bihar deled counselling 2024 Date जारी कर दिया गया है । college list , 1st round , 2nd round , 3rd round counselling date
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में उतीर्ण विद्यार्थियों का कॉउंसलिंग शुरू हो गया है । सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में नामांक हो सकता हैं । जिन आवेदकों ने पहले चरण या दूसरे चरण की चयन सूची के आधार पर केवल 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके नामांकन लिया था, उन्हें 26.10.2024 तक अपने शेष शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
Bihar deled counselling 2024 date
1st Merit List | 23-09-2024 |
2nd Merit list | 05-10-2024 |
3rd Merit List | 22-10-2024 |
Spot Counselling available | 6-12 Nov 2024 |
Bihar deled counselling 2024 : Application fee
EWS /BC/EBC | 500/- |
SC/ST | 350/- |
Bihar Deled Education Qualification
डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामंकन के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में नीचे हमने बताया है ।
इंटरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों से उतीर्ण होना चाहिए । सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंको में 5 % की छूट होगी । |
D.El.Ed नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का उम्र सीमा
बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले सभी कोटि के विद्यार्थियों का उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए ।
नामांकन हेतु विद्यार्थियों का चयन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा
- विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड
- डीएलएड कोर्स संचालित संस्थानों मे स्वीकृति सेट की संख्या
- विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए संस्थान के विकल्प
- आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान
Bihar Deled Counselling 2024 Direct link
Apply For Spot Counselling | Click Here |
Download Spot Counselling Notice | Click Here |
Counselling | Click here |
3rd round Vacant Seat ( Private College) | Click Here |
Download 3rd counselling Notification | Click here |
Join Our WhatsApp Group | Click here |
Join Our Telegram Group | Click here |
Official website | Delete official website |
Help line No
Email Id | [email protected] Or [email protected] |
Mobile No | 9546114508 |
FAQ : Bihar Deled Counselling 2024
2024 में बिहार से D.El.Ed करने में कितना पैसा लगता हैं ?
दो साल के लिए 1,20,000/- लगता है ।
बिहार डीएलएड कोर्स में एडमिशन कैसे होता है ?
एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपके रैंक के अनुसार कॉलेज में एडमिशन मिलती है ।