अगर आप बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले है तो आप bihar b.Ed entrance exam 2024 syllabus in hindi और English में pdf Download कर सकते है ।
बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा हर साल कराई जाती है । जिसके बाद विद्यार्थियों को बीएड कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है । यह प्रवेश परीक्षा सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा ली जाती है ।
Bihar bed entrance exam 2024 Syllabus को EducationCareerZone.com के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है । चूंकि आपको बता दे बिहार बीएड कॉलेजों में चाहे वह सरकारी या प्राइवेट हो , बीएड प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है । इसलिए bihar bed Syllabus को अच्छे से जान और समझ ले ताकि आपका अंक अच्छा हो । आइये कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नजर डाल लेते है ।
Bihar bed entrance exam Syllabus highlights
परीक्षा कराने वाली संस्था | ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी ,दरभंगा |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
राज्य | बिहार |
प्रश्न पत्र की भाषा | हिंदी और इंग्लिश |
परीक्षा की अवधि | 2 घंटे |
Bihar b.ed entrance 2024 exam Syllabus in hindi
विषय | प्रश्नों की संख्या |
---|---|
इंग्लिश | 15 |
हिंदी | 15 |
रीजनिंग | 25 |
सामान्य जानकारी | 40 |
टीचिंग लर्निंग | 25 |
#General English Comprehension :-
पिछले साल के प्रश्न पत्र में COMPRESSION और रिक्त स्थानों को भरने के लिये 6 प्रश्न के साथ साथ word या sentence का दूसरा word ऑप्शन में से सेलेक्ट करने का 4 प्रश्न पूछे जाते है ।
- Read the following passage and Answer the question given
- Idioms and Synonyms (3-4 )
- Complete the Sentence with Suitable alternatives
- Choose the word opposite in meaning to the word given
- Out of four alternatives , select the word or group of words that is most similar in meaning
#General Hindi ( सामान्य हिंदी ) :-
पिछले साल के प्रश्न पत्र में को देखे तो मालूम होता है कि हिंदी भाषा से केवल गद्यांश से प्रश्न होते है । एक गद्यांश दिया जाता है जिसे पढ़ कर उससे जुड़े सवालों का जबाब देना होता है ।
- दिये गए अवतरण ( पैराग्राफ ) को ध्यानपूर्वक पढ़िये और उससे संबंधित प्रश्नों को दिये गए बहुविकल्पीय 4 प्रश्नों का सही विकल्प
- विलोम शब्द का चयन करना ।
- संधि का सही नाम चुने ।
- एक वचन और बहुवचन से 4 प्रश्न पूछे जाते है ।
#Logical and Analytical Reasoning ( तार्किक एवं विश्लेषणात्मक चिन्तन ) :-
इसमें ब्लड रिलेशन , संख्या पद्धति , लुप्त संख्या आदि से प्रश्न पूछे जाते है । 25 प्रश्नों में प्रश्नों की बहुलता पर ध्यान दे तो आपको पता मालूम होना चाहिए कि कम से कम एक प्रश्न ब्लड रिलेशन रहता है ।
- न्यू सेविंग चयन करने के लिए शब्द दिए जाएंगे ।
- घड़ी से संबंधित ।
- अंग्रेजी वर्णमाला से संबंधित प्रश्न ।
- संख्या श्रृंखला से प्रश्न ।
- श्रृंखलाओं में अक्षर पैटर्न और संख्या पैटर्न दोनों में से किसी एक से अंत में रिक्त स्थान की पूर्ति का प्रश्न ।
- पैराग्राफ के आधार पर प्रश्न
#General Awareness ( सामान्य जानकारी ) :-
इसमें 50 प्रश्न होते है , जिसमे 10th तक के इतिहास , विज्ञान आदि के अलावा कर्रेंट अफेयर्स से भी 2 -3 प्रश्न पूछे जाते है ।
- इतिहास
- विज्ञान ( रसायन जीव विज्ञान और भौतिक )
- भारतीय न्यायिक पद्धति
- खेल और खिलाड़ी
- सौर मंडल
Teaching Learning Environment in School Syllabus ( विद्यालयों में शिक्षा एवं ज्ञान का वातावरण )
विद्यालय में शिक्षा एवं ज्ञान का वातावरण में सिलेबस में आपको शिक्षा से जुड़ी जानकारी उसमें किये जा रहे कार्य और संस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।
- कक्षा में शिक्षक की भूमिका ।
- शिक्षण विधियां ।
- अनुशासनात्मक
- कक्षा की गतिविधि से संबंधित प्रश्न
- सामाजिक व्यवहार
- शिक्षा शास्त्र
- माइक्रो टीचिंग के भारतीय मॉडल
- सीखने के उद्देश्य
- शिक्षक का महत्वपूर्ण कार्य
# संस्कृति सिलेबस ( शिक्षा शास्त्री के लिए ) : –
जो विद्यार्थी शिक्षा शास्त्री से बीएड करना चाहते है । उनके लिये बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में इंग्लिश की जगह संस्कृति विषय से प्रश्न पूछे जाते है । साथ ही उनका अस्नातक संस्कृति विषय से होना जरूरी होता है ।
Download Bihar B.Ed Syllabus Pdf
विषय | डाउनलोड |
हिंदी | Click here |
अग्रेजी | Click here |
रीजनिंग | Click here |
सामान्य ज्ञान | Click here |
संस्कृति | Click here |
बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयाफ़्ज कर रहे है और आपको उसका बुक या पिछले साल का पेपर चाहिए । तो आप हमारे whatsapp Group और Telegram Group से जुड़ जाए । आपकोपिछले साल के पेपर मिल जाएंगे ।
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ?
हा , आप यहा से bihar b.ed Entrance exam के Syllabus का pdf Download कर सकते है ।
Bihar bed Entrance exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ?
बिहार बीएड एंट्रेन्स एग्जाम में मुख्य रूप से पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ।
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में किस विषय से कितने अंको के प्रश्न पूछे जाते है ? ।
कुल 120 अंको की कराई जाती है । जिसमे सबसे अधिक सामान्य जानकरी से प्रश्न पूछे जाते है । विस्तार से जानने के लिये इस लेख को पढ़े ।