Bihar b.Ed entrance exam 2024 Syllabus in hindi [ Download Pdf ]

अगर आप बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले है तो आप bihar b.Ed entrance exam 2024 syllabus in hindi और English में pdf Download कर सकते है ।

बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा हर साल कराई जाती है । जिसके बाद विद्यार्थियों को बीएड कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है । यह प्रवेश परीक्षा सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा ली जाती है ।

Bihar bed entrance exam 2024 Syllabus को EducationCareerZone.com के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है । चूंकि आपको बता दे बिहार बीएड कॉलेजों में चाहे वह सरकारी या प्राइवेट हो , बीएड प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है । इसलिए bihar bed Syllabus को अच्छे से जान और समझ ले ताकि आपका अंक अच्छा हो । आइये कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नजर डाल लेते है ।

Bihar bed entrance exam Syllabus highlights

परीक्षा कराने वाली संस्थाललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी ,दरभंगा
परीक्षा का मोडऑफलाइन
राज्यबिहार
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और इंग्लिश
परीक्षा की अवधि2 घंटे
बिहार बीएड सिलेबस 2023

Bihar b.ed entrance 2024 exam Syllabus in hindi

विषय प्रश्नों की संख्या
इंग्लिश15
हिंदी15
रीजनिंग25
सामान्य जानकारी40
टीचिंग लर्निंग25
bihar bed entrance exam syllabus details in hindi

#General English Comprehension :-

पिछले साल के प्रश्न पत्र में COMPRESSION और रिक्त स्थानों को भरने के लिये 6 प्रश्न के साथ साथ word या sentence का दूसरा word ऑप्शन में से सेलेक्ट करने का 4 प्रश्न पूछे जाते है ।

  • Read the following passage and Answer the question given
  • Idioms and Synonyms (3-4 )
  • Complete the Sentence with Suitable alternatives
  • Choose the word opposite in meaning to the word given
  • Out of four alternatives , select the word or group of words that is most similar in meaning

#General Hindi ( सामान्य हिंदी ) :-

पिछले साल के प्रश्न पत्र में को देखे तो मालूम होता है कि हिंदी भाषा से केवल गद्यांश से प्रश्न होते है । एक गद्यांश दिया जाता है जिसे पढ़ कर उससे जुड़े सवालों का जबाब देना होता है ।

  • दिये गए अवतरण ( पैराग्राफ ) को ध्यानपूर्वक पढ़िये और उससे संबंधित प्रश्नों को दिये गए बहुविकल्पीय 4 प्रश्नों का सही विकल्प
  • विलोम शब्द का चयन करना ।
  • संधि का सही नाम चुने ।
  • एक वचन और बहुवचन से 4 प्रश्न पूछे जाते है ।

#Logical and Analytical Reasoning ( तार्किक एवं विश्लेषणात्मक चिन्तन ) :-

इसमें ब्लड रिलेशन , संख्या पद्धति , लुप्त संख्या आदि से प्रश्न पूछे जाते है । 25 प्रश्नों में प्रश्नों की बहुलता पर ध्यान दे तो आपको पता मालूम होना चाहिए कि कम से कम एक प्रश्न ब्लड रिलेशन रहता है ।

  • न्यू सेविंग चयन करने के लिए शब्द दिए जाएंगे ।
  • घड़ी से संबंधित ।
  • अंग्रेजी वर्णमाला से संबंधित प्रश्न ।
  • संख्या श्रृंखला से प्रश्न ।
  • श्रृंखलाओं में अक्षर पैटर्न और संख्या पैटर्न दोनों में से किसी एक से अंत में रिक्त स्थान की पूर्ति का प्रश्न ।
  • पैराग्राफ के आधार पर प्रश्न

#General Awareness ( सामान्य जानकारी ) :-

इसमें 50 प्रश्न होते है , जिसमे 10th तक के इतिहास , विज्ञान आदि के अलावा कर्रेंट अफेयर्स से भी 2 -3 प्रश्न पूछे जाते है ।

  • इतिहास
  • विज्ञान ( रसायन जीव विज्ञान और भौतिक )
  • भारतीय न्यायिक पद्धति
  • खेल और खिलाड़ी
  • सौर मंडल

Teaching Learning Environment in School Syllabus ( विद्यालयों में शिक्षा एवं ज्ञान का वातावरण )

विद्यालय में शिक्षा एवं ज्ञान का वातावरण में सिलेबस में आपको शिक्षा से जुड़ी जानकारी उसमें किये जा रहे कार्य और संस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।

  • कक्षा में शिक्षक की भूमिका ।
  • शिक्षण विधियां ।
  • अनुशासनात्मक
  • कक्षा की गतिविधि से संबंधित प्रश्न
  • सामाजिक व्यवहार
  • शिक्षा शास्त्र
  • माइक्रो टीचिंग के भारतीय मॉडल
  • सीखने के उद्देश्य
  • शिक्षक का महत्वपूर्ण कार्य

# संस्कृति सिलेबस ( शिक्षा शास्त्री के लिए ) : –

जो विद्यार्थी शिक्षा शास्त्री से बीएड करना चाहते है । उनके लिये बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में इंग्लिश की जगह संस्कृति विषय से प्रश्न पूछे जाते है । साथ ही उनका अस्नातक संस्कृति विषय से होना जरूरी होता है ।

Download Bihar B.Ed Syllabus Pdf

विषयडाउनलोड
हिंदीClick here
अग्रेजीClick here
रीजनिंगClick here
सामान्य ज्ञानClick here
संस्कृतिClick here
Bihar B.ed Syllabus 2024 Download pdf

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयाफ़्ज कर रहे है और आपको उसका बुक या पिछले साल का पेपर चाहिए । तो आप हमारे whatsapp Group और Telegram Group से जुड़ जाए । आपकोपिछले साल के पेपर मिल जाएंगे ।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ?

हा , आप यहा से bihar b.ed Entrance exam के Syllabus का pdf Download कर सकते है ।

Bihar bed Entrance exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ?

बिहार बीएड एंट्रेन्स एग्जाम में मुख्य रूप से पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में किस विषय से कितने अंको के प्रश्न पूछे जाते है ?

कुल 120 अंको की कराई जाती है । जिसमे सबसे अधिक सामान्य जानकरी से प्रश्न पूछे जाते है । विस्तार से जानने के लिये इस लेख को पढ़े ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment