Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in hindi [ pdf Download ]

Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in hindi या English में pdf download कर सकते है ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाने वाली Bihar deled entrance exam 2025 Syllabus in hindi के बारे में हम अपने इस लेख में विस्तार से बताया है । अगर आप इस परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको सबसे पहले बिहार डीएलएड सिलेबस के बारे में जान लेना आवश्यक है ।

EducationCareerZone.com के इस लेख में आपको Bihar d.el.ed 2025 syllabus को hindi और अग्रेजी दोनो भाषाओं में पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया है । साथ मे इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी बताया है ।अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े ।

Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in hindi

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन25
रीजनिंग25
सामाजिक विज्ञान20
विज्ञान20
गणित20
हिंदी या उर्दू या अग्रेजी20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता10
D el ed Syllabus in hindi bihar

आपने ऊपर दिए गए तालिख में देखा कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है । अब हम आपको यह बताने वाले है कि बिहार डी एल एड एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है ।

बिहार D.El.Ed परीक्षा पैटर्न 2025

  • बिहार डी एल एड एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं । कुल प्रश्नों की संख्या 150 होती है और कुल अंक 450 अंको का होता है ।
  • बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न छः विषयों से ओछे जाते है ।
  • अगर अभ्यर्थी द्वारा दिये जाने वाले उत्तर गलत होते है तो प्रत्येक एक गलत जबाब के लिए प्राप्त अंक में से एक अंक काट लिये जाते है ।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित ली जाती है जिसके लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है ।

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम विषय वार ( Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in hindi )

बिहार D.El.Ed एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम में सभी विषयों का स्तर मैट्रिक स्तरीय रखा गया है । आइये एक-एक करके सभी विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दिया है ।

सामान्य हिन्दी (bihar deled General hindi Syllabus )

  • संधि
  • समास
  • संक्षेपण :- अनेक तरह के गद्यवतरणों के संक्षेपन से संबंधित प्रश्न
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • साहित्य शास्त्र , शब्द शक्ति , व्यंजन , अलंकार अर्थ अलंकार उपमा , रूपक ,

सामान्य अंग्रेजी (Bihar deled entrance exam syllabus 2025 English )

  • Tense
  • Reported speech in extended texts
  • use of non-finites
  • passive voice
  • Punctuation marks ( semicolon , colon , dash , hyphen , parenthesise or use of brackets and exclamation mark
  • Preposition
  • Phrases and idioms including phrasal verbs and preposition phrases
  • Subject verb agreement

गणित (Bihar deled entrance exam syllabus 2025 Math )

  • संख्या पद्धति
  • बीजगणित
  • व्यवसायिक गणित
  • नियामक ज्यामिति
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकी
  • त्रिकोणमिती

विज्ञान (Bihar deled Science Syllabus )

  • ठोस द्रव और गैस विशेषता आकर आयात घनत्व पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन
  • तत्व यौगिक और मिश्रण समांगी गौरव समगी मिश्रण
  • पौधे और जंतुओं में विविधता
  • गति – विस्थापन वेग समन्वय एवं और समन्वय का सरल है कि का अध्ययन
  • सूक्ष्म जीवों ( जीवाणु विषाणु एवं प्रोटोजोआ )
  • कार्य ऊर्जा और शक्ति
  • वायु जल एवं मृत्य प्रदूषण
  • अम्ल भस्म और लवण सामान्य गुण उदाहरण और प्रयोग
  • पौधे से जंतुओं में प्रजनन
  • अनुवांशिक एवं जैविक विकास। ,
  • विद्युत परिपथ ,
  • चुंबक अभिसारी और अपसारी प्रकाश
  • ऊर्जा के स्रोत मानव के व्यवहार के लिए ऊर्जा के विभिन्न रूप एवं विभिन्न स्रोत जीवाश्म ईंधन और सौर ऊर्जा बायोगैस जल तथा ज्वारीय ऊर्जा नाभिकीय ऊर्जा ऊर्जा के नवीकरणीय तथा और नवीकरणीय स्रोत

सामाजिक अध्ययन (bihar deled Social Studies Syllabus )

  • भौगोलिक खोज :- भौगोलिक खोजों का परिणाम
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
  • फ्रांस की क्रांति
  • नाजीवाद एवं हिटलर
  • प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध
  • आदिवासी समाज और उपनिवेशवाद
  • कृषि और खेतिहर समाज , वर्तमान समय में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में परिवर्तन , संदर्भ बिहार :- केला , गन्ना , गेहूं , लिची , संयुक्त राज्य अमेरिका के गेहूं कपास
  • भारत में राष्ट्रवाद 1914 से 1930
  • अर्थव्यवस्था और जीविका औद्योगिकरण 1850 से 1950
  • शहरीकरण एवं शहरी जीवन
  • व्यापार और अन्नू अनुमंडलीय करण
  • प्रेस संस्कृति और राष्ट्रवादी , स्थिति एवं विस्तार , अपवाद स्वरूप , भारतीय जलवायु की प्रभावित करने वाले कारक , प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राणी
  • जनसंख्या , जनसंख्या का आधार , घनत्व , वितरण जनसंख्या परिवर्तन को निर्धारित एवं प्रभावित करने वाले कारक भारत के पड़ोसी देश
  • मानचित्र अध्ययन , क्षेत्रीय अध्ययन
  • संसाधन
    • जल संसाधन
    • खनिज संसाधन , वन एवं वन्य प्राणी संसाधन , शक्ति संसाधन , निर्माण उद्योग उद्योग ई करण का वर्गीकरण
  • बिहार प्राकृतिक संसाधन एवं जनसंख्या
  • संविधान निर्माण भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • लोकतंत्र में चुनाव राजनीति , भारत में चुनावी प्रणाली
  • संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएं , लोकतांत्रिक अधिकार ,
  • सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र की चुनौतियां लोकतंत्र की उपलब्धियां , सत्ता के साझेदार की कार्य

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (bihar deled logical & analytical reasoning )

  • Analogy
  • Classification
  • Series
  • Coding-Decoding
  • blood Relations
  • Direction Sense Test
  • Logical Venn Diagrams
  • Alphabet test
  • Sitting Arrangement
  • mathematical Operations
  • Arithmetical reasoning , inserting the missing character , number , ranking and time
  • Sequence test , Eligibility test
  • Syllogism, Statement and argument

Deled entrance exam Syllabus 2023 के लिए आप डाउनलोड करना चाहते है तो हमने आपके लिए प्रत्येक विषय के लिए लिंक नीचे दिया है ।

Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in hindi pdf download

सामान्य हिंदीClick here
सामान्य अंग्रेजीClick here
गणितClick here
विज्ञानClick here
सामाजिक अध्ययनClick here
रीजनिंगClick here
उर्दूClick here
bihar deled entrance exam syllabus 2025

जो विद्यार्थियों बिहार डी अल ऐड सिलेबस को अग्रेजी में डाउनलोड करना चाहते है वो नीचे दिए गए लिंक से कर सकते है ।

Bihar deled entrance exam syllabus 2025 in English pdf Download

SubjectDownload
General HindiClick here
General EnglishClick here
MathematicsClick here
ScienceClick here
Social StudiesClick here
Logical & Analytical ReasoningClick here
UrduClick here

Bihar deled entrance exam syllabus 2025 Notes and Book pdf in hindi

अगर आप बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयरी कर रहे , तो आपको बुक एवं नोट्स या प्रश्न पत्र का पीडीएफ चाहिए तो हमारे टेलीग्राम व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाइये । जहाँ सभी परीक्षा के लिये नोट्स और पिछले साल के प्रश्न पत्र का पीडीएफ उपलब्ध कराई जाती है ।

Join Telegram GroupClick here
Join D.El.Ed Whatsapp GroupClick here
bihar deled entrance exam 2025 syllabus

Bihar deled syllabus in hindi से अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार D.El.Ed ऑनलाइन परीक्षा का सिलेबस क्या है

बिहार डीएलएड परीक्षा का सिलेबस में छः विषयों को सहमिल किया गया है । हिंदी , अंग्रेजी , गणित , विज्ञान , सामान्य अध्ययन और रीजनिंग

क्या Bihar D.el.Ed Syllabus 2025 का pdf Download कर सकते है ?

हां , आप यहां से बिहार एंट्रेंस एग्जाम के लिये सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है ।

क्या बिहार डी एल एड एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

हां , इस परीक्षा में एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर प्राप्त अंक में से एक अंक काट लिये जाते है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment