आप Agnipath yojana के लिये indian army agniveer syllabus in hindi और English में pdf download कर सकते है । Indian army agniveer syllabus 2024
भारतीय सेना में अब अग्निपथ योजना के द्वारा भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है । अलग अलग राज्य में होने वाली indian army agniveer railly का तारीख अलग रख गया है । अतः विद्यार्थी आवेदन करने समय इस बात का ध्यान रखें ।
आप अग्निवीर आर्मी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको agniveer army syllabus in hindi को विस्तार से समझ लेना चाहिए । ताकि आपको आसिनी हो इसे पास करने में । Education Career Zone की ओर से इसे विस्तार से इस लेख में बताया गया है । अतः इसे पूरा पढ़े ।
Indian agniveer army syllabus details in hindi
संस्थान का नाम | इंडियन आर्मी |
परीक्षा का मॉड | ऑफलाइन |
परीक्षा का नाम | रैल्ली |
पद का नाम | अग्निवीर |
ऑफिसियल वेबसाइट | joinindianarmy.nic.in |
Indian army Agniveer Selection Process
अग्निवीर आर्मी का सिलेबस के बारे में जानने से पहले हमें यह भी जानना जरूरी है कि indian army Selection process और exam pattern क्या है ।
- Written Test (online )
- Physical fitness test
- Medical test
- Document verification
#01 Written Test :- फिजिकल और मेडिकल जाँच में पास सभी विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा के एग्जाम डेट बताया जाएगा ।
#02 Physical fitness Test :- आवेदन करने के बाद Indian agniveer army rally में शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रट ईमेल ईडी के द्वारा एडमिट कार्ड भेजा जायेगा । रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट किया जायेगा ।
#03 मेडिकल जांच :- फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले विद्यार्थी का मेडिकल जांच किया जाता है । यह प्रक्रिया रैली के समय पर होता है ।
#4 Documents Verification :- सभी प्रक्रिया पूरी होने पर अंतिम प्रक्रिया में विद्यार्थियों का दस्ताबेज की जांच होगी ।
Agniveer Indian army exam pattern in hindi
अग्निवीर इंडियन आर्मी एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न की बात करे तो सभी केटेगरी में कभी समानता है । कुछ एक या दो बाते ही अलग है । agniveer indian army rally में सभी को एक साथ मुलायम गया है उसके बाद उनके एग्जाम की तारीख और एडमिट कार्ड दिया जायेगा । इंडियन एटमी अग्निवीर लिखित परीक्षा में 10वी और 12वी कक्षा तक के गणित , भौतिक , और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते है । जिसके लिये समय की अवधि अलग अलग होती है । Indian army agniveer syllabus in hindi को विस्तार से नीचे समझाया गया है ।
Indian army agniveer entrance exam syllabus in hindi
अगर आप 10+2 भौतिक विज्ञान , रासायन विज्ञान , गणित या अंग्रेजी में 50 % अंको से पास किया है और साथ ही कम से कम एक साल का ITI कोर्स का डिग्री आपके पास है तो आप Agniveer technical indian army के पोस्ट के लिये फॉर्म भर सकते है । इसके सिलेबस को नीचे दिया गया है ।
Technical Agniveer indian army Syllabus in hindi
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- गणित
- अंग्रेजी
- आईटीआई से संबंधित प्रश्न
Indian army Aniveer(Clerk/ Store Keeper Technical) Syllabus in hindi
- agniveer army clerk syllabus में इंटरमीडिएट लेवल तक प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- 10 +2 या इंटरमीडिएट के विषय जैसे कॉमर्स , साइंस , आर्ट्स आदि में जो आपका है उससे प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- गणित 10वी कक्षा तक
- अंग्रेजी भी 10वी कक्षा तक
Indian army Agniveer Tradesman Syllabus in hindi
- 10वी या 8वी पास विद्यार्थी फॉर्म हर सकता है । इसलिए इसका सिलेबस 8वी कक्षा तक ही होगा ।
- गणित 8वी कक्षा तक
- विज्ञान 8वी कक्षा तक
- इतिहास
- भूगोल
agniveer army syllabus 2024 pdf download in hindi से संबंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न ।
अग्निवीर आर्मी सिलेबस क्या है ।
अग्निवीर आर्मी सिलेबस को पोस्ट वाइज दिया गया है आप इस लेख में विस्तार से दिया गया है ।
अग्निवीर इंडियन आर्मी में उम्र सीमा क्या है?
अग्निवीर इंडियन आर्मी के लिए उम्र सीमा 17.5 वर्ष और 25 वर्ष के बीच होना चाहिए । लेकिन अलग अलग पोस्ट के लिए अधिकत्म उम्र 21 वर्ष है जैसे – General Duty , क्लर्क , टेक्निकल औऱ स्टोर कीपर आदि पोस्ट के लिए अधिकत्म उम्र 21 वर्ष रखा गया है ।
अग्निवीर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए ?
अलग अलग पोस्ट के लिये शैक्षणिक योग्यता अलग अलग मागे जाते है । सभी पोस्ट के लिये कम से कम 10वी पास होना चाहिए ।