CTET CDP Mock Test Paper 009

221
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 009

30/01/2023 Evening Shift CDP Question Paper

1 / 30

निम्लिखित में से कौन सा कारक सीखने को प्रभावित करता हैं ?

  1. छात्र का सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ
  2. छात्र की आयु
  3. एक अवधारणा को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक रणनीतियां
  4. छात्र की क्षमता के बारे में शिक्षक का विश्वास

2 / 30

योगिता को _______  और  असफलता को ________ के रूप में सोचना छात्रों को अधिक प्रयास करके अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है ।

3 / 30

कथन (A) : शिक्षकों को मध्य विद्यालय के छात्रों को विस्तार से बताना चाहिए कि उन्हें क्या करना है , जिसमें क्या , कैसे और कब सीखना है ।

तर्क (R) : मिडिल स्कूल के बच्चों में अपने अधिगम को स्व - नियमन करने की क्षमता नहीं होती है ।

सही विकल्प चुनें ।

4 / 30

कथन (A) : समस्या समाधान पढ़ाते समय शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को अपनी सोच के बारे में सोचने और सीखने के तरीके पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हतोत्साहित करें ।

तर्क (R) :  संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास समस्या समाधान में बाधा डालता है ।

सही विकल्प चुनें ।

5 / 30

जब कोई विद्यार्थी किसी समस्या को एक ही तरीके से निरूपित करने पर अटक जाता है , तब वह क्या कहलाया जाता है ?

6 / 30

बच्चे सहन सिद्धांत या वैकल्पिक अवधारणाएं बनाते हैं क्योंकि :

7 / 30

स्कूलों और विशेष रूप से शिक्षकों को छात्रों की विफलता को किस तरह समझना चाहिए ?

8 / 30

विद्यार्थियों के अर्थ पूर्ण अधिगम को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया के लिए बच्चों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए ?

9 / 30

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी शिक्षा की समकालीन नीतियां बच्चों में कौनसे कौशल विकसित करने का प्रस्ताव करती हैं ?

10 / 30

सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन के सफल कार्यान्वयन के लिए ________ के कई तरीके महत्वपूर्ण है ?

11 / 30

रचनात्मक बच्चों के विशिष्ट पहचान विशेषताओं में शामिल है :

12 / 30

दृष्टि की सहायता के लिए एक सहायक तकनीक है :

13 / 30

_________के साथ संघर्ष करने वाले छात्रों को अक्सर गणितीय अवधारणाओ और गणना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

14 / 30

वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों के अनुसार शिक्षण के लिए निम्न में से कौन सी एक प्रभावी शैक्षणिक रणनीति नहीं है ?

15 / 30

एक दर्शन और व्यवहार के रूप में समावेश विविधाता के संदर्भ में स्थित है जिसमें शामिल है :

  1. भाषाई विविधता
  2. लिंग विविधता
  3. सामाजिक - सांस्कृतिक विविधता
  4. 'योग्यता' और 'विकलांगता'

16 / 30

समालोचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित करने के लिए एक शिक्षक को चाहिए कि वे -

17 / 30

एक छात्र वैचारिक स्पष्टता का आकलन प्रभावी ढंग से किस प्रकार किया जा सकता है ?

18 / 30

शिक्षा कक्षा में एक शिक्षक लड़कों से कहता है - " सह - पाठयक्रम गतिविधियों में गृह विज्ञान को मत लो , तुम लड़की नहीं हो ! " इससे किसको बढ़ावा मिलेगा ?

19 / 30

एक प्रगतिशील कक्षाकक्ष में पाठ्यचर्या किस प्रकार की होती है?

20 / 30

एक शहर को डिजाइन करने वाले एक वास्तुकार और एक जटिल चित्र पर काम करने वाले कलाकार में कौन सी बुद्धि अधिक होने की संभावना है ?

21 / 30

अंतः वैयक्तिक बुद्धि की क्षमताओं में क्या शामिल हैं ?

22 / 30

लेव वाइगोत्सकी के अनुसार :

23 / 30

लेव व्यगोत्स्की के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक क्षमता पर अपने से अधिक योग्य व्यक्तियों के साथ अंतः क्रिया का क्या प्रभाव पड़ता है ?

24 / 30

कोहलबर्ग के अनुसार नैतिक विकास के पूर्व- पारंपरिक स्तर की क्या विशेषता है ?

25 / 30

जीन पियाजे द्वारा प्रस्तावित चरण बद्ध क्रम के बारे में कौन सा वाक्य सही नहीं है ?

26 / 30

जीन पियाजे के अनुसार बच्चों में अर्थपूर्ण अधिगम किस प्रक्रिया में होता है ?

27 / 30

किस चरण में बच्चे मूर्त समस्याओं को तर्कपूर्ण ढंग से सुलझा पाते हैं परंतु उन्हें निगमनात्मक सोच करने में कठिनाई होती है ?

28 / 30

समाजीकरण एक ________ प्रक्रिया है जिसमें समाजिकरण की विभिन्न संस्थाओं के आपसी संबंध ______।

29 / 30

कथन (A) :  गेंद को पकड़ने के लिए सीखने से पहले एक बच्चे में कुछ गति परिपक्वता होनी चाहिए ।

तर्क (R) : सीखना विकास पर निर्भर है ।

सही विकल्प चुनें ।

30 / 30

विकास एक ______ प्रक्रिया है जिसकी शुरुआत______ के समय होती है

Your score is

The average score is 55%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now