(  Lady Supervisor) Jharkhand JLSCE online form 2023 Notification Out

Jharkhand JLSCE Online form 2023 के लिए Notification Out हो गया है । Last Date – 25-10-2023

झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पत्रांक-2160 एवं विज्ञापन संख्या – 13/2023 जारी किया गया है । JLSCE Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दिया गया है ।

आवेदन सके संबंधित सभी जानकरी EducationCareerZone.Com के इस लेख में विस्तार से दिया गया है ।

Jharkhand JLSCE Online form 2023 Details

Application Begin26-09-2023
Last Date25-10-2023
(On mid night)
Fee Payment Last Date27-10-2023
Date of take print out with uploaded photo and signature29-10-2023
Correction Date31 to 02 -11-2023

Application Fee

  • 👉UR /OBC :- 100/-
  • 👉SC/ST :- 50 /-
  • Payment mode :- online and not refundable.

Jharkhand JLSCE Notification 2023 : Age Limit as on 04/01/2021

झारखंड महिला पर्यवेक्षिका के लिए न्यूनतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि:- 01-08-2023 और अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि :- 01-08-2023

  • Minimum Age – 21 years
  • Maximum Age :-
    • UR/EWS – 38 years
    • EBC /BC – 38 Years
    • SC/ST – 40 Years

शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समाजशास्त्र मनोविज्ञान गृह विज्ञान विषय में स्नातक महिला ।

खेलकूद कोटि के अंतर्गत आरक्षण का दवा कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के संकल्प संख्या 1709 दिनांक 12-09-2007 के अनुसार दिया जाएगा।

Note :- अभ्यर्थियों को आयोग के आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वंचित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा ।

 Jharkhand Lady Supervisor 2023 Categories wise Vacancy

आरक्षण कोटिपदों की संख्या
अनारक्षित187
अनुसूचित जनजाति101
अनुसूचित जाति35
अत्यंत पिछड़ा( अनु-I42
पिछड़ा वर्ग (अनु-II )35
EWS44
कुल444

JLSCE 2023 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की विधि

  • इस लेख के नीचे जाने पर आपको लिंक दिया गया है । उस पर क्लिक करके आप रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर चले जायेंगे ।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण(Registration) पूरा करके । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा ।
  • अब आप नीचे दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लोगिन कर लेंगे । उसके बाद अपने बारे में विस्तृत जानकारी अंकित करके ।
  • details भरे जाने के बाद आप अगले दिन परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए समय रखा गया है ।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के एक दिन बाद फिर से लोगिन काने के बाद आप फ़ोटो और नेचर अपलोड करने का ऑप्शन आएगा ।
  • एक बार submit करने के बाद फॉर्म को edit करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है । इसलिए सभी जानकरी अच्छे से जांच ले । उसके बाद ही submit करें ।

JLSCE ( Jharkhand Lady Supervisor Competitive Examination)recruitment examination 2023 online link

Apply OnlineClick Here
Download AdvertisementClick here
Join WhatsApp groupClick here
Join Telegram Group Click here
Download Brochure NotificationClick here
 JLSCE official websiteClick here

Help Desk

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment