Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Notification out

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Online Form के लिए Notification जारी कर दिया गया है । Last Date : 02/04/2024 , syllabus, age limit, Download Notification

बिहार विधान परिषद सचिवालय के अंतर्गत सहायक सहायक और विधायक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं निम्न वर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या 2/2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा किया गया |

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Notification Details

Application Begin12/03/2024
Last date02/04/2024
Last date fee Payment02/04/2024
(11:59 MP )
Admit Card Download DateBefore exam
Exam Dateas per schedule

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Application fee

Advt No : 02/2024 & General / OBC/EWS/other state : – 1200/-
SC/ST/PH : – 600/-
Advt No: 03/2024General /OBC/EWS/Other state :- 800/-
SC/ST/PH : 400/-
Advt No : 04/2024General/OBC/EWS/Other state : 300/-
SC/ST/PH :- 150 /-

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 age limit

आयु सिमा का निर्धारण सभी वर्गों के उम्मीदवारों का उनके मैट्रिक के अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगा ।

  • न्यूनतम आयु (Minimum Age ) 01-01-2023 तक
    • सहायक एवं सहायक अवधायक पदों के लिए – 21 वर्ष ।
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक पदों के लिए – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (Maximum Age ) सभी पदों के उम्मीदवार के लिए
    • अनारक्षित वर्ग के पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष
    • अन्य सभी वर्ग के पुरूष एवं महिला के लिए 42 वर्ष

शैक्षिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक / तकनीकी योग्यता
सहायक अवधायक
2/2024
👉स्नातक उतीर्ण
👉कंप्यूटर पाटकर में प्रमाण पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो ।
डेटा एंट्री ऑपरेटर
2/2024
👉कम से कम इंटरमीडिएट पास
👉कंप्यूटर पर 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति
👉कंप्यूटर पाटकर में प्रमाण पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो ।
निम्नवर्गीय लिपिक
2/2024
👉कम से कम इंटरमीडिएट पास
👉हिंदी टाइपिंग और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट
👉कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो ।
सुरक्षा प्रहरी
3/2024
👉 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
👉कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो ।

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Post wise Vacancy

सहायकसहायक अवधायकडेटा एंट्री ऑपरेटरनिम्नवर्गीय लिपिक
अनारक्षित1602105
अनुसूचित जाती0701003
अनुसूचित जनजाति00010
अत्यंत पिछड़ा वर्ग08010902
पिछड़ा वर्ग05010702
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं0100050
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग04004012
कुल40015412

ऑनलाइन फॉर्म भरने संबंधित जानकारी

  • ऑनलाइन भरने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है ।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपके द्वारा दिया गया स्थायी पता के आधार पर ही आरक्षण का लाभ उठा सकते है ।
  • आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी उम्मीदवार को ही दिया जाएगा

Bihar Vidhan Parishad 2024 Online form

Apply OnlineClick here
Download NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official websitebihar vidhan parishad official website

Helpdesk Email ID – [email protected]
Helpline No – +91-9102054333/9102045444/333

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now