Bihar b.Ed counselling Date 2023 , college list & important Documents

bihar b.ed counselling date 2023 | college list | bihar b.ed counselling link | bihar b.ed counselling 2023 | bihar b.ed counselling result

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई है । जो 08 अप्रैल 2023 हो हुई है । इसके रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया इसी के द्वारा कराए जानी है ।

EducationCareZone.com के इस लेख में आप बिहार बीएड कॉउंसलिंग के बारे में विस्तार से जानकरी दिया गया है । साथ ही इसके चयन प्रक्रिया के साथ साथ किस यूनिवर्सिटी में कितने कॉलेज बीएड कराते है उसकी भी जानकरी भी नीचे उपलब्ध करा दिया गया है । ताकि विद्यार्थी अपनी पसंद के कॉलेज का चयन कर सके ।

Bihar B.ed Counselling Date 2023

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया 1st और 2nd काउंसलिंग दो चरणों मे पूरा किया जाता है । इसके बाद किसी कॉलेज में सीट खाली राह जाता है तो Spot काउंसलिंग कराई जाती है ।

Bihar B.ed 1St Counselling Date 2023

Bihar B.Ed Counselling Registration Date 202323-04-2023 to 03-05-2023
College reference fill up date23- 04-2023
College Seat Allotted Date09-05-2023
Confirm seat and counselling fee payment date10-05-2023 to 22-05-2023
Admission and Documents Verification Date After allowed college10-06-2023 to 25 -05-2023

बिहार बीएड काउंसलिंग परिक्रिया (Bihar B.ed online Counselling Process 2023 )

बिहार बीएड ऑनलाइन कॉउंसलिंग परिक्रिया विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आसान रखी गई है । नीचे प्रत्येक स्टेप को एक-एक करके बताया है । आप जरूर उसका अनुसरण करके पूरी कर सकते है ।

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर ले ।
  • अब आपको यूनिवर्सिटी का चयन करने का ऑप्शन मिल जाएगा । आप अपने पसंद की यूनिवर्सिटी का चयन करे जहाँ आप बीएड कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने चाहते है ।
  • अब आप उस यूनिवर्सिटी का कॉलेज का चुनाव करें ।
  • आप अगल अलग यूनिवर्सिटी का कॉलेज भी चुन सकते है ।
  • कुल आप 12 कॉलेज का चयन कर सकते है । आपका सबसे पसंदीदा कॉलेज को एक नंबर पर रखे ताकि सीट खाली रहने पर आपको मिल सके ।
  • UR – 1000/- , BC/EBC /EWS /Female Candidate / HP — 750/- & SC/ST — 500/- रखा गया है । जो रिफंडेबल नहीं होता है ।
  • शुल्क भुगतान करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल कर अपने पास रख ले

Bihar b.ed Seat Allotment Process 2023

विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज चयन प्रक्रिया खत्म करने के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शरू होती है । आइये जानते है कि कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद विद्यार्थी को क्या करना चाहिए ।

  • सीट अलॉटमेंट होने के बाद विद्यार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके चेक करेंगे ।
  • उसके बाद आवंटित कॉलेज की पुष्टि करें
  • प्रवेश की आंशिक राशि का भुगतान करेंगे
  • सभी विद्यार्थियों के लिए जिन्हें आरक्षण या अनारक्षित वर्ग के हैं उनके लिए एक शुल्क रखा गया है ₹3000 जो रिफंडेबल नहीं होता है
  • सफल भुगतान करने के बाद विद्यार्थी प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर का प्रिंटआउट आवत निकाल ले
  • सीट एलॉटमेंट लेटर के साथ आपको कॉउंसलिंग में जाने की तिथि दिया हुआ होता है ।

Bihar B.ed Counselling Documents

विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बिहार बीएड 2023 में काउंसलिंग करवाने जाने से पहले आपके पास नीचे दिये गए दस्तावेज होना जरूरी है । अगर नहीं रहेंगे तो आपकी काउंसलिंग प्रक्रिया बाधित हो सकती है ।

  • बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड
  • रिजल्ट कार्ड
  • कॉलेज अलॉटमेंट फी पेमेंट रिसिप्ट
  • 10वी का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12 वई का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • अगर आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है तो उसका भी मार्कशीट और सर्टिफिकेट ले सकते हैं यह जरूरी कागजात में नहीं आता है
  • सीएलसी ओरिजिनल
  • 4 हाल फिलहाल में खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Domical Certificate )
  • आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो आपको
  • वैसे विद्यार्थियों जो दिव्यांग है वो अपना सर्टिफिकेट लगा सकते है उन्हें आरक्षण मिल जायेगा ।

सभी दस्तावेज को ओरिजनल कॉपी के साथ साथ एक सेट फ़ोटो कॉपी भी कॉउंसिल सेन्टर पर सही समय और तारीख जाना जरूरी है । क्योंकि यैसा न करने से आपकी शीट किसी दूसरे विद्यार्थी को मिल सकता है ।

Bihar b.ed counselling college list 2023

यूनिवर्सिटी का नामडाउनलोड कॉलेज लिस्ट
आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी पटनाClick here
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुरClick here
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपराClick here
कामेश्वर सिंह दरभंगा , संस्कृत यूनिवर्सिटी दरभंगाClick here
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगाClick here
मगध यूनिवर्सिटी बोध गयाClick here
मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी यूनिवर्सिटी, पटनाClick here
मुंगेर यूनिवर्सिटी मुंगेरClick here
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटनाClick here
पूर्णिया पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णियाClick here
तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भागलपुरClick here
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी , आराClick here
भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी , मधेपुराClick here
पटना यूनिवर्सिटी, पटनाClick here

Bihar B.Ed Counselling Result 2023

Whatsapp GroupClick here
Telegram GroupClick here
👉Bihar B.Ed Syllabus
👉Bihar B.Ed Result Download

बिहार बीएड काउन्सलिंग से जुड़े सवाल जो अक्सर विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाते है ।

बिहार बीएड सरकार कॉलेज की फी कितनी होती है ?

बिहार में सरकारी बीएड कॉलेज की फी प्राइवेट कॉलेज से कम रखी गई है ।

बिहार में प्राइवेट बीएड कॉलेज की फी कितनी है ?

बिहार में प्राइवेट बीएड कॉलेज की फी साल देना होता है । 2 साल बीएड कोर्स के लिए कुल 1 लाख 50 हजार फी देनी होती है ।

बिहार बीएड कॉउंसलिंग रिजल्ट कब आएगा ।

बिहार बीएड काउंसलिंग का रिजल्ट अप्रैल के अंत मे या मई के प्रथम सप्ताह में आने वाली है ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment