Jharkhand Primary Teacher Syllabus In hindi या english में Pdf को Download कर सकते हैं । Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकरी प्राप कर सकते है ।
अगर आप झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है तो आपको Jharkhand Primary Teacher Entrance exam Syllabus 2023 के बारे में जानकारी होनी चाहिए । ताकि आप इस परीक्षा में अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हो सकते ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में Jharkhand Primary Teacher 2023 Entrance Exam का Syllabus को topic wise विस्तार से समझाया गया है । साथ ही इस लेख में Jharkhand Primary Teacher Syllabus pdf download भी कर सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं ।
Jharkhand Primary Teacher Syllabus Details
परीक्षा कराने वाली संस्था | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग |
आवेदन | ऑनलाइन |
परीक्षा मॉड | ऑनलाइन |
प्रश्नों के प्रकार | वस्तुनिष्ठ |
क्वालीफाइंग मार्क्स | 30 % |
अब अभ्यर्थियों को झारखंड प्राथमिक शिक्षकों के प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न के बारे में भी जान लेना चाहिए । आइये इसके बारे में जानते है ।
Jharkhand Primary teacher Exam Pattern 2023
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य
इस पोस्ट के लिए मुख्य परीक्षा में 3 पत्र होते है । यह परीक्षा तीन पाली में ली जाती है । इसके प्रश्नों का लेवल(स्तर) +2 / इंटरमीडिएट होती है । नीचे तालिका में दिया गया है ।
पेपर 1 | 100 |
पेपर 2 | 100 |
पेपर 2 | 300 |
- JTPCCE – 2023 : इस बार ऑनलाइन यानी CBT परीक्षा कराई जानी है । जो एक चरण में होनी है ।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होगी ।
- Negative Marking नहीं कि जाएगी ।
- मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 3 पत्र होंगे । जिनमें एक पत्र और पत्र दो दोनों भाषा का होगा । और तीसरा पत्र में सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान और गणित से पूछे जाएंगे ।
- एक पत्र में कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य होता है । उसके बाद ही आपके बाकि दोनो पेपर की जाँच की जाती है ।
- पहले पत्र का अंक मेघा सूची में नहीं जुड़ा जाता हैं ।
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (Graduate trained assistant professor )
पेपर 1 | 100 |
पेपर 2 | 100 |
पेपर 3 | 100 |
पेपर 4 | 180 |
- इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा में 4 पत्र होते है । जिसे चार पाली में ली जाती है ।
- सभी प्रश्नों की कठनाई लेवल (स्तर ) स्नातक (Graduation) स्तरीय होंगे ।
- पेपर 1 और पेपर 2 भाषा का पत्र होते है ।
- तीसरा पत्र में सामान्य ज्ञान और समसामयिक से प्रश्न पूछे जाते है ।
- पेपर 4 में वैकल्पिक विषय से प्रश्न होते है । वैकल्पिक विषय :- गणित भौतिकी रसायन शास्त्र वनस्पति विज्ञान प्राणी विज्ञान इत्यादि ।
- नीचे इस सभी विषयों को विस्तार से दिया गया है । और पीडीएफ डाउनलोड करने का भी लिंक दिया गया है ।
अब इंटरमीडिएट और ग्रैजुएट लेवल के एग्जाम के सिलेबस के बारे में विस्तासर से जानते है ।
JTPTCCE 2023 Syllabus in hindi
सामान्य अध्ययन एंव समसामयिकी
- सामान्य अध्ययन
- वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
- पुरस्कार
- भारतीय भाषा पुस्तक लिपि राजधानी मुद्रा ले खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं
- भारत का इतिहास , संस्कृति , भूगोल पर्यावरण , आर्थिक परिदृश्य
- स्वतंत्रता आंदोलन
- भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
- भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था
- देश की राजनीतिक प्रणाली पंचायती राज सामुदायिक विकास
- पंचवर्षीय योजना
- झारखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी
- सामान्य विज्ञान
- सामान्य गणित :- प्राथमिक बीजगणित जयंती सामान्य त्रिकोणमिति क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेंगे मैट्रिक और या दसवीं कक्षा के सर के प्रश्न रहे। ।
- मानसिक क्षमता जाँच :- उनके गणित संख्या श्रृंखला कूट लेखन तथा कूट व्याख्या गणितीय तर्कशक्ति संबंध अवधारणा दृश्य स्मृति में अवलोकन
Jharkhand Primary Teacher Syllabus 2024 Pdf Download
सामान्य अध्ययन | Click Here |
सामान्य विज्ञान | Click Here |
मानसिक क्षमता जाँच : | Click Here |
पेपर 4 | Click Here |