Jharkhand lab assistant Syllabus 2023 pdf download in hindi या english में कर सकते है
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग jharkhand staff selection commission ,JSSC ) ने laboratory assistant competitive Exam 2023 कराने जा रही है । जिसके लिए आपने आवेदन किया है तो आपको इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
JSSC LAB assistant entrance exam Syllabus 2023 के बारे में Education Career Zone वेबसाइट के इस लेख में विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है । साथ ही एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है । अतः आप इस लेख को पूरा अवाश्य पढ़े ।
Jharkhand Lab assistant Syllabus 2023 Details
परीक्षा का नाम | झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 |
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग |
न्यूनतम उम्र सीमा | 21 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमा | UR/EWS :- 35 वर्ष अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – 37 वर्ष सभी वर्गों के महिलाओं के लिए – 38 वर्ष |
JLACE 2023 Exam Pattern
- मुख्य परीक्षा आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) लो जाती है ।
- अगर किसी विषय की परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होती है तो normalisation किया जाता है । रिजल्ट में आपको normalised नंबर ही मिलता है ।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय पूछे जाते है ।
- प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे होती है ।
- मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है । प्रत्येक एक के लिए समय सीमा 3 घंटे की होती है ।
- अभ्यर्थियों को बता दे कि प्रश्न पत्र 1 अर्हक (Qualifying) नेचर की होती है । जिसमें कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य होता है ।
- प्रश्न पत्र 2 में भी न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होता है ।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 45% अंक लाना अनिवार्य है और अन्य सभी को 50% अंक
- दोनों प्रश्न पत्र 1 और 2 किसी में भी नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाता है ।
JLACE 2023 Selection Process
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में जारी मेगा सूची (Merit list ) तैयार किया जाएगा । उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाता है ।
मेघा सूची में 1 से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक समान रहने पर मेघा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्मतिथि के आधार पर किया जाता है जाएगा तथा अभ्यर्थी जिनकी उम्र ज्यादा होगी उन्हें अपेक्षाकृत ऊपर स्थान दिया जाएगा यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक और जन्मतिथि सामान पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उनके स्नातक योगिता के प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर वरीयता दी जाएगी
Jharkhand lab assistant Entrance exam Syllabus 2023 topic wise
झारखण्ड लैब असिस्टेंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 में दो प्रश्न पत्र होते है दोनो के लिए सिलेबस अलग अलग होता है । प्रश्न पत्र 1 सभी के लिए सामान्य होते है । जबकि प्रश्न पत्र 2 उनके संबंधित विषय से पूछे जाते है । आइये इसे विस्तार से समझते है ।
पेपर 1 | 100अंक |
पेपर 2 | 300अंक |
Jharkhand lab assistant Exam 2023 Paper 1 Syllabus
विषय | प्रश्नों की संख्या |
हिंदी भाषा | 50 |
सामान्य ज्ञान | 50 |
👉हिंदी भाषा ज्ञान
- हिंदी अनुच्छेद पर आधरित 25 प्रश्न पूछे जातर है ।
- हिंदी व्याकरण पर आधारित 25 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
👉सामान्य ज्ञान
- सामान्य अध्ययन
- वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिससे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है ।
- इसमें झारखंड भारत और पड़ोसी देश के संबंध में विशेष रूप से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं
- समसामयिकी विषय
- वैज्ञानिक प्रगति
- राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक भारतीय भाषा पुस्तक लिपि राजधानी मुद्रा खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं
- भारत का इतिहास संस्कृति भूगोल पर्यावरण आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन
- भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं एवं
- भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था देश की राजनीति प्रणाली
- पंचायती राज सामुदायिक विकास
- पंचवर्षीय योजना
- झारखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी
- सामान्य विज्ञान
- सामान्य ज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की समान समाज एवं परिवार से संबंधित प्रश्न रहेंगे ।
- मानसिक क्षमता जांच
- सदश्य समानता एवं भिन्नता
- स्थान कल्पना , समस्या समाधान
- विश्लेषण , दृश्य स्मृति
- विभेद ,
- आवलोकन
- संबंध अवधारणा , अंक गणितीय तर्कशक्ति
- अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन
- कूट लेखन तथा व्याख्य
- झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान
- झारखंड राज्य के भूगोल इतिहास सभ्यता संस्कृति भाषा साहित्य आस्थान खान खनिज उद्योग
- राष्ट्रीय आंदोलन मैं झारखंड का योगदान
- विकास योजना
- खेल-खिलाड़ी , व्यक्तित्व ,
- नागरिक उपलब्धियां
- राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषय
- कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान
- कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों एमएस विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ।
- कंप्यूटर का इतिहास
Jharkhand lab assistant Exam 2023 Paper 2 Syllabus
झारखंड लैब असिस्टेंट एग्जाम 2023 के पेपर 2 में आपके संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाते है । आइये जानते है किस विषय के विद्यार्थियों को कितने प्रश्न पूछे जाते है ।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
भौतिकी विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए | 150 |
रसायन शास्त्र विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए | 150 |
जीव विज्ञान विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए | 75 |
सिर्फ पेपर 2 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 45% अंक अंक लाना अनिवार्य होता है ।जबकि बाकी सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों को 50% अंक लाना अनिवार्य होता है ।
Jharkhand lab assistant syllabus 2023 pdf Download
Jharkhand Lab Assistant Exam 2023 Syllabus का पीडीएफ को डाउनलोड लिंक नीचे दिया है । यदि आप अपने विषय के सिलेबस को विस्तार से जानना है तो इसे डाउनलोड करना होगा ।
हिंदी भाषा ज्ञान | Click here |
सामान्य ज्ञान | Click here |
भौतिकी | Click here |
रसायन शास्त्र | Click here |
जूलॉजी | Click here |
बॉटनी | Click here |
Jharkhand lab assistant syllabus 2023 pdf download करने के बाद आपको इससे जुड़ी सभी जानकरी हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप्प ग्रुप से ले सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ताकि आप तक सही समय पर सही जानकारी आसानी से पहुचा सके ।
Join whatsapp Group | Click her |
Join Telegram Group | Click here |
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 से जुड़े अभ्यर्थियों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल के जबाब को नीचे दिया है । कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में पूछ सकते है ।
क्या झारखण्ड लैब अस्सिस्टेंट परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेपर 1 और पेपर 2 में से किसी मे भी नेगेटिव मार्किंग नहीं कि जाति है ।
क्या Jharkhand Lab Assistant Biology Syllabus 2023 का pdf Download कर सकते है ?
हां , झारखंड लैब आसिस्टेन्ट जीव विज्ञान का सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है ।
क्या झारखंड Lab Assistant Physics Syllabus क्या है ?
इसमें मैकेनिक्स , थर्मल फिजिक्स , वेव्स , मॉडर्न फिजिक्स , इलेक्ट्रॉनिक्स , इलेक्ट्रिसिटी और मैग्नेटिसम आदि टॉपिक को शामिल किया गया है । इसका पीडीएफ आप यहा से कर सकते है ।