Jharkhand Primary Teacher Syllabus in hindi

Jharkhand Primary Teacher Syllabus In hindi या english में Pdf को Download कर सकते हैं । Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकरी प्राप कर सकते है ।

अगर आप झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है तो आपको Jharkhand Primary Teacher Entrance exam Syllabus 2023 के बारे में जानकारी होनी चाहिए । ताकि आप इस परीक्षा में अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हो सकते ।

EducationCareerZone.Com के इस लेख में Jharkhand Primary Teacher 2023 Entrance Exam का Syllabus को topic wise विस्तार से समझाया गया है । साथ ही इस लेख में Jharkhand Primary Teacher Syllabus pdf download भी कर सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं ।

Jharkhand Primary Teacher Syllabus Details

परीक्षा कराने वाली संस्थाझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
आवेदनऑनलाइन
परीक्षा मॉडऑनलाइन
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ
क्वालीफाइंग मार्क्स30 %

अब अभ्यर्थियों को झारखंड प्राथमिक शिक्षकों के प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न के बारे में भी जान लेना चाहिए । आइये इसके बारे में जानते है ।

Jharkhand Primary teacher Exam Pattern 2023

इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य

इस पोस्ट के लिए मुख्य परीक्षा में 3 पत्र होते है । यह परीक्षा तीन पाली में ली जाती है । इसके प्रश्नों का लेवल(स्तर) +2 / इंटरमीडिएट होती है । नीचे तालिका में दिया गया है ।

पेपर 1100
पेपर 2100
पेपर 2300
  • JTPCCE – 2023 : इस बार ऑनलाइन यानी CBT परीक्षा कराई जानी है । जो एक चरण में होनी है ।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होगी ।
  • Negative Marking नहीं कि जाएगी ।
  • मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 3 पत्र होंगे । जिनमें एक पत्र और पत्र दो दोनों भाषा का होगा । और तीसरा पत्र में सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान और गणित से पूछे जाएंगे ।
  • एक पत्र में कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य होता है । उसके बाद ही आपके बाकि दोनो पेपर की जाँच की जाती है ।
  • पहले पत्र का अंक मेघा सूची में नहीं जुड़ा जाता हैं ।

स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (Graduate trained assistant professor )

पेपर 1100
पेपर 2100
पेपर 3100
पेपर 4180
  • इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा में 4 पत्र होते है । जिसे चार पाली में ली जाती है ।
  • सभी प्रश्नों की कठनाई लेवल (स्तर ) स्नातक (Graduation) स्तरीय होंगे ।
  • पेपर 1 और पेपर 2 भाषा का पत्र होते है ।
  • तीसरा पत्र में सामान्य ज्ञान और समसामयिक से प्रश्न पूछे जाते है ।
  • पेपर 4 में वैकल्पिक विषय से प्रश्न होते है । वैकल्पिक विषय :- गणित भौतिकी रसायन शास्त्र वनस्पति विज्ञान प्राणी विज्ञान इत्यादि ।
  • नीचे इस सभी विषयों को विस्तार से दिया गया है । और पीडीएफ डाउनलोड करने का भी लिंक दिया गया है ।

अब इंटरमीडिएट और ग्रैजुएट लेवल के एग्जाम के सिलेबस के बारे में विस्तासर से जानते है ।

JTPTCCE 2023 Syllabus in hindi

सामान्य अध्ययन एंव समसामयिकी

  • सामान्य अध्ययन
    • वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
    • पुरस्कार
    • भारतीय भाषा पुस्तक लिपि राजधानी मुद्रा ले खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं
    • भारत का इतिहास , संस्कृति , भूगोल पर्यावरण , आर्थिक परिदृश्य
    • स्वतंत्रता आंदोलन
    • भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
    • भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था
    • देश की राजनीतिक प्रणाली पंचायती राज सामुदायिक विकास
    • पंचवर्षीय योजना
    • झारखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य गणित :- प्राथमिक बीजगणित जयंती सामान्य त्रिकोणमिति क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेंगे मैट्रिक और या दसवीं कक्षा के सर के प्रश्न रहे। ।
  • मानसिक क्षमता जाँच :- उनके गणित संख्या श्रृंखला कूट लेखन तथा कूट व्याख्या गणितीय तर्कशक्ति संबंध अवधारणा दृश्य स्मृति में अवलोकन

Jharkhand Primary Teacher Syllabus 2024 Pdf Download

सामान्य अध्ययनClick Here
सामान्य विज्ञानClick Here
मानसिक क्षमता जाँच :Click Here
पेपर 4Click Here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now