यहाँ से Pre और Mains Exam के CGPSC Syllabus in Hindi या English का pdf Download कर सकते है ।
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ( CGPSC ) द्वारा State Service Exam ( SSE ) कराई जाती है । इस एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को CGPSC Recruitment Syllabus in hindi के बारे में जान लेना चाहिए ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में अभ्यर्थियों को CGPSC Prelim Exam Syllabus और CGPSC Mains Exam Syllabus के बारे में विस्तार से जानकरी दी कई है । अतः अभ्यर्थी इस लेख को पूरा पढ़ कर सम्पूर्ण जानकरी ले सकते है ।
CGPSC Recruitment Syllabus Details in hindi
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग |
परीक्षा का प्रकार | Pre & Mains |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
एग्जाम मोड | Pre – Online Mains – Written |
परीक्षा का स्तर | राज्य स्तरीय |
सीजीपीएससी सिलेबस 2023 के बारे में जानने से पहले हम इसके एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में समझ लेते है ।
CGPSC Exam Pattern
छत्तीसगढ़ सीजीप फ्री और मेंस एग्जाम पैटर्न अलग-अलग होते हैं दोनों एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे विस्तार से दिया गया ।
- CGPSC Pre Exam में
- 2 घंटे की अवधि में दो अनिवार्य प्रश्न पत्र होते है ।
- दोनों प्रश्न पर तो वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होते हैं
- प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्पों होते हैं जिनमें से सही उत्तर की पहचान करनी होती है ।
- अभ्यर्थियों द्वारा गलत उत्तर दिये जाने पर प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिये 1/3 अंक प्राप्त अंक में से काट लिये जाते है ।
- प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन से संबंधित होते हैं और दूसरा प्रश्न पत्र योगिता परीक्षा से संबंधित होते हैं ।
- CGPSC Mains Exam में
- इसमें 7 प्रश्न पत्र होते हैं प्रत्येक के लिए 3:00 3 घंटे का समय दिया जाता है तू जो कूलिंग 14100 निर्धारित किए गए है
- जिसमें अभ्यार्थियों को कुल 1400 अंक प्राप्त होते हैं ।
- प्रश्न पत्र 2 में कुल चार विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने होते हैं ।
- प्रश्न पत्र क्रमांक 3 से 7 के नियमानुसार प्रश्न
- प्रश्नपत्र 3 में कुल 13 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित किए गए । प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की शब्द सीमा लगभग 60 रखी गई है।
- प्रश्न पत्र 4 में प्रश्नों की कुल संख्या 13 होती है । प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक होती है । प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की शब्द सीमा लगभग 60 होती है ।
- प्रश्न पत्र 5 में प्रश्नों की कुल संख्या आठ होती है प्रत्येक प्रश्न क लिए 8 अंक निर्धारित हैं अधिक प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की सभी सीमा लगभग 100 है
- प्रश्न पत्र 6 में केवल एक प्रश्न का उत्तर देना होता है जिसके लिए शब्द सीमा 125 रखी गई है ।
- साथ में प्रश्न पत्र में दो खंडों में प्रश्न 22 पूछे जाते हैं जिसमें से प्रत्येक खंड में से एक एक प्रश्न का उत्तर देना होता है जिस प्रत्येक के उत्तर की शब्द सीमा लगभग 175 रखी गई है ।
CGPSC Pre Syllabus in Hindi
# प्रश्न पत्र 1 ( सामान्य अध्ययन )
- समान अध्ययन
- भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन
- भारत का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- भारत की अर्थव्यवस्था
- भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था
- भारतीय दर्शन कला साहित्य एवं संस्कृति
- सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- पर्यावरण
- छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु , भौतिक दशाएं , जनगणना , पुरातात्विक एवं पर्यटन केंद्र ।
- छत्तीसगढ़ का साहित्य , संगीत , नृत्य , कला एवं संस्कृति जनउला मुहावरे हाना एवं लोकोक्तियां
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था , वन एवं कृषि
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां ,विशेष परंपराएं , तीज एवं त्यौहार
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन
- छत्तीसगढ़ की सम समय की घटनाएं
प्रश्न पत्र 2 ( योग्यता परीक्षा )
CGPSC Mains Syllabus in Hindi
CGPSC Mains Exam Syllabus में भाषा को भी सहमिल किया गया है । 200 अंकों 3 घंटे में परीक्षा पूरी होती है । विषयों के नाम इस प्रकार है ।
- सामान्य हिंदी
- General English
- छत्तीसगढ़ भाषा
- निबंध
- अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर
- छत्तीसगढ़ राज्य स्तर के मुद्दे पर
- छत्तीसगढ़ के आर्थिक, राजनीति , सामाजिक परिदृश्य
- छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाएं
- कल्याणकारी , विकासात्मक कार्यक्रम एवं कानून
- भारत का भूगोल
CGPSC Syllabus 2023 PDF Download in Hindi
सामान्य अध्ययन | Click here |
योग्यता परीक्षा | Click here |
सामान्य हिंदी | Click here |
सामान्य अग्रेजी | Click here |
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | Click here |
छत्तीसगढ़ भाषा | Click here |
छत्तीसगढ़ का भूगोल | Click here |
भारत का भूगोल | Click here |
CGPSC Mains Syllabus pdf in English
General Studies | Click here |
General Knowledge of Chhattisgarh | Click here |
Aptitude Test | Click here |
History of India | Click here |
History of Chhattisgarh | Click here |
General Science | Click here |
Aptitude Test | Click here |
Geography of Chhattisgarh | Click here |
क्या CGPSC Exam Syllabus का पीडीएफ डाऊनलोड कर सकते है ।
हां , यह से आप सभी विषयों का सी जी पी एस प्री एग्जाम का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।
सीजीपीएससी प्री एग्जाम में कितने क्वेश्चन होते हैं
200 प्रश्न होते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
क्या CGPSC एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
हां , एक प्रश्न के उत्तर गलत होने पर एकतिहाई एक प्राप्त अंक में से कम कर देते है ।