवे ट्रांस साइबेरियन रेलवे 8 / 21भारत में पहली संपूर्ण जनगणना वर्ष ______ में हुई है । 1872 1881 1860 1900 9 / 21शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 का आयोजन कहां होगा ? लुसाने (Lausanne )में सिंगापुर (Singapore ) में गंगवान (Ganvon) में डाकार (Dakar) में 10 / 21भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ' रण उत्सव ' का आयोजन किया जाता है ? पंजाब महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात 11 / 21चीन और म्यांमार की ओर जाने वाले रास्ते में ब्रह्मपुत्र घाटी की एक पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौन सा पूरास्थल है ? महेरागढ़ दाओजली हेडिंग गुफ़्काल पैय्यमपल्ली 12 / 21निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पीसी महालनोबिस से संबंधित नहीं है , जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था ? उन्होंने भारतीय योजना के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है । महालनोबिस का जन्म 1983 में कोलकाता में हुआ था । उन्होंने भारतीय संख्यिकी संस्थान की स्थापना की । ओल्ड हॉरर संख्या पत्रिका की शुरुआत की 13 / 21देश के केंद्रीय बैंक (Central Bank ) का निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं है ? यह देश की मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करता है । यह जनता से जमा स्वीकार करता है । यह सरकार के लिए एक बैंकर के रूप में कार्य करता है । यह देश की मुद्रा जारी करता है । 14 / 21निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ? मत देने का अधिकार समानता का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार 15 / 21निम्नलिखित में से कौन सा शहर कावेरी डेल्टा में शासके विजयालय द्वारा बनाया गया था ? तिरूपुर मदुरे तिरुचिरापल्ली तंजावूर 16 / 21निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत में अपनी तरह का पहला राज्य स्तरीय पक्षी एटलस मिला है ? केरल आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान 17 / 21कॉलम -A को कॉलम - B से मिलाइए ।कॉलम-Aकॉलम -Bi विटामिन Aa. एस्कॉर्बिक अम्लii. विटामिन B12b. रेटिनॉलiii. विटामिन Cc. कौबालामिनiv. बिटामिन Dd. एर्गोकैल्सिफेरॉल i - b , ii - a , iii-c , iv -d i - a , ii - b , iii-c , iv -d i - b , ii - c , iii-a , iv -d i - c , ii - b , iii-d , iv -a 18 / 21श्र्यंबकेश्वर निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थान है ? ताप्ती गोदावरी महानदी रावी 19 / 21निम्नलिखित में से कौन पंडित रविशंकर के गुरु थे ? बिस्मिल्लाह खान अली अकबर खान अमजद अली खान अलाउद्दीन खान 20 / 21निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय हिमालय से निकलती है ? गंडक घाघरा यमुना कोसी 21 / 21अनंतराज सागर जलाशय का निर्माण _____ के शासकों द्वारा करवाया गया था । विजयनगर चोल मराठा पाल Your score isThe average score is 34% 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now