Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 pdf Download, Math, Reasoning , History , Biology , Science , Teaching Aptitude , Geography,
बिहार में अब शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) के द्वारा ली जानी है । जिसके लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC Teacher Entrance Exam ) आयोजित होनी है । जिसके लिए सिलेबस जारी किया गया है । BPSC शिक्षक परीक्षा का सिलेबस चार खंडों में विभाजित है – पेपर 1( 1ली से 5वीं ), पेपर 2(6वीं से 8वीं ) , पेपर 3 ( 9वी -10वीं ) और पेपर 4 (11वीं -12वीं )। यहां हम पेपर 1 , पेपर 2 , पेपर 3 और पेपर 4 के सिलेबस के बारे में जानेंगे ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में BPSC Teacher Entrance exam Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से जानने वाले है । किस विषय से अधिक प्रश्न पूछे जाने की संभावना है । 1ली से 5वी , 6ठी से 8वी , 9वी – 10वी और 11वीं -12वीं का सिलेबस अलग -अलग दिया गया है ।
BPSC Teacher Exam Syllabus Details
परीक्षा का नाम | BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा |
परीक्षा लेने वाली संस्था | बिहार लोक सेवा आयोग |
परीक्ष का स्तर | राज्य स्तरीय |
परीक्षा का आयोजन | जून या जुलाई |
परीक्षा पा प्रकार | वस्तुनिष्ठ |
सिलेबस के बारे में जानने से पहले इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते है ।
BPSC Teacher Exam Pattern
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे ।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है । सभी
- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्नों के लिए बराबर मार्क्स निर्धारित होता है ।
- पहली कक्षा से लेकर 12वी कक्षा के शिक्षकों की बहाली के लिए तीन अलग अलग परीक्षा ली जाती है ।
- परीक्षा ऑफलाइन कराई जाती है ।
- एक से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी को एक प्रश्न पत्र भाषा और दूसरा प्रश्न पत्र आपके विषय से होते है । विस्तृत जानकारी नीचे दिये गए है ।
- प्रथम प्रश्न पत्र में 30% कम से कम लाना अनिवार्य है । अगर आप नहीं लाते है तो आपका दूसरा पेपर चेक नहीं होगा ।
- प्रश्न पत्र प्रथम में 100 प्रश्न और प्रश्न पत्र द्वितीय में 150 प्रश्न पत्र पूछे जाते है ।
- प्रश्न पत्र 2 में 100 प्रश्न आपके विषय से और 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है ।
Bihar bpsc Teacher Exam 2023 Syllabus का pdf को अलग -अलग विषय के लिए अलग -अलग पीडीएफ लिंक दिया गया है । आप जिस विषय के अभ्यर्थी है । उसी विषय का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए (Bpsc Teacher Syllabus Paper 1 and Paper 2
- यह 1 से 12 वी कक्षा के शिक्षक बनने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए लागू है ।
- प्रश्न पत्र को दो भागों में बाटा गया है ।
- भाग -1 में अग्रेजी को रखा गया है । जो सभी के लिए अनिवार्य है ।
- भाग -1 में 25 प्रश्न अंग्रेजी भाषा से होंगे ।
- भाग – 2 में 75 प्रश्न हिंदी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी एक भाषा रखना होगा ।
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का सिलेबस (Bpsc Primary Teacher Syllabus )
जैसा की ऊपर हमने आपको बताया कि पेपर 1 सभी के लिए रहेंगे । इस लिए अब हम आपको पेपर 2 के बारे में बताने जा रहे है । जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिया है ।
- प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए पेपर 2 का सिलेबस में सामान्य अध्ययन को रखा गया है । जो इस प्रकार है
- प्राथमिक गणित ,
- मानसिक क्षमता परीक्षण ,
- सामान्य जागरूकता ,
- सामान्य विज्ञान ,
- सामाजिक विज्ञान ,
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ,
- भूगोल और
- पर्यावरण
- समाना ध्यान पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा ।
माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों का सिलेबस (Bpsc Secondary Teacher Syllabus )
इसमें भी अभ्यर्थियों को पहला पेपर में अग्रेजी और हिंदी या उर्दू का बांग्ला में से कोई एक भाषा से 100 प्रश्न पूछे जायेगे । जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
पेपर 2 के लिए भी 2 घटें का समय दिया जाएगा । इसमें कुल प्रश्न 150 पूछे जाते है । भाग -1 में आपके विषय से प्रश्न होते है और भाग -2 में सामान्य अध्ययन प्रश्न होते है ।
- भाग – 1 में 100 प्रश्नों का स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होते है । निम्नलिखित विषयों में से कोई एक विषय का चुनाव करना है ।
- हिंदी , उर्दू , मैथिली , संस्कृत , भोजपुरी , अरबी , फारसी , अंग्रेजी , विज्ञान , गणित एवं सामाजिक विज्ञान ।
- भाग – 2 में 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से होते है और इसका भी स्तर न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होंगे । इसमें शामिल विषय इस प्रकार हैं ।
- प्राथमिक गणित ,
- सामान्य जागरूकता ,
- सामान्य विज्ञान , भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं
- भूगोल
उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक का सिलेबस ( Higher Secondary Teacher Syllabus )
उच्च माध्यमिक विद्यायल के शिक्षक बहाली परीक्षा में 2 पेपर होता है । पेपर 1 में 100 नंबर का होता है जिसमें अग्रेजी से 25 और 75 तीन भाषा ( हिंदी , उर्दू या बांग्ला ) में से कोई एक भाषा से होते है । तीन भाषाओं में से कोई एक भाषा अभ्यर्थियों द्वारा चयन करना होता है ।
पेपर -2 में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है । जिसे दो भागों में बांटा गया है । जिसका स्टार न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होता है । आइये किस भाग में किस विषय से प्रश्न पूछे जाते है । उसके बारे में जान लेते है ।
- पेपर -2 के भाग – 1 में कुल प्रश्नों की संख्या 100 रहती है । नीचे दिये गए विषयों में से अभ्यर्थियों को कोई एक विषय का चयन करना होता है । यानि कि उनके मेथड पेपर से 100 प्रश्न पूछे जाते है ।
- हिंदी उर्दू अंग्रेजी संस्कृत बांग्ला मैथिली मगही अरबी फारसी भोजपुरी पाली प्राकृत गणित भौतिकी रसायन शास्त्र वनस्पति विज्ञान जंतु विज्ञान इतिहास राजनीति विज्ञान भूगोल और साथ समाज शास्त्र मनोविज्ञान दर्शन शास्त्र गृह विज्ञान कंप्यूटर साइंस वाणी जिले का संगीत एवं उद्यमिता ।
- पेपर -2 के भाग – 2 में प्रश्नों की कुल संख्या 50 रहती है । जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे लेकिन उसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होता है। इसमें शामिल विषय इस प्रकार है ।
- प्राथमिक गणित सामान्य जागरूकता सामान्य विज्ञान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल है ।
BPSC Teacher Syllabus 2024
6th To 8th | – स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा <br/> – कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. अथवा <br/> – न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) अथवा <br/> – न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं (बी०एल०एड०) अथवा <br/> – न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा <br/> – न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) अथवा <br/> – न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी० एड० – एम० एड० । |
9th To 10th (सामान्य विषयों के लिए) | – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड०) । अथवा <br/> – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् और 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)। अथवा <br/> – राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी० ए०एड०/ बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि । |
9th To 10th (शारीरिक शिक्षा के लिए) | – शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि (50 प्रतिशत अंकों सहित) अथवा <br/> – शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि (45 प्रतिशत अंकों सहित) तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अंतर-विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता अथवा <br/> – शारीरिक शिक्षा में स्नातक (45 प्रतिशत अंकों सहित) अथवा <br/> – शारीरिक शिक्षा में स्नातक (40 प्रतिशत अंकों सहित) एवं अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें। |
9th To 10th (संगीत शिक्षा) | – संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
9th To 10th (ललित कला शिक्षा) | – ललित कला शिक्षा में स्नातक उपाधि (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
9th To 10th (नृत्य शिक्षा) | – नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
9th To 10th (विशेष शिक्षा) | – (क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं <br/> – (ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या <br/> – बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं <br/> – (ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण। |
11th To 12th | – न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:- <br/> – डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा <br/> – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा। अथवा <br/> – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा । अथवा <br/> – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि । , |
BPSC Teacher Syllabus 2024 Pdf Download
Subject | |
Reasoning | Click here |
History | Click here |
English | Click here |
Math | Click here |
Hindi | Click here |
Sanskrit | Click here |
Physics | Click here |
Chemistry | Click here |
Biology | Click here |
Urdu | Click here |
Economics | Click here |
Computer Science | Click here |
Geography | Click here |
बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 से जुड़ी बुक , नोट्स और इससे जुड़ी सभी News आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर प्राप्त कर सकते है ।
Join Whatsapp Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
BPSC New school Teacher online form | Click here |
BPSC शिक्षक सिलेबस के अंतिम विचार यह है कि उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार पढ़ने के साथ-साथ उन्हें परीक्षा तैयारी के दौरान समय प्रबंधन और तैयारी के लिए उचित संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। सही समय प्रबंधन और तैयारी के लिए अनुशंसित पुस्तकों, अभ्यास पत्रों, नोट्स और अन्य संसाधनों का उपयोग करना उम्मीदवारों को परीक्षा में अधिक सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
क्या बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ।
क्या Bihar Bpsc Teacher Bahali परीक्षा में विषय बार सिलेबस दिया गया है ?
हां , जारी अधिसूचना के आधार पर यह साफ हो गया है कि अब विषय बार सिलेबस दिया गया है । आप इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।
बिहार बीपीएससी टीचर बहाली परीक्षा में सामान्य ज्ञान का सिलेबस क्या है ?
बिहार बीपीएससी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से भी प्रश्न पूछे जाते है। जिसका सिलेबस इस प्रकार है प्राथमिक गणित समान जागरूकता समान विज्ञान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल
Bpsc teacher भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर साइंस का Syllabus क्या है ?
कंप्यूटर साइंस का सिलेबस बिहार बोर्ड के 11वी और 12वी कक्षा के सिलेबस को रखा गया है ।