Rajasthan Upper Primary teacher Syllabus in hindi 2023

आप यहां से Rajasthan Upper Primary Teacher Syllabus in hindi का Pdf Download कर सकते है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा माध्यमिक विद्यालय अध्यापक ( कक्षा 6 से 8 तक ) की नियुक्ति के लिए आपने आवेदन किया है , तो आपको Rajasthan Upper Primary teacher Recruitment Syllabus के बारे में जानना चाहिए । ताकि आपको इसकी तैयरी सही दिशा में हो सकते ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में आपको Rajasthan Upper Primary Teacher Syllabus 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी दी है । साथ ही इसके एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन पेपर के बारे में भी समझाया है ।उससे पहले इस परीक्षा के जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्यों को जान लेते है ।

Rajasthan Upper Primary Teacher Syllabus Details in hindi

पद का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर
लाभार्थीछात्र
शैक्षणिक योग्यताकम कम से कम 1 वर्ष का B.Ed डिग्री के साथ स्नातक में 50% अंक होना अनिवार्य
जॉब लोकेशनराजस्थान

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के बारे सभी विद्यार्थियों को बताता चलू की पूरी प्रक्रिया चार चरणों मे पूरी की जाती है ।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट

#01 लिखित परीक्षा के बाद उपलब्ध कोटिवार सीट के अनुसार उम्मीदवारों को

Rajasthan Upper Primary teacher Exam Pattern in hindi 2023

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के लिए होने वाला परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है ।
  • सभी प्रश्नों को हल करने के लिये 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है ।
  • प्रश्नों की संख्या 150 होती है , समस्त दशम भाव वैकल्पिक होते हैं ।
  • अगर अभ्यर्थियों द्वारा एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर उसके प्राप्तांक में से एक तिहाई काट लिया जाता है ।

विषय का नामअंक
राजस्थान सामान्य ज्ञान50
राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान , राजस्थानी भाषा 80
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120
शैक्षणिक रीति विज्ञान विज्ञान शैक्षणिक रीति विज्ञान
शैक्षणिक मनोविज्ञान20
सूचना तकनीकी10
कुल अंक 300

Rajasthan Upper Primary Teacher Syllabus in hindi

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के लिए सिलेबस को आठवीं से नीचे रखा गया है आइए उसे विस्तार से देखते हैं ।

राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान राजधानी राजस्थानी भाषा

  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान का संस्कृति
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान

शैक्षणिक परिदृश्य

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार
  • राज्य के केंद्र एवं राजस्थान सरकार के विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएं एवं पुरस्कार
  • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियां
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

सामयिक विषय

संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान

हिंदी विषय का सिलेबस

  • हिंदी वर्णमाला ज्ञान
  • शब्द विचार ( संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण क्रिया और अव्यय )
  • विकारी शब्द :- लिंग , वचन, काल, कारक, वॉच एवं विकारी शब्दों का रूपांतरण
  • शब्द प्रकार
    • उत्पत्ति के आधार पर
    • रचना के आधार पर
    • अर्थ के आधार पर ( एकार्थी अनेकार्थी विलोम पर्यावाची वाक्यांश के लिए एक शब्द युग्म शब्द इत्यादि )
  • संधि समास उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रकार एवं उदाहरण
  • शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि के प्रकार एवं उदाहरण
  • वाक्य विचार वाक्य के अंग प्रकार रूपांतर इत्यादि
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • शब्द शक्ति
  • अपठित गद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न
  • अपठित पद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न

English Syllabus

  • Part of speech
  • Voice
  • Tense
  • Narration
  • Transformation
  • Conditional Sentences
  • Idioms and Proverbs
  • Phrasal verbs
  • One word substitution
  • Clauses Analysis
  • Subject varb Agreement
  • Synonyms & Antonyms
  • An acquaintance with literary terms
  • Modal auxiliaries
  • Prepositions
  • Unseen passage
    • Prose
    • Poetry
  • Basic knowledge of English sounds and their phonetic symbols

विज्ञान सिलेबस

  • परमाणु एवं अणु , मोल संकल्पना का रासायनिक सूत्र , परमाणु की संरचना
  • तत्व , यौगिक और मिश्रण , भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • रसायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण , उपचयन एवं अपचयन
  • अम्ल क्षार एवं लवण
  • कार्बन तथा उसके यौगिक
  • कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
  • उत्तक
    • पादप उत्तक
    • जंतु उत्तक
    • सरल एवं जटिल उत्तक
  • जैव प्रकम – पोषण शोषण परिवहन उत्सर्जन
  • नियंत्रण एवं समन्वय
  • जीवो में जनन जनन में हारमोंस की भूमिका
  • सोच में जियो से फैलने वाले रोग , संक्रामक रोग
  • जैव रासायनिक चक्रण
  • भोजन के प्रमुख अवयव एवं उनकी कमी से होने वाले रोग संतुलित भोजन
  • बल एवं गति गति के नियम
  • विद्युत धारा एवं परिपथ ओम का नियम प्रतिरोधों का संयोजन विद्युत धारा के तापीय रासायनिक एवं चुंबकीय प्रभाव

Rajasthan Uppar Primary Teacher Syllabus Pdf Download

राजस्थान प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस का पीडीएफ को नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते है ।

हिंदीDownload
अंग्रेजीDownload
संस्कृतिDownload
उर्दूDownload
पंजाबीDownload
गणितDownload
विज्ञानDownload
सामाजिक अध्ययनDownload
शैक्षणिक रीति विज्ञानDownload
राजस्थान का सामान्य अध्ययनDownload

FAQ

क्या राजस्थान प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस डाऊनलोड कर सकते है ।

हां , यह से आप शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलबुस को डाउनलोड कर सकते है ।

क्या राजस्थान प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग के बारे में कोई जानकरी नहीं दिया गया है ।

कितने विषयों से राजस्थान प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है ?

Rajasthan Primary Teacher की भर्ती परीक्षा में ऐक्षिक विषय के अलावा राजस्थान gk , हिंदी , अग्रेजी गणित आदि से प्रश्न पूछे जाते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment