Indian Airforce agniveer recruitment 2022 : Last date online apply form , Eligibility criteria , syllabus , Age limit , Physical test , medical test etc.
Indian Airforce ने Agniveer scheme के तहत Agni vayu की भर्ती करने के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमें कहा गया है कि कैसे भर्ती ली जाएगी और चयन प्रक्रिया क्या होने वाली है ।
Education Career Zone के इस लेख में आपको इस भर्ती से जुड़े सभी जानकरी विस्तार से नीचे दिया है । अतः अभ्यर्थियों को इस लेख को पढ़े ताकि इस भर्ती में सफल होने में सहायता मिले ।
Indian Airforce Agniveer Recruitment highlights 2022
Started | 07 / 11/ 2022 |
Last Date | 23 / 11/ 2022 |
Exam Date | 18 – 24 January 2023 |
Admit Card | Before Exam |
Application Fee | UR/OBC/EWS: 250/- SC/ST: 250/- |
Indian airforce Agniveer Recruitment Exam 2022 Age limit
- Minimum Age :- 17.5 years
- Maximum Age :- 21 years
- Age between : 27/06/2022 to 27 /12/2005
Indian Airforce Recruitment Eligibility details
- 10+2 Intermediate में गणित , भौतिकी और इंग्लिश के अंक का कुल में 50%अंक साथ ही केवल इंग्लिश में भी 50% अंक होना अनिवार्य है
- अगर कोई अभ्यर्थी 3 साल का इंजिनीरिंग में डिप्लोमा ( मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 50% अंक है तो आप इस फॉर्म को भर सकते है ।
Indian Airforce Medical Standard
Indian Airforce Recruitment 2022 Medical Standard
AgniveerVayu के लिये मेडिकल स्टैण्डर्ड निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है ।
- पुरुषों के लिए
- Height :- 152.5 CMS
- CHEST :- 77CMS
- महिलाओं के लिए
- Height :-152CMS
- Chest :- Minimum range of Expansion 5CMS
Airforce agniveer Physical fitness Test
पुरुषों के लिये फिजिकल फिटनेस टेस्ट में
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरा करना है ।
- दौड़ के 10 मिनट के बाद 10 Push – Ups करना है 1 मिनट में ।
- 10 Push – Ups करने के 2 मिनट के बाद 10 sit ups 1 मिनट में पूरा करना है ।
- 10 Sit Ups करने के 2 मिनट बाद ही 20Squats 1 मिनट में पूरा करना है ।
महिला अभ्यर्थियों के लिये फिजिकल फिटनेस में
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट के भीतर ही पूरा करना होता है ।
- दौड़ पूरा होने के 10 मिनट बाद ही 10 Sit Ups करने के लिए 1 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाता है ।
- Sit Ups पूरा होने के 2 मिनट बाद ही 15 Squats को करने के लिये 1 मिनट का समय दिया जाता है ।
FAQ
Airforce agniveer vayu की सैलरी क्या है ?
एयरफोर्स अग्निवीर वायु को चार सालों में सैलरी के बारे में नीचे दिया गया है ।
पहले साल में :- 30,000 ₹ ( In hand 21, 000 ₹)
दूसरे साल में :- 33,000₹ (In hand 23,000₹ )
तीसरे साल में :- 36,500₹ (In hand 25,550₹ )
चौथे साल में :- 40,000₹ ( In hand 28,000₹ )
चार साल के बाद सेवा निधि पैकेज के रूप में लगभग 10.04₹ लाख दिया जाता है ।
एयरफोर्स अग्निवीर वायु को साल में कितने दिनों की छूटी दी जाएंगी ?
साल में 30 दिनों की छुट्टी दी जायेगी । सिक लीव मेडिकल एडवाइस के अनुसार दिया जायेगा ।
Agniveer Vayu intake 01/2023 में किन किन पोस्ट के लिये सिलेक्शन नहीं किया जायेगा ?
Commission officers
Pilots
Navigators
Agniveer Vayu Recruitment intake 1/2023
Online Apply | Registation | Login |
Notification Download | Click here |
Official website | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
help line number | 020- 25503105/106 monday to Friday ( 9:30 AM to 1:00 PM ) |